BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 22 सितंबर, 2005 को 10:32 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भंडारकर-प्रीति के मामले में नया मोड़
मधुर भंडारकर
मधुर भंडारकर और प्रीति जैन दोनों पर आरोपों के घेरे में हैं
फ़िल्म निर्माता मधुर भंडारकर और अभिनेत्री प्रीति जैन के मामले में एक नया मोड़ आ गया है.

पुलिस का कहना है कि जाँच और पूछताछ के दौरान प्रीति जैन ने स्वीकार कर लिया है कि उसने मधुर भंडारकर की हत्या के लिए एक भाड़े के हत्यारे को पैसे दिए थे.

वहीं दूसरी ओर यह भी पता चला है कि मधुर भंडारकर ने भी प्रीति जैन को फँसाने के लिए पैसे दिए थे.

उल्लेखनीय है कि एक साल पहले प्रीति जैन ने मधुर भंडारकर पर बलात्कार और हत्या की धमकी देने का आरोप लगाया था. हालांकि पुलिस को जाँच के दौरान कोई सुबूत नहीं मिले थे.

लेकिन कुछ दिनों पहले पुलिस ने मधुर भंडारकर की हत्या की साज़िश रचने के आरोप में प्रीति जैन और नरेश परदेशी सहित तीन अन्य लोगों को गिरफ़्तार कर लिया था.

सुरक्षा

इस बीच पुलिस ने मधुर भंडारकर का अनुरोध स्वीकार करते हुए उन्हें सुरक्षा मुहैया करवाने का फ़ैसला किया है.

हत्या की साज़िश का पता चलने के बाद उन्होंने सुरक्षा की माँग की थी.

पुलिस के अनुसार पूछतात के दौरान प्रीति जैन ने स्वीकार कर लिया है कि उन्होंने विधायक और अंडरवर्ल्ड नेता अरुण गवली के एक सहायक नरेश परदेशी को हत्या की सुपारी दी थी.

पुलिस के अनुसार वैज्ञानिक पूछताछ के दौरान इस साजिश का पता चला.

पुलिस ने जानकारी दी है कि एक देसी पिस्तौल और तीन गोलियाँ बरामद की गई हैं.

जाँच के दौरान पता चला है कि मधुर भंडारकर ने भी अरुण गवली को 50 हज़ार रुपए दिए थे ताकि प्रीति जैन को फँसाया जा सके.

पुलिस का कहना है कि अभी किसी नतीजे पर पहुँचना ठीक नहीं होगा क्योंकि वैज्ञानिक जाँच और पूछताछ की पूरी रिपोर्ट अभी नहीं आई है.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>