|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
'मिस तिब्बत' प्रतियोगिता पर संकट
मिस तिब्बत प्रतियोगिता को शुरु हुए अभी एक साल ही हुए हैं और इस पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. इस बार इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सिर्फ़ एक ही प्रतियोगी आई और आख़िर आयोजकों ने उन्हें ही विजेता घोषित करना पड़ा. दरअसल इस प्रतियोगिता का तिब्बती समाज में विरोध हो रहा है. पिछले साल यह प्रतियोगिता कई कारणों से चर्चा में रही थी, ख़ासकर प्रतियोगियों को स्विम सूट यानी तैराकी के पोशाक पहनाने के कारण. इस बार की विजेता हैं 20 साल की सेरिंग की. इस प्रतियोगिता के आयोजक लोबसांग वांग्याल का कहना है कि सेरिंग की को ही विजेता घोषित कर दिया गया है. पर इतनी कम रुचि क्यों, इस सवाल पर वांग्याल कहते हैं, ''तिब्बती समाज की परंपराओं के चलते लड़कियों पर बड़ा दबाव है कि वे इस प्रतियोगिता में भाग न लें.'' यह प्रतियोगिता भारत के धर्मशाला में आयोजित की जाती है जहाँ से ही तिब्बत की निर्वासित सरकार संचालित की जाती है. साहसी लड़की? वैसे तो इस बार दस आवेदन आए थे लेकिन प्रतियोगिता के लिए एक ही प्रतियोगी सामने आई. हालांकि पिछली बार स्थिति इससे बेहतर थी क्योंकि तब आवेदनों की संख्या 30 थी और प्रतियोगिता वाले दिन चार प्रतियोगी पहुँच गईं थीं. वांग्याल मिस तिब्बत 2003 सेंरिंग की को साहसी लड़की कहते हैं. की का जन्म उत्तरी पूर्वी तिब्बत में हुआ 16 साल की उम्र में वह भारत आईं और इस समय कांगड़ा घाटी में पढ़ती हैं.
उन्हे 9 अक्तूबर को ख़िताब दिया जाएगा और पुरस्कार में एक लाख रुपए दिए जाएँगे. आयोजकों ने अंतिम समय में बहुत प्रयास किया कि प्रतियोगिता में और लड़कियाँ हिस्सा ले लें पर उन्हें सफलता नहीं मिली. आयोजकों और तिब्बती युवाओं का कहना है कि इस प्रतियोगिता से तिब्बत राष्ट्र के आंदोलन को बल मिलेगा. लेकिन बीबीसी के बलदेव चौहान का कहना है कि इस प्रतियोगिता को लेकर बौद्धों में बड़ी नाराज़गी है. उनका कहना है कि सौंदर्य प्रतियोगिता तिब्बती संस्कृति के ख़िलाफ़ है. इस प्रतियोगिता में स्विम सूट दौर का ख़ासा विरोध हो रहा है. इस प्रतियोगिता का विरोध करने वालों में निर्वासित सरकार के प्रधानमंत्री सैमधोंग रिनपोशे भी शामिल हैं हालांकि दलाई लामा इस पर चुप्पी साधे हुए हैं. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||