|
अदालत ने ब्रिटनी पर रिपोर्ट मांगी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका की एक अदालत ने चर्चित गायिका ब्रिटनी स्पीयर्स की मानसिक स्थिति की जाँच रिपोर्ट तलब की है. ऐसा इसलिए किया गया है ताकि अदालत तय कर सके कि फिलहाल अस्पताल में इलाज करा रही ब्रिटनी को कबतक उसकी संपत्ति की ज़िम्मेदारी वापस न सौंपी जाए. पिछले दिनों अदालत के आदेश पर विवादों से घिरी रहने वाली गायिका ब्रिटनी स्पीयर्स की संपत्ति की देखभाल की ज़िम्मेदारी उनके पिता को सौंपी गई है. पॉप स्टार ब्रिटनी को शराब, नशीले पदार्थों का सेवन और निजी समस्याओं की शिकायत के बाद गुरुवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अदालत ने ब्रिटनी के पिता को उनका 'संरक्षक' नियुक्त किया था और ब्रिटनी की देखभाल की जिम्मेदारी भी उन्हें सौंप दी. जो व्यक्ति खुद की देखभाल करने में असमर्थ होता है, अदालत उनके लिए संरक्षक नियुक्त करती है. पर उनकी और उनकी संपत्ति की ज़िम्मेदारी कबतक उनके पिता के सुपुर्द रहे, इसके लिए अदालत ने ब्रिटनी की मनोवैज्ञानिक रिपोर्ट मांगी है. रिपोर्ट की ज़रूरत दरअसल, रिपोर्ट के आधार पर ही अदालत यह तय करेगी कि ब्रिटनी अपने हक़ के फ़ैसले ले पाने की स्थिति में हैं या नहीं. इसके बाद ही अदालत उनकी संपत्ति की ज़िम्मेदारी वापस उन्हें सौंपेगी. अदालत को इस मामले में 14 फरवरी को सुनवाई करनी है और अदालत ने कहा है कि तब तक उसे इस बारे में रिपोर्ट दे दी जानी चाहिए. स्पीयर्स का फिलहाल यूएलसीए मेडिकल सेंटर में इलाज चल रहा है. एक महीने से भी कम समय में उन्हें दूसरी बार अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उल्लेखनीय है कि पिछले साल अक्तूबर में अदालत ने ब्रिटनी से कहा था कि वह अपने दो छोटे बच्चों को अपने पूर्व पति को सौंप दे. अदालत ने कहा था कि अगले आदेश तक दो साल के शॉन प्रेस्टन और एक वर्षीय जेडीन जेम्स को केविन फ़ेडरलाइन के हवाले कर दिया जाए. | इससे जुड़ी ख़बरें ब्रिटनी की संपत्ति उनके पिता के हवाले02 फ़रवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस ब्रिटनी फिर अस्पताल में01 फ़रवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस ब्रिटनी के कुछ 'दिमाग़ी मुद्दे'29 जनवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस ब्रिटनी के बच्चों से मिलने पर रोक05 जनवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस ब्रिटनी के घर में पुलिस04 जनवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'हैरी का विनोदपूर्ण व्यवहार दिखाना अच्छा रहेगा'16 नवंबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस ब्रिटनी के बाल ग़ायब18 फ़रवरी, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||