BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 06 दिसंबर, 2003 को 07:00 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
आज चुनी जाएगी इस वर्ष की विश्व सुंदरी
विश्व सुंदरियाँ
चीन में 106 देशों की सुंदरियाँ जमा हैं

दुनिया भर की 106 सुंदरियाँ आज चीन में हो रही 'मिस वर्ल्ड' मुक़ाबले में उतर रही हैं.

वर्ष भर की तैयारी और महीनों की धूम के बाद आख़िरकार वो वक़्त आ ही गया जब प्रतियोगिता शुरू हुई.

इसके साथ ही चीन ने अंतरराष्ट्रीय सौंदर्य जगत में प्रवेश भी कर लिया.

एक ऐसे देश में जहाँ महिलाओं के प्रसाधन इस्तेमाल करने पर नाक-भौं चढ़ाई जाती थी, शरीर प्रदर्शन तो दूर की बात, उसी चीन में ये मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता हो रही है.

उसने प्रतियोगिता स्थल हैनन द्वीप को बनाया है.

हॉलीवुड कलाकार जैकी चैन मुक़ाबले के एक जज होंगे.

उम्मीद की जा रही है कि लगभग दो अरब लोग अंतरराष्ट्रीय टेलीविज़न चैनेलों के माध्यम से चीन की ख़ूबसूरती का भी जायज़ा लेंगे और वहाँ आ रही सुंदरियों का भी.

चीन ने सौंदर्य प्रतियोगिताओं पर लगी पाबंदी 54 वर्षों बाद हाल ही में उठा ली है और आयोजन में एक अनुमान के अनुसार लगभग तीन करोड़ डॉलर ख़र्च किए जा रहे हैं.

पिछले वर्ष की सौंदर्य प्रतियोगिता यूँ तो नाईजीरिया में होनी थी मगर एक स्थानीय अख़बार में छपी इस टिप्पणी के बाद कि मोहम्मद साहब भी इस प्रतियोगिता का आनंद उठाते वहाँ ईसाइयों के विरुद्ध हिंसा हो गई और आयोजन स्थल बदलना पड़ा.

पर्यटन को बढ़ावे की उम्मीद

चीन को इस प्रतियोगिता के बाद पर्यटन और विदेशी पूँजी निवेश के मैदानों में अपने पैर और अच्छी तरह जमाने की उम्मीद है.

मिस इंडिया
मिस इंडिया भी इस सौंदर्य प्रतियोगिता में शरीक हो रही हैं

यही नहीं वह इस तरह के क़दम उठा कर विश्व समुदाय में अपने को बेहतर तरीक़े से स्थापित भी करना चाहता है.

चीन की ग्रेट वॉल, जहाँ एक समय विदेशियों की पहुँच तक नहीं हो पाती थी-वहाँ ये सुंदरियाँ फ़र के कोट पहन कर तस्वीरें खिंचवा रही हैं.

बीबीसी संवाददाताओं ने जब आम लोगों से बात की तो पता चला कि पहली बार राष्ट्रीय टेलीविज़न पर प्रसारित होने वाले इस शो को ज़्यादातर लोगों का अनुमोदन हासिल है.

एक प्रशासनिक अधिकारी मिस वाँग का मानना है कि इस प्रतियोगिता की मेज़बानी चीन के लिए एक सुनहरा मौक़ा है.

वह कहती हैं, "इतने सारे देशों से लोग यहाँ आएँगे. चीन इतना बड़ा देश है. लोग हमारे बारे में और भी बहुत कुछ जान पाएँगे".

एक डिज़ायनर मिस गुआन भी इससे सहमत हैं. वह कहती हैं, "सुंदरता एक कला है. उसे हर कोई पसंद करता है".

अधेड़ उम्र के व्यापारी ली कहते हैं, "मैं दुनिया भर के हैट और वस्त्र देखने को उत्सुक हूँ".

चीन में अब आर्थिक विकास और सामाजिक बंधनों में कमी आने के बाद इस बात को लेकर रुझान बढ़ रहा है कि लोग कैसे नज़र आते हैं.

चीन के बड़े ख़रीदारी परिसरों में फ़ैशन शो एक आम बात हो गई है और पश्चिमी डिज़ायनर लेबल भी जगह-जगह देखे जा सकते हैं.

एक ज़माना था जब चीन के लोग पश्चिम की महिलाओं को 'बदसूरत' समझते थे लेकिन अब धारणाएँ बदल रही हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>