BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 27 मार्च, 2007 को 14:36 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पैच बढ़ा सकता है सेक्स की चाहत
महिला
महिलाओं के वायग्रा के तौर पर इसका प्रचार नहीं किया जा रहा
समय से पहले मेनोपॉज़ की वजह से अक्सर महिलाओं में सेक्स की इच्छा कम हो जाती है लेकिन अब इंटरिन्सा नाम का ऐसा पैच आ रहा है जो उनकी इस समस्या को दूर करने में मदद करेगा.

इंटरिन्सा को महिलाओं के पेट पर बाँधने के बाद इसमें से काफ़ी कम मात्रा में सेक्स हार्मोन टेस्टोस्टेरॉन शरीर के अंदर जाएगा और सेक्स की इच्छा को जागृत करने का काम करेगा.

महिलाओं में सेक्स की इच्छा को बढ़ाने के लिए यह अपनी तरह का पहला उपचार है लेकिन इसे बनाने वाली कंपनी प्रॉक्टर एंड गैम्बल का कहना है कि इसे महिलाओं का वायग्रा नहीं समझा जाना चाहिए.

सर्जरी की वजह से जिन महिलाओं में समय से पहले ही मेनोपॉज़ यानी रजोनिवृत्ति हो जाती है उनके लिए ब्रिटेन में डॉक्टर की सलाह पर पहली अप्रैल से राष्ट्रीय स्वास्थ्य योजना के तहत यह पैच उपलब्ध होगा.

डॉक्टरों का कहना है कि यह महिलाओं में यौन इच्छा को बढ़ाने का कोई फौरी उपाय नहीं है यह बस उपचार का एक हिस्सा है.

असर

समय से पहले मेनोपॉज़ की समस्या से ग्रस्त महिलाओं की सहायता करने वाले डेज़ी नेटवर्क के डॉक्टर निक पैनेय कहते हैं," इससे महिलाएं काफ़ी परेशान रहने के साथ ही अपने संबंधों को लेकर चिंतित भी रहती हैं.''

उनके अनुसार, '' इंटरिन्सा ऐसी महिलाओं के लिए उम्मीद की किरण है. अध्ययन से यह बात सामने आई है कि यह सेक्स की इच्छा को बढ़ाता है और उन्हें परेशानी से निजात दिलाता है.''

हालांकि प्रॉक्टर एंड गैम्बल का कहना है कि महिलाओं में सेक्स की इच्छा कम होने जैसी जटिल समस्या को केवल एक दवा भर से दूर नहीं किया जा सकता है.

रॉयल कॉलेज के डॉक्टर जिम केनेडी का कहना है कि महिलाओं में सेक्स की इच्छा कम होने की कई वजह हो सकती है जैसे कि मनोवैज्ञानिक कारण और जिस माहौल में रहती हैं उसका प्रभाव.

वे कहते हैं," डॉक्टर इन सारे पहलुओं पर ध्यान दे रहे हैं."

इससे जुड़ी ख़बरें
असली मर्द की पहचान क्या है?
16 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
बीमारी 'बनाओ', दवा बेचो
03 जनवरी, 2003 | पहला पन्ना
पुरुषों में भी 'मेनोपॉज़' ?
29 दिसंबरजनवरी, 2002 | पहला पन्ना
वायग्रा को सस्ता बनाने की तरकीब
15 सितंबर, 2002 | पहला पन्ना
पांडा पर बेअसर वायग्रा
10 सितंबर, 2002 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>