|
ब्रिटनी के एलबम की टाइटिल आप सुझाएँ | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अपने कारनामों से हमेशा सुर्ख़ियों में रहने वाली चर्चित पॉप स्टार ब्रिटनी स्पीयर्स का नया एलबम आए तो उसे लेकर उनके प्रशंसकों का उत्साह देखते ही बनता है. लेकिन ठहरिए, इस बार एलबम रिलीज़ से पहले प्रशंसकों को ही उसका टाइटिल चुनना है. इसके लिए ब्रिटनी ने अपने प्रशंसकों से अपील की है. ये अपील उनकी वेबसाइट पर लगी है. इस साल के शुरू में 25 वर्षीय ब्रिटनी ने ख़ूब सुर्खियाँ बटोरी थी. पहले तो उन्होंने अपना सिर मुँडा लिया था और पार्टियों में भी ख़ूब नज़र आने लगी थी. लेकिन अंतत: उन्हें सुधार गृह में जाना पड़ा, जहाँ उनका इलाज हुआ. पिछले साल नवंबर में ब्रिटनी ने अपने पति फ़ेडरलिन से तलाक़ ले लिया था. उसके बाद से ही उन्हें पार्टियों में देखा जाने लगा. अपनी वेबसाइट पर अपने नए एलबम के लिए ब्रिटनी ने ख़ुद भी कई टाइटिल सुझाए हैं. मसलन व्हाट इफ़ द जोक इज ऑन यू, डाउन ब्वॉय और डिग्निटी. नवंबर 2003 के बाद से ब्रिटनी का कोई एलबम नहीं आया है. उस साल उनका एलबम द ज़ोन आया था. फरवरी में उन्हें सुधार गृह जाना पड़ा. वहाँ से लौटने के बाद ब्रिटनी ने अपने मैनेजर को हटा दिया. उसके बाद उन्होंने लॉस एंजेलेस और आसपास के कई नाइट क्लबों में अपना कार्यक्रम दिया है. | इससे जुड़ी ख़बरें ब्रिटनी के बाल ग़ायब18 फ़रवरी, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस याहू पर सबसे ज़्यादा खोजी गईं ब्रिटनी07 दिसंबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस ब्रिटनी ने तलाक़ की अर्ज़ी दी08 नवंबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस ब्रिटनी ने 'दूसरे बच्चे' को जन्म दिया13 सितंबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||