|
मधुर भंडारकर पर बलात्कार का आरोप | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ़िल्म नगरी मुंबई में विवादों की कड़ी में एक नया मामला सामने आया है और इस बार इसके केंद्र में हैं फ़िल्म निर्देशक मधुर भंडारकर. मुंबई पुलिस ने मधुर भंडारकर के ख़िलाफ़ बलात्कार और हत्या की धमकी देने का मामला दर्ज किया है. उनपर ये आरोप एक अभिनेत्री ने लगाया है जिन्होंने बहुत कम समय के लिए फ़िल्मों में काम किया. मुंबई पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी बिपिन कुमार ने बीबीसी को बताया है कि ये आरोप बहुत गंभीर हैं और इनकी जाँच की जा रही है. उन्होंने बताया कि मधुर भंडारकर के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया गया है और उनसे पूछताछ की तैयारी की जा रही है. मधुर भंडारकर की ओर से अभी इस संबंध में कोई बयान नहीं आया है. फ़िल्मी सफ़र मधुर भंडारकर ने अपने फ़िल्मी जीवन की शुरूआत 1999 में त्रिशक्ति फ़िल्म से की. मगर उन्हें शोहरत मिली 2001 में उनकी फ़िल्म चाँदनी बार से. फ़िल्म अभिनेत्री तब्बू की शीर्ष भूमिका वाली ये फ़िल्म मुंबई के बीयर बारों में काम करनेवाली लड़कियों के जीवन पर आधारित थी. इस फ़िल्म के लिए तब्बू को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री और अतुल कुलकर्णी को सर्वेश्रेष्ठ सह-अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया था. इसके बाद मधुर ने रवीना टंडन की फ़िल्म सत्ता का भी निर्देशन किया. इस वर्ष उनकी फ़िल्म आन रिलीज़ हुई थी मगर टिकट खिड़की पर फ़िल्म चल नहीं सकी. फ़िलहाल वे पेज 3 नाम से फ़िल्म बना रहे हैं जिसमें मुख्य अभिनेत्री हैं राष्ट्रीय पुरस्कार पानेवाली कलाकार कोंकणा सेन शर्मा. ये फ़िल्म मुंबई की चकाचौंध वाली दुनिया की हस्तियों के जीवन पर आधारित है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||