BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 08 फ़रवरी, 2008 को 13:01 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सैफ़ का इनकार, करीना से अभी शादी नहीं
करीना कपूर और सैफ़ अली ख़ान
सैफ़ ने स्वीकार किया था कि वे दोनों साथ-साथ हैं
बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता सैफ़ अली ख़ान ने इस बात से इनकार किया है कि उन्होंने करीना कपूर से शादी कर ली है.

मुंबई के एक अख़बार मुंबई मिरर ने दावा किया है कि बुधवार को सैफ़ अली ख़ान ने करीना से शादी कर ली.

लेकिन एक टीवी चैनल के साथ बातचीत में सैफ़ अली ख़ान ने इन ख़बरों को ग़लत बताया और कहा कि वे ख़ुद इस ख़बर से चकित हैं और उनके लिए भी ये एक ख़बर है.

पिछले कुछ महीनों से सैफ़ अली ख़ान और करीना कपूर का रोमांस ख़ूब सुर्ख़ियाँ बटोर रहा है. सैफ़ ने सार्वजनिक रूप से यह स्वीकार भी कर लिया था कि वे आजकल करीना के साथ हैं.

उसके बाद दोनों को अक्सर साथ-साथ देखा जाता है. लेकिन सैफ़ अली ख़ान ने मुंबई मिरर की उन ख़बरों को बेबुनियाद बताया है कि जिसमें कहा गया है कि बुधवार को सैफ़ के बांद्रा स्थित घर में दोनों ने शादी कर ली.

गंभीर

सैफ़ ने एक बार फिर स्पष्ट किया कि वे करीना कपूर को लेकर काफ़ी गंभीर हैं और वे दोनों साथ-साथ काफ़ी ख़ुश हैं. सैफ़ ने कहा कि अगर शादी जैसी कुछ भी बात हुई तो वे सार्वजनिक रूप से इसकी घोषणा करेंगे.

 शादी के बारे में मीडिया रिपोर्ट ग़लत है. मैं ख़ुद भी इस ख़बर से आश्चर्यचकित हूँ. हमने शादी नहीं की है और न ही हमारी सगाई ही हुई है
सैफ़ अली ख़ान

उन्होंने कहा, "शादी के बारे में मीडिया रिपोर्ट ग़लत है. मैं ख़ुद भी इस ख़बर से आश्चर्यचकित हूँ. हमने शादी नहीं की है और न ही हमारी सगाई ही हुई है."

सैफ़ के साथ-साथ उनकी माँ शर्मिला टैगोर ने भी शादी की ख़बरों से इनकार किया है. शाहिद कपूर से रिश्ते टूटने के बाद करीना कपूर और सैफ़ अली ख़ान के बीच रोमांस शुरू हुआ था.

सैफ़ और करीना ने यशराज फ़िल्म्स की टशन में साथ काम किया है. माना जाता है कि इसी फ़िल्म की शूटिंग के दौरान दोनों क़रीब आए.

शाहिद कपूर और करीना कपूर के बीच पिछले चार साल से अफ़ेयर चल रहा था और दोनों ने ख़ुलेआम इसे स्वीकार भी किया था. दूसरी ओर छोटे नवाब यानी सैफ़ अली ख़ान ने पहले अमृता सिंह से शादी की थी लेकिन अब उनमें तलाक़ हो गया है.

बाद में सैफ़ अली ख़ान का इटली की एक लड़की रोज़ा के साथ भी अफ़ेयर चला लेकिन बाद में वो भी टूट गया.

इससे जुड़ी ख़बरें
नन्हा दर्शील देगा किंग खान को टक्कर
06 फ़रवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
अदालत ने ब्रिटनी पर रिपोर्ट मांगी
05 फ़रवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
गांधी पर केंद्रित है पुस्तक मेला
04 फ़रवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
कैसा है इंतिज़ार हुसैन का भारत
03 फ़रवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
शाहरुख का नया 'केबीसी'
03 फ़रवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
ब्रिटनी की संपत्ति उनके पिता के हवाले
02 फ़रवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'जोधा अकबर की पत्नी थी ही नहीं'
02 फ़रवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
ब्रिटनी फिर अस्पताल में
01 फ़रवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>