BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 16 सितंबर, 2006 को 16:31 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
असली मर्द की पहचान क्या है?

स्त्री-पुरुष
'असली मर्द की यही पहचान, जो करे पत्नी का सम्मान.' इसी नारे के साथ भारत में पुरुषत्व की परिभाषा बदलने की कोशिश की जा रही है ताकि तेज़ी से फ़ैलते यौन रोगों के बारे में जानकारी का स्तर बढ़ाया जा सके.

इस काम में कई स्वयंसेवी संगठन एक साथ लगे हुए है और इन्हीं प्रयासों के तहत 'यारी-दोस्ती' नामक एक कार्यक्रम की शुरुआत की गई है जिसके तहत 16 से 24 वर्ष के लड़कों के साथ मेलजोल बढ़ाकर उनकी पुरुषवादी मानसिकता बदलने की कोशिश हो रही है.

'यारी-दोस्ती' कार्यक्रम के निदेशक रवि वर्मा कहते हैं, "हमारे समाज में लड़के को शुरु से ही अलग किस्म का ट्रीटमेंट दिया जाता है. उसमें प्रतिस्पर्धा की भावना जगाई जाती है. उसे गुड़िया से खेलने नहीं दिया जाता. कहा जाता है कि मर्द रोता नहीं. हम इस मानसिकता को बदलने की कोशिश कर रहे हैं."

तो फिर मर्दानगी की नई परिभाषा क्या होगी.

यारी-दोस्ती कार्यक्रम के तहत अपने ही शब्दों में 'मवाली' शरीफ़ बने मुंबई के सूर्यकांत कहते हैं, "असली मर्द वो है जो सभी को साथ लेकर चले. औरतों का सम्मान करें. परिवार का सम्मान करे. यौन रोगों के बारे में स्त्री की भी सुने. उनपर अधिकार न जमाए."

ज़रूरत

असल में महिलाओं के स्वास्थ्य और एचआईवी के क्षेत्र में 'पॉपुलेशन काउंसिल', 'कोरो', 'मेसवा' जैसे कई संगठन काम कर रहे थे लेकिन उन्होंने अपने शोध में पाया कि यौन रोगों की जागरुकता के रास्ते में पुरुषों की मानसिकता भी आड़े आती है.

 असली मर्द वो है जो सभी को साथ लेकर चले. औरतों का सम्मान करें. परिवार का सम्मान करे. यौन रोगों के बारे में स्त्री की भी सुने. उनपर अधिकार न जमाए
सूर्यकांत, मुंबई निवासी

इसके बाद उन्होंने शुरुआत की 'यारी-दोस्ती' की. कार्यक्रम के निदेशक रवि वर्मा के अनुसार पुरुषों को लगता है कि वो सबकुछ जानते हैं और उनकी यही प्रवृत्ति समस्या की जड़ थी.

अब मुंबई और उत्तर प्रदेश के गोरखपुर क्षेत्र में 'यारी-दोस्ती' का कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसमें संगठन के अनुसार क़रीब 550 युवक जुड़े हुए हैं.

कार्यक्रम को चलाने में दिक्कतें भी आ रही हैं जिसके बारे में रवि वर्मा कहते हैं कि कई मामलों में युवकों के परिवारजन ही सवाल खड़े करते हैं और कहते हैं कि मर्दों को स्त्रियों की तरह बनाने की कोशिश की जा रही है.

आसान नहीं बदलना

ज़ाहिर है बदलाव आता है तो विरोध होता ही है.

 हमारे समाज में लड़के को शुरु से ही अलग किस्म का ट्रीटमेंट दिया जाता है. उसमें प्रतिस्पर्धा की भावना जगाई जाती है. उसे गुड़िया से खेलने नहीं दिया जाता. कहा जाता है कि मर्द रोता नहीं. हम इस मानसिकता को बदलने की कोशिश कर रहे हैं
रवि वर्मा, निदेशक, यारी-दोस्ती कार्यक्रम

भारत के शहरों में पुरुषों के चरित्र में कहीं-कहीं पर कुछ बदलाव तो हुए हैं. मसलन, अब कामकाजी पति अपनी बीवी की दिक्कतों को समझता है. हाथ बँटाता है. यौन समस्याओं पर खुलकर बात करता है.

शायद यही सबकुछ गांवों में भी किए जाने की कोशिश हो रही है जिसका विरोध हो रहा है क्योंकि बात यौन रोगों तक सीमित नहीं है.

भारत जैसे पितृ सत्ता केंद्रित समाज में पुरुष की पारंपरिक मानसिकता पर सवाल उठाना विरोध को आमंत्रित तो करेगा ही.

हालांकि संगठन को पूरा विश्वास है कि आने वाले दिनो में स्थिति ज़रुर बदलेगी.

इससे जुड़ी ख़बरें
'फ़ेयर ऐंड हैंडसम' बनाने वाली क्रीम
03 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
मर्द भी हैं देह व्यापार के बाज़ार में
15 सितंबर, 2004 | भारत और पड़ोस
'हम पहले भारतीय हैं, औरत मर्द बाद में'
14 सितंबर, 2004 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>