|
बच्चों के लिए ब्रिटनी फिर अदालत में | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
चर्चित पॉप गायिका ब्रिटनी स्पियर्स ने एक बार फिर लॉस एंजलिस की अदालत का दरवाज़ा खटखटाया है जिससे कि उन्हें अपने बच्चों से मिलने की अनुमति मिल सके. बच्चे उनके पिता केविन फ़ेडरलाइन के पास रहते हैं और इसका आदेश भी अदालत ने दिया था. पहले तो ब्रिटनी स्पियर्स को बच्चों से मिलने की अनुमति थी. लेकिन इसी महीने की शुरुआत में ब्रिटनी से बच्चों से मिलने का अधिकार छिन लिया था. लॉस एजेंल्स में बुधवार को सुनवाई के दौरान ब्रिटनी ने अपना पिछा कर रहे अख़ाबार वालों को चकमा देकर अदालत पहुँचने में सफलता पाई. उल्लेखनीय है कि ब्रिटनी स्पीयर्स और केविन फ़ेडरलिन की अक्तूबर 2004 में शादी हुई थी जबकि जुलाई 2007 में दोनो के बीच तलाक़ हो गया था. अदालत ने दोनों बच्चों की ज़िम्मेदारी उनके पति को सौंप दी है. लॉस एंजलिस की एक अदालत ने ब्रिटनी स्पीयर्स से कहा था कि अगले आदेश तक दो साल के शॉन प्रेस्टन और एक वर्षीय जेडीन जेम्स को पूर्व पति केविन फ़ेडरलाइन के हवाले कर दिया जाए. उल्लेखनीय है कि गत पाँच जनवरी को एक फ़ैसले में ब्रिटनी स्पियर्स को बच्चों से मिलने पर रोक लगा दी गई थी. ब्रिटनी स्पियर्स को उनके घर से स्ट्रैचर पर अस्पताल पहुँचाना पड़ा था और इसके बाद ही अदालत ने फ़ैसला दिया था कि उन्हें बच्चों से मिलने की अनुमति नहीं दी जा सकती. इससे पहले ब्रिटनी स्पियर्स पर कथित रुप से नशे की हालत में गाड़ी चलाते पकड़ी गई थी. | इससे जुड़ी ख़बरें ब्रिटनी के बच्चों से मिलने पर रोक05 जनवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस ब्रिटनी के घर में पुलिस04 जनवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस ब्रिटनी मिल सकेंगी अपने बच्चों से31 अक्तूबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस बच्चे अब नहीं रहेंगे ब्रिटनी के साथ02 अक्तूबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस ब्रिटनी के बाल ग़ायब18 फ़रवरी, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||