|
बच्चे अब नहीं रहेंगे ब्रिटनी के साथ | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
विवादों से घिरी रहने वाली गायिका ब्रिटनी स्पीयर्स से अदालत ने कहा है कि वह अपने दो छोटे बच्चों को अपने पूर्व पति को सौंप दे. लॉस एंजेलिस की एक अदालत में जज ने कहा है कि अगले आदेश तक दो साल के शॉन प्रेस्टन और एक वर्षीय जेडीन जेम्स को केविन फ़ेडरलाइन के हवाले कर दिया जाए. अदालत के इस फ़ैसले पर ब्रिटनी स्पीयर्स और उनके पूर्व पति केविन फ़ेडरलाइन की टिप्पणी नहीं मिल सकी है. हाल ही में ब्रिटनी स्पीयर्स एक मोटर एक्सीडेंट के मामले में विवादों में आ गई थीं. उन्होंने एक खड़ी गाड़ी को ठोकर मार दी थी और वहाँ से चली गई थीं. उनके पास वाहन चलाने का लाइसेंस भी नहीं था. इसके बाद उनका जनसंपर्क संभाल रही कंपनी ने उनसे हाथ झटक लिए थे. अदालत का फ़ैसला उस हादसे के दस दिनों बाद आया है. इससे पहले एमटीवी म्यूज़िक अवार्ड्स के कार्यक्रम में ब्रिटनी स्पीयर्स बहुत दिनों बाद फिर से दिखाई दी थीं लेकिन उसमें भी विवाद खड़ा हो गया था. बच्चों का विवाद बच्चों को अपने पास रखने के लिए ब्रिटनी स्पीयर्स और उनके पूर्व पति केविन फ़ेडरलाइन के बीच विवाद चल रहा था और मामला अदालत तक जा पहुँचा था.
पिछले महीने जज ने कहा था कि 'ब्रिटनी स्पीयर्स नशीली दवाएँ और शराब पीने की आदी हैं'. अदालत ने उनसे कहा था कि वे हफ़्ते में दो बार नशीली दवाओं और शराब का टेस्ट करवाएँ. जज ने स्पीयर्स और फ़ेडरलाइन दोनों को आदेश दिए थे कि वे पालकों को दी जाने वाली ट्रेनिंग भी पूरी करें. लेकिन सोमवार को अदालत ने कहा है कि तीन अक्तूबर से बच्चे केविन फ़ेडरलाइन के संरक्षण में रहेंगे. ब्रिटनी स्पीयर्स ने केविन से 2004 में शादी की थी लेकिन पिछले साल नवंबर में उनका तलाक़ हो गया था. पिछली जुलाई में तलाक़ की कार्रवाई पूरी हो गई थी और अदालत ने कहा था कि बच्चे दोनों के पास बराबर समय तक रहेंगे. हालांकि केविन फ़ेडरलाइन इस बात की लड़ाई लड़ रहे थे कि बच्चे ज़्यादा समय उनके पास रहें और उन्हें ज़्यादा पैसे मिलें. |
इससे जुड़ी ख़बरें ब्रिटनी के एलबम की टाइटिल आप सुझाएँ15 जून, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस ब्रिटनी ने तलाक़ की अर्ज़ी दी08 नवंबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस याहू पर सबसे ज़्यादा खोजी गईं ब्रिटनी07 दिसंबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस ब्रिटनी ने 'दूसरे बच्चे' को जन्म दिया13 सितंबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस ब्रिटनी ने बेटे को जन्म दिया16 सितंबर, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस फिर शादी रचाई ब्रिटनी स्पीयर्स ने20 सितंबर, 2004 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||