|
ब्रिटनी से एक महीने में ही तौबा की | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
हमेशा सुर्खियों में बनीं रहने वाली पॉप स्टार ब्रिटनी स्पीयर्स फिर चर्चाओं में हैं. उनकी नई मैनेजमेंट कंपनी ने एक महीने में ही उनसे तौबा कर ली है. लॉस एंजिल्स स्थित इस कंपनी का कहना है, " हमने ब्रिटनी स्पीयर्स के साथ अपने पेशेवर रिश्ते ख़त्म कर दिए हैं." कंपनी ने एक बयान में कहा, " हम मानते हैं कि वो बहुत प्रतिभावान हैं, लेकिन हमें अपना काम सही तरीके से करने में मौजूदा हालात आड़े आ रहे हैं." स्पीयर्स ने 13 नवंबर को अमरीकी बाज़ार में आने वाले अपने नए एलबम के लिए इस कंपनी की सेवाएँ ली थीं. आलोचना एमटीवी वीडियो म्यूजिक अवार्ड के लिए हुए समारोह के बाद ब्रिटनी अखबारों की सुर्खियाँ बनी हुई हैं. ख़बरों में ब्रिटनी की आलोचना की गई थी और कहा गया था कि उनकी जीवनशैली अनुशासित न होने के कारण मैनेजरों का उनके साथ काम करना मुश्किल हो रहा है. इस बीच, ब्रिटनी ने अपने पूर्व पति केविन फ़ेडरलिन के ख़िलाफ़ बच्चों को अपने पास रखने की क़ानूनी लड़ाई लड़ रही अपनी वकील को भी हटा दिया है. पिछले साल नवंबर में ब्रिटनी ने अपने पति फ़ेडरलिन से तलाक़ ले लिया था सोमवार तक पॉप स्टार की वकील रही लॉरा वासेर ने कहा, " स्पीयर्स के अपने नए वकील के साथ बहुत अच्छे रिश्ते हैं." हालाँकि ब्रिटनी के इस फ़ैसले के लिए कोई वजह नहीं बताई गई है. | इससे जुड़ी ख़बरें ब्रिटनी के एलबम की टाइटिल आप सुझाएँ15 जून, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस असली शाहरुख़ मिले नक़ली शाहरुख़ से03 अप्रैल, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस ब्रिटनी के बाल ग़ायब18 फ़रवरी, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस काइली मिनोग की ड्रेस सबसे अच्छी10 जनवरी, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस याहू पर सबसे ज़्यादा खोजी गईं ब्रिटनी07 दिसंबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस ब्रिटनी ने तलाक़ की अर्ज़ी दी08 नवंबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस ब्रिटनी ने 'दूसरे बच्चे' को जन्म दिया13 सितंबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस ब्रिटनी ने बेटे को जन्म दिया16 सितंबर, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||