|
ब्रिटनी के कुछ 'दिमाग़ी मुद्दे' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
किसी न किसी वजह से हमेशा ही सुर्ख़ियों में रहने वाली पॉप गायिका ब्रिटनी स्पीयर्स ने अब अपने कुछ 'मानसिक मुद्दों' पर एक मनोचिकित्सक से सलाह मश्विरा किया है. यह ख़बर अमरीका में एक टेलीविज़न शो चलाने वाली बारबरा वॉल्टर्स ने सार्वजनिक की है. बारबरा वॉल्टर्स ने कहा है कि 26 वर्षीय ब्रिटनी स्पीयर्स के मैनेजर सैम लुत्फ़ी ने ख़ुद उनसे संपर्क करके यह जानकारी दी है. बारबरा ने अपने टेलीविज़न शो में बताया कि सैम लुत्फ़ी के अनुसार पॉप स्टार ब्रिटनी स्पीयर्स "कुछ ऐसी मानसिक बीमारी से जूझ रही हैं जिनका इलाज संभव" है. जनवरी 2008 के आरंभ में ब्रिटनी स्पीयर्स ने जब अपने दो बच्चों को अपने पूर्व पति को पूर्व निर्धारित समय पर सौपने से इनकार कर दिया था तो उसके बाद से ब्रिटनी से बच्चों को ले लिया गया था. सैम लुत्फ़ी तभी से ब्रिटनी की लगातार देखभाल कर रहे हैं और उनके कामकाज संभाल रहे हैं. वॉल्टर्स ने कहा, "लुत्फ़ी ने हमसे संपर्क किया है." बारबरा वॉल्टर्स के अनुसार, "लुत्फ़ी ने कहा कि ब्रिटनी ने एक मनोचिकित्सक से मुलाक़ात की है और मेरा ख़याल है कि वह किसी तरह का इलाज शुरू कर रही हैं." बारबरा ने कहा, "हाल के समय में उनके मूड में काफ़ी उतार-चढ़ाव आया है, वो ठीक से नींद भी नहीं ले पा रही हैं और वह अपनी माँ के भी संपर्क में रही हैं. उनकी माँ ने ब्रिटनी के हर क़दम को हर संभव समर्थन और सहायता दी है." ब्रिटनी स्पीयर्स ने अपने पूर्व पति केविन फ़ेडरलीन से नवंबर 2006 में तलाक़ माँगा था. | इससे जुड़ी ख़बरें बच्चों के लिए ब्रिटनी फिर अदालत में23 जनवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस ब्रिटनी के बच्चों से मिलने पर रोक05 जनवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस ब्रिटनी के घर में पुलिस04 जनवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस ब्रिटनी मिल सकेंगी अपने बच्चों से31 अक्तूबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस बच्चे अब नहीं रहेंगे ब्रिटनी के साथ02 अक्तूबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस ब्रिटनी के बाल ग़ायब18 फ़रवरी, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||