|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कार के ख़रीदारों की नीयत पर शक
चीन का मध्यम वर्ग पिछले कुछ वर्षों में तेज़ी से कारें ख़रीद रहा है. और पिछले कुछ वर्षों में ही सेक्स के प्रति उसके रवैए में बदलाव दिखाई दे रहे हैं. चीन के ही कुछ विश्लेषकों ने पता लगाया कि अब कारों का इस्तेमाल सिर्फ़ यात्रा के लिए ही नहीं बल्कि यौन संबंध क़ायम करने के लिए भी हो रहा है. अब जैसे दक्षिणी चीन के गुआंनदोंग प्रांत के एक अख़बार का यह शीर्षक देख लीजिए, "निजी कारों में देह संबंधों से चिंता बढ़ी." यह दृश्य रात के समय अधिक देखने में आते हैं और पुलिस का कहना है कि वह इस बारे में कुछ नहीं कर सकती.
एक स्थानीय वकील का कहना है कि यह एक अनोखी और दिलचस्प परंपरा है. देखा जाए तो यह एक ऐसा मामला है जहाँ क़ानून के हाथ बँधे हुए हैं. चीन में सार्वजनिक स्थलों में शारीरिक संबंधों पर पाबंदी है. लेकिन जैसा कि उन वकील का कहना है कार तो निजी संपत्ति है और वहाँ कोई भी अपने 'मानवाधिकारों' का इस्तेमाल कर सकता है. पुलिस का कहना है कि वह ऐसे मामलों में इससे ज़्यादा और कुछ नहीं कर सकती कि प्रेमी-युगल से वहाँ से चले जाने को कहे. ये रिपोर्टें ऐसे समय पर आ रही हैं जब गुआंनदोंग में सेक्स की चर्चा आम है. एक स्तंभलेखिका ने देश भर में एक उत्तेजना का माहौल पैदा कर दिया जब उन्होंने बीसियों पुरुषों के साथ अपने संबंधों के विवरण प्रकाशित किए. यह और बात है कि उनकी पुस्तक की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||