BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 03 फ़रवरी, 2008 को 20:55 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
शाहरुख का नया 'केबीसी'

सबसे पहले बात किंग खान की. किंग खान यानी शाहरुख खान एक बार फिर 'कौन बनेगा करोड़पति' में अपना जलवा दिखाने को तैयार हैं.

शाहरुख़ ख़ान
शाहरुख खान जल्द ही बिग बी की तरह केबीसी द्वितीय में नज़र आएंगे

भले ही इस शो से पिछली बार शाहरुख ज्यादा टीआरपी नहीं बटोर पाए थे पर इस बार निर्माताओं को उनसे काफी उम्मीद है.

बॉलीवुड के इस बादशाह के सितारों की बुलंदी को देखते हुए केबीसी के निर्माताओं ने शाहरुख़ के साथ 'केबीसी-द्वितीय' में किस्मत आज़माने का फ़ैसला किया है.

छोटे पर्दे से शाहरुख की मोहब्ब्त लाज़िमी है क्योंकि, करियर की शुरुआत ही शाहरुख ने छोटे पर्दे से की थी.

शाहरुख़ के साथ 'केबीसी-प्रथम' उतने दर्शक नहीं खींच पाया था लिहाजा शो को बंद कर दिया गया था.

************************************

खिलाड़ियों के खिलाड़ी

अपने 'खिलाड़ी कुमार' के अंदाज एकदम निराले हैं.

अक्षय कुमार ने अब पारंपरिक खेल कुश्ती को जिंदा रखने के लिए कुछ पहलवानों का खर्च उठाने का फ़ैसला किया है.

अक्षय कुमार
कुश्ती को बढ़ावा देने के लिए अक्षय कुमार ने पांच पहलवानों का ज़िम्मा उठाया

हाल ही में महाराष्ट्र कुश्ती एसोसिएशन (एमडब्ल्यूए) ने एक दंगल का आयोजन किया था. अक्षय कुमार भी यहां पहुंचे थे और कुश्ती के दांव-पेंच देखने के बाद उन्होंने इस बात का ऐलान कर दिया.

अक्षय ने इस आयोजन में शामिल हुए पांच पेशेवर पहलवानों की पूरी ज़िम्मेदारी ली है.

उन्होंने कहा कि वो सुनिश्चित करना चाहेंगे कि उन पहलवानों को अपने करियर संवारने के रास्ते में कोई आर्थिक दिक्कत न आए.

अक्षय कुमार खुद भी अच्छा-खासा मार्शल आर्ट जानते हैं और खेलों से उनकी मोहब्बत किसी से छिपी भी नहीं है.

******************************

'एनिमेशन हीरो' अजय देवगन

लगता है अजय देवगन ने भारत में एनिमेशन फिल्म में काम करने का ज़िम्मा अपने सिर ले लिया है. जल्द ही वो एक और एनिमेशन फिल्म में नज़र आएंगे.

ये फिल्म भारत की पहली थ्री डी और लाइव एक्शन एनिमेशन फिल्म होगी.

अजय देवगन
अजय देवगन एनिमेशन फिल्म में नज़र आएंगे

खास बात ये है कि इस फिल्म में उनकी हीरोइन होंगी उनकी ही पत्नी काजोल.

इस फिल्म का नाम है 'टूनपुर का सुपरहीरो'.

इस फिल्म में अजय देवगन और काजोल 50 कार्टून कैरेक्टर्स के साथ झूमते-नाचते नज़र आएंगे.

ये फिल्म हॉलीवुड की 'स्पेस जैम' और 'हू फ्रेम्ड रोजर रैबिट' से प्रेरित है.

फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं किरीट खुराना जो पहले कई विज्ञापन और एनिमेशन फिल्म बना चुके हैं.

किरीट के अनुसार 'टूनपुर का सुपरहीरो' अचानक कार्टूनों की दुनिया में पहुँच जाता है और वो सचमुच हीरो साबित होता है.

वैसे अजय जी, इससे पहले भी आपने राजू चाचा में भी काफी एनिमेशन इस्तेमाल किया था और उसका हश्र तो आप देख ही चुके हैं बाकी, हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं.

****************************************

मधुर भंडारकर बनेंगे 'हीरो'

भई, मायानगरी में देखादेखी काम करने का अजीबोगरीब चलन है.

जाने-माने निर्देशक मधुर भंडारकर भी इससे बच नहीं पाए हैं.

मधुर भंडारकर
सुभाष घई की तरह अपनी फिल्म के पर्दे पर दिखेंगे मधुर भंडारकर

क्योंकि, मधुर ने अब कैमरे के पीछे काम करने के साथ-साथ कैमरे के सामने भी काम करने का मूड बना लिया है.

जी हां, मधुर अब अपनी ही फिल्म ‘फ़ैशन’ में बतौर हीरो नज़र आएंगे.

हालांकि, मधुर इस फिल्म वो एक छोटे से रोल में दिखेंगे. वैसे, लगता है मधुर भी अब सुभाष घई बनने की राह पर चल चुके हैं.

**********************************

रब ने बना दी जोड़ी

अब बात आदित्य चोपड़ा की. आदित्य चोपड़ा एक बार फिर फिल्म का निर्देशन करने की तैयारी में हैं.

यशराज बैनर्स की इस फिल्म का नाम होगा 'रब ने बना दी जोड़ी'. ये तीसरी फिल्म होगी जिसका निर्देशन आदित्य करेंगे.

इससे पहले वो 'दिल वाले दुल्हनियां ले जाएंगे' और 'मोहब्बतें' निर्देशित कर चुके हैं.

शाहरुख और काजोल
दिल वाले दुल्हनियां ले जाएंगे के बाद आदित्य नई फिल्म की तैयारी में

सुनने में आ रहा है कि उनकी इस फिल्म के हीरो होंगे ह्रितिक रोशन.

जबकि, अभिनेत्री की तलाश के लिए आदित्य ने देश भर में टैलेंट हंट चलाने की तैयारी भी कर दी है.

पिछला साल यशराज फिल्म्स के लिए मिलाजुला ही रहा. अब देखना ये है कि आदित्य चोपड़ा अपनी इस नई फिल्म में सफ़लता की कहानी दोहरा पाते हैं या नहीं.

इससे जुड़ी ख़बरें
मधुर भंडारकर पर बलात्कार का आरोप
22 जुलाई, 2004 | मनोरंजन एक्सप्रेस
भंडारकर-प्रीति के मामले में नया मोड़
22 सितंबर, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस
फ़ना को लेकर रोमांचित हैं काजोल
11 नवंबर, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस
शाहरूख़ ने शुरू किया करोड़पति बनाना
22 जनवरी, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
नज़रें शाहरुख़ के नए अवतार पर
25 जनवरी, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>