BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 10 फ़रवरी, 2008 को 12:23 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सल्लू मियां और किंग ख़ान साथ-साथ

शाहरुख़-सलमान
करन-अर्जुन इन दोनो की हिट फ़िल्म थी.
सलमान ख़ान और शाहरुख़ ख़ान की जोड़ी एक बार फिर से दर्शकों को अपना कमाल दिखा सकती है. बीच में एक वक्त ऐसा भी आया कि दोनों की दोस्ती में थोड़ी खटास आई थी.

वजह थी सलमान की उस ज़माने की गर्लफ़्रेंड ऐश्वर्या. लेकिन दोनों ने सारे गिले शिकवे दूर कर दिए हैं, अब आलम ये है कि दोनों में खूब पटती है.

दोनों को एक साथ रूपहले पर्दे पर ला रहे हैं सलमान के छोटे भाई सोहेल ख़ान. वो एक स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं जो कि टॉम क्रूज स्टारर ‘जेरी मैग्वायर’ की रिमेक है.

इस फ़िल्म में वो सलमान और शाहरुख को एक साथ लाने की तैयारी कर ली है. मज़े की बात ये है कि उन्हें सुपरस्टार्स की रज़ामंदी भी मिल चुकी है.

चलिए उम्मीद करते हैं कि सलमान-शाहरुख की जोड़ी करन-अर्जुन की तरह एक बार फिर अपना कमाल दिखाएगी.

***********************************************************

ऐश्वर्या ‘डिमांड’ में हैं

बॉलीवुड में ऐसा माना जाता है कि शादी के बाद अभिनेत्रियों को रोल मिलने कम हो जाते हैं. लेकिन ऐश्वर्या राय इस मामले में अपवाद साबित हो रहीं हैं.

एश्वर्या
एश्वर्या के लिए बॉलीवुड में काम की कमी नहीं है.

यहां तो ये हाल है कि शादी के बाद उनकी मांग बढ़ गई है. उनके पास ऑफ़रों की कमी नहीं है. सबसे ताज़ा पेशकश एक एनआरआई निर्देशक पी नलिन ने की है. पता चला है कि नलिन अपनी फ़िल्म ‘गौतम बुद्ध’ में ऐश्वर्या को यशोधरा और सिद्धार्थ यानी गौतम बुद्ध के रोल में अभिषेक बच्चन को लेना चाहते हैं.

नलिन ने इस बारे में ऐश्वर्या से तो बात कर ली है लेकिन अभिषेक से मिलने का इंतज़ार कर रहे हैं.

***********************************************************

मनोरंजन की अगली किश्त

पार्टनर की दूसरी कड़ी जल्द ही दर्शकों के सामने होगी.

पिछले साल की दो फ़िल्मों पार्टनर और वेलकम ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. इसके बाद अब निर्देशक डेविड धवन फ़िल्म पार्टनर की दूसरी श्रृंखला बनाने के बारे में सोच रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर फ़िल्म निर्देशक अनीस बज़्मी भी फ़िल्म वेलकम के पार्ट-2 की पटकथा लिखने में व्यस्त हैं.

बज़्मी इस फ़िल्म में पुरानी टीम को ही दोबारा लेना चाहते हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि फ़िल्म के अभिनेता नाना पाटेकर और अनिल कपूर उनकी आगामी फ़िल्म में भूमिका निभा सकते हैं.

यही नहीं अनिल भी मानते हैं कि बीते साल रिलीज़ हुई वेलकम फ़िल्म से हिंदी सिनेमा में उनकी एक नई पहचान बनी थी.

बात तो मज़ेदार है लेकिन डेविड और अनीस के लिए चुनौती भी उतनी ही बड़ी है.

***********************************************************

शाहिद का आमिर राग

शाहिद कपूर
अमिर के अभिनय के कायल हैं शाहिद

शाहिद कपूर आमिर की ‘तारे ज़मीं पर’ इतनी पसंद आई कि उन्होंने अपनी नई फ़िल्म ‘पाठशाला’ अपने पसंदीदा अभिनेता आमिर ख़ान को समर्पित कर दी.

इस फ़िल्म में शाहिद कपूर ऐसा किरदार निभा रहे हैं जो संकट से घिरे छात्रों की मदद करता है. शाहिद की इस फ़िल्म और आमिर की तारे ज़मीं पर की कहानियों में भी समानताएं हैं.

इनमें चीनी कम, फ़ना और नन्हे जैसलमेर के बाल कलाकार भी शामिल हैं.

शाहिद कपूर आमिर ख़ान के ज़बरदस्त प्रशंसक रहे हैं और वह इस फ़िल्म के ज़रिए आमिर की प्रतिभा के प्रति सम्मान व्यक्त करना चाहते हैं.

***********************************************************

मल्लिका के नखरे

मल्लिका
अक्सर सुर्ख़ियों में रहतीं हैं मल्लिका

फ़िल्म 'अगली और पगली' की शूटिंग के लिए रणवीर शौरी के सेट पर देर से पहुंचने से बॉलीवुड की चर्चित अभिनेत्री मल्लिका शेरावत ख़फ़ा हो गई और सेट से वापस लौट गई.

रणवीर ने इस घटना से इनकार नहीं किया लेकिन कहा कि वो बुखार से पीड़ित थे इसी लिए शूटिंग पर तीन घंटे लेट पहुंचे. इससे मल्लिका नाराज़ हो गई और सेट से वापस लौट गई.

नतीजा पहले तो उन्हें पूरी यूनिट की खरी-खोटी सुनने को मिली. बाद में प्रीतीश नंदी ने बीच बचाव करते हुए रणवीर का हौसला बढ़ाया और मल्लिका से बात करने की सलाह दी.

भई रणवीर,अब तो आपको मालूम पड़ गया होगा कि मल्लिका से पंगा लेना कितना महंगा पड़ सकता है.

***********************************************************

अनुपम खेर की नई पाठशाला

अनुपम खेर
अनुपम खेर का एक स्कूल भारत में भी है

बॉलीवुड के मशहूर कलाकार अनुपम खेर जल्द ही सिडनी में अपने एक्टिंग स्कूल 'एक्टर प्रीपेयर्स' की शाखा खोलेंगे. अक्तूबर तक सिडनी में इस स्कूल की नई शाखा शुरु हो जाएगी.

अनुपम खेर मानते हैं कि सिडनी में जितनी तेज़ी से मनोरंजन उद्योग फलफूल रहा है उससे आने वाले समय में वहां उम्दा कलाकारों की मांग भी बढ़ने लगेगी.

अगर बात अभिनय की करे तो, वो मानते हैं कि कई अंतरराष्ट्रीय फ़िल्मों के बैनर तले काम करने से उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला है. इस अनुभव से वह मौजूदा सिनेमा की ज़रूरतों को समझने में भी सक्षम हो गए हैं.

अनुपम खेर इन दिनों कई ऑस्ट्रेलियाई फ़िल्म संगठनों और फ़िल्मी हस्तियों के साथ जुड़ कर दोनों देशों के फ़िल्म उद्योग को एक-दूसरे के साथ जोड़ने का काम कर रहे हैं. अनुपम जी की ये कोशिश सचमुच लाजवाब है.

***********************************************************

अभिषेक ने किया इनकार

अमिताभ का युवा किरदार नहीं करना चाहते अभिषेक

अभिषेक बच्चन ने अपने पिता अमिताभ के युवा किरदार को निभाने से इनकार कर दिया. दरअसल निर्देशक सुजीत सरकार इन दिनों वैवाहिक संबंधों को लेकर एक फ़िल्म के निर्माण में जुटे हुए हैं.

इस फ़िल्म में प्रमुख किरदार अमिताभ बच्चन और अभिनेत्री सारिका निभा रही है. सरकार को दो ऐसे कलाकार चाहिए जो अमिताभ और सारिका के युवा रूप को पर्दे पर निभा सकें.

ये किरदार ठीक उसी तरह के होंगे जैसे कि श्याम बेनेगल की फ़िल्म सरदारी बेगम में स्मृति मिश्रा ने किरन खेर के युवा किरदार को पर्दे पर जीवंत किया था.

इन किरदारों के लिए बॉलीवुड में चर्चा का बाज़ार गर्म नजर आ रहा है. अभिषेक बच्चन के बेटे अभिषेक और सारिका की बेटी श्रुति का नाम भी इस किरदार के लिए सामने आया था लेकिन बाद में अभिषेक ने इनकार कर दिया.

इससे जुड़ी ख़बरें
बर्लिन फ़िल्म फ़ेस्टिवल में छाए शाहरुख़
09 फ़रवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सैफ़ का इनकार, करीना से अभी शादी नहीं
08 फ़रवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
नन्हा दर्शील देगा किंग खान को टक्कर
06 फ़रवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
शाहरुख का नया 'केबीसी'
03 फ़रवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
एक 'कम्पलीट' रोल में दिखेंगी मलाइका
29 जनवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
भारतीय फ़िल्मों से पाबंदी हटेगी!
24 जनवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>