|
जोधा के राज्य में 'जोधा अकबर' नहीं | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ऐसा लगता है बॉलीवुड की फ़िल्में और विवाद का चोली-दामन का साथ है. इस कड़ी में ताज़ा फ़िल्म है- जोधा अकबर, जो इस शुक्रवार को रिलीज़ हुई है. आशुतोष गोवारीकर की ये बहुचर्चित फ़िल्म राजस्थान के कई सिनेमाघरों में रिलीज़ नहीं हो पाई है. कारण ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ का आरोप. राजस्थान के राजपूत संगठन आशुतोष गोवारीकर पर ये आरोप लगा रहे हैं कि फ़िल्म में कई तथ्य ऐतिहासिक नहीं हैं. राजपूत संगठनों के विरोध के कारण ये फ़िल्म जयपुर समेत राजस्थान के कई सिनेमाघरों में रिलीज़ नहीं हो पाई है. जोधा अकबर मुगल सम्राट अकबर और जोधाबाई की प्रेम कहानी पर आधारित है. लेकिन राजपूत संगठनों का दावा है कि जोधाबाई अकबर की नहीं अकबर के बेटे सलीम की पत्नी थीं. इन संगठनों का ये भी कहना है कि जोधाबाई मारवाड़ के राजा उदय सिंह की बेटी थी. आरोप लेकिन फ़िल्म में दिखाया गया है कि जोधाबाई आमेर के राजा भारमल की बेटी थी. राजपूत संगठनों के इन आरोपों पर फ़िल्म निर्देशक आशुतोष गोवारीकर का कहना है कि उन्हें कई इतिहासकारों का समर्थन हासिल हैं. 'करनी सेना' ने तो सिनेमाघर मालिकों को ख़ून से पत्र लिखा है और कहा है कि वे थियेटर में फ़िल्म रिलीज़ ना करें. करनी सेना के प्रमुख लोकेंद्र कालवी ने कहा कि वे फ़िल्म को रोकेंगे नहीं लेकिन अगर कोई बखेड़ा हुआ तो इसकी ज़िम्मेदार वसुंधरा राजे की सरकार होगी. राजस्थान सरकार ने फ़िल्म पर पाबंदी नहीं लगाई है लेकिन क़ानून-व्यवस्था मज़बूत रखने का ऐलान किया है. पिछले दिनों माधुरी दीक्षित की फ़िल्म आजा नचले के एक गाने पर दलित संगठनों ने आपत्ति जताई थी और फ़िल्म का विरोध हुआ था. बाद में निर्माताओं ने गाने से विवादित लाइन हटा ली थी. आमिर ख़ान की फ़िल्म मंगल पांडे पर भी ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ का आरोप लगा था तो नर्मदा आंदोलन को अपना समर्थन देने के कारण गुजरात में उनकी फ़िल्म फ़ना रिलीज़ नहीं होने दी गई थी. | इससे जुड़ी ख़बरें 'उधेड़बुन' बर्लिन समारोह में पुरस्कृत14 फ़रवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस स्पीलबर्ग बीजिंग ओलंपिक से अलग हुए13 फ़रवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस सऊदी अरब में गुलाब पर प्रतिबंध!12 फ़रवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस मान्यता के हुए मुन्नाभाई11 फ़रवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस ग्रैमी की स्टार बनीं एमी वाइनहाउस11 फ़रवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस शाहरूख़ की सेक्स अपील तो..10 फ़रवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस सल्लू मियां और किंग ख़ान साथ-साथ11 फ़रवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस बर्लिन फ़िल्म फ़ेस्टिवल में छाए शाहरुख़09 फ़रवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||