BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भंडारकर मामले में गिरफ़्तारी

मधुर भंडाकर निर्देशित फ़िल्म - पेज-3
पेज-3 काफ़ी सफल रही है
भारत की व्यासायिक राजधानी और फ़िल्म नगरी मुंबई में पुलिस ने फ़िल्म निर्देशक मधुर भंडारकर की हत्या की साज़िश रचने के आरोप में एक मॉडल को गिरफ़्तार किया है.

इससे पहले प्रीति जैन नामक इस मॉडल ने मधुर भंडारकर पर बलात्कार का आरोप लगाया था लेकिन पुलिस को इसके कोई सबूत नहीं मिले थे.

पुलिस ने अब एक व्यक्ति को गिरफ़्तार किया है जिसके बारे में उसका दावा है कि उसे मॉडल ने मधुर भंडारकर की हत्या करने के लिए सुपारी दी थी.

पुलिस ने प्रीति जैन और उस व्यक्ति को गिरफ़्तार करने से पहले उनसे पाँच घंटे तक पूछताछ की और फिर उन पर फ़िल्म निर्देशक मधुर भंडाकर की हत्या की साज़िश रचने का आरोप लगाया.

पुलिस का कहना है कि उस व्यक्ति को मधुर भंडारकर की हत्या के लिए 75 हज़ार रुपए की सुपारी दी गई थी.

इस कथित साज़िश के बारे में सबसे पहले सामाजिक कार्यकर्ता महेंद्र भावे ने पुलिस को बताया. महेंद्र भावे उस व्यक्ति को जानते हैं जिसे सुपारी दी गई.

संभावना है कि पुलिस गिरफ़्तार किए गए दोनों लोगों को रविवार को अदालत में पेश करेगी.

मधुर भंडारकर के दोस्तों का कहना है कि वह यह ख़बर सुनकर भौंचक्के रह गए और भंडारकर ने यह भी कहा कि उन्हें अपने ख़िलाफ़ इस तरह की किसी साज़िश की कोई जानकारी नहीं थी.

शनिवार के प्रकरण पर टिप्पणी के लिए ख़ुद मधुर भंडारकर उपलब्ध नहीं थे.

प्रीति जैन पिछले साल उस समय ख़बरों में आई थीं जब उन्होंने मधुर भंडारकर पर बलात्कार का आरोप लगाया था लेकिन भंडारकर ने उस आरोप का खंडन किया था.

पुलिस को भी उन आरोपों की सच्चाई साबित करने के कोई सबूत नहीं मिले थे. प्रीति जैन और मधुर भंडारकर एक दूसरे को कई वर्षों से जानते हैं.

प्रीति जैन ने कहा था कि मधुर भंडारकर ने उन्हें अपनी फ़िल्म 'पेज-3' में एक भूमिका देने का वादा किया था लेकिन मधुर का कहना है कि उन्होंने ऐसा कोई वादा नहीं किया था.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>