|
मधुर भंडारकर को अस्थायी ज़मानत मिली | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मुंबई में एक अदालत ने फ़िल्म निर्देशक मधुर भंडारकर को अस्थायी ज़मानत दे दी है. मुंबई पुलिस ने मधुर भंडारकर के विरूद्ध बलात्कार और हत्या की धमकी देने का मामला दर्ज किया है. उनपर ये आरोप एक अभिनेत्री ने लगाया है जिन्होंने बहुत कम समय के लिए फ़िल्मों में काम किया. मधुर भंडारकर के वकील ने बीबीसी को बताया कि ये आरोप झूठे हैं और ये पैसा वसूलने के लिए लगाए गए हैं. वकील ने बताया कि इस अभिनेत्री ने पिछले सप्ताह उनके मुवक्किल के पास नोटिस भेजकर अपनी अगली फ़िल्म में मुख्य भूमिका देने को कहा. वकील के अनुसार अभिनेत्री ने धमकी दी की माँग पूरी नहीं होने पर वह अदालत में जाएगी. उन्होंने बताया कि इस नोटिस में कहीं भी बलात्कार का ज़िक्र नहीं था. इस मामले की जाँच कर रही मुंबई पुलिस ने अदालत से ये कहते हुए और समय माँगा है कि उन्हें और जानकारी एकत्र करने की ज़रूरत है. अब अदालत में इस मामले की सुनवाई मंगलवार को होगी. मधुर भंडारकर ने अपने फ़िल्मी जीवन की शुरूआत 1999 में त्रिशक्ति फ़िल्म से की. मगर उन्हें शोहरत मिली 2001 में उनकी फ़िल्म चाँदनी बार से जिसे कई पुरस्कार मिले. फ़िलहाल वे पेज 3 नाम से फ़िल्म बना रहे हैं जो मुंबई की चकाचौंध वाली दुनिया की हस्तियों के जीवन पर आधारित है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||