|
ब्रिटनी के घर में पुलिस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मशहूर पॉप गायिका ब्रिटनी स्पीयर्स को बच्चो को लेकर शुरू हुए विवाद की वजह से पुलिस को घर में बुलाना पडा है और बात इससे भी आगे बढ़ गई. टेलीविज़न ख़बरों में दिखाया गया कि ब्रिटनी स्पीयर्स को उनके घर के बाहर एक स्ट्रेचर पर लिटा कर एम्बुलेंस में ले जाना पडा. पुलिस प्रवक्ता जेसन ली के अनुसार जांच पड़ताल के लिए ब्रिटनी स्पीयर्स को हिरासत में ले लिया गया है. जेसन ली के अनुसार ये विवाद बच्चो की सुपुर्दगी को लेकर है और वो इसे शांतिपूर्ण तरीक़े से सुलझाने का प्रयास कर रहे है. 26 वर्षीय गायिका ब्रिटनी और उनके पूर्व पति केविन फ़ेडरलाइन में इस बात पर विवाद है कि उनके दो बच्चों को किसके सुपुर्द किया जाए. कुछ समय पहले लॉस एंजेलिस की एक अदालत ने ब्रिटनी स्पीयर्स से कहा था कि अगले आदेश तक दो साल के शॉन प्रेस्टन और एक वर्षीय जेडीन जेम्स को पूर्व पति केविन फ़ेडरलाइन के हवाले कर दिया जाए. कड़ी मशक़्कत पुलिस अधिकारियो को ब्रिटनी के घर स्थानीय समयानुसार रात 8 बजे बुलाया गया. जेसन ली ने बीबीसी को बताया कि जब पुलिस ब्रिटनी के घर पहुँची तो उन्होंने पाया कि पॉप गायिका किसी ‘अज्ञात पदार्थ’ के प्रभाव में है. पुलिस ने वहाँ पहुँचने के बाद इस विवाद को कोर्ट के अनुसार शांति से सुलझाने की कोशिश की. बच्चो को अस्थायी रूप से फ़ेडरलिन के सुपुर्द किया गया है क्योंकि ब्रिटनी कोर्ट के आदेशो का पालन नहीं कर पाई थी. हालांकि ब्रिटनी को अपने बच्चो से मिलने के सीमित अधिकार मिले हुए है. ब्रिटनी स्पीयर्स और केविन फ़ेडरलिन की अक्तूबर 2004 में शादी हुई थी जबकि जुलाई 2007 में दोनो के बीच तलाक़ हो गया था. | इससे जुड़ी ख़बरें ब्रिटनी मिल सकेंगी अपने बच्चों से31 अक्तूबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस बच्चे अब नहीं रहेंगे ब्रिटनी के साथ02 अक्तूबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस फिर शादी रचाई ब्रिटनी स्पीयर्स ने20 सितंबर, 2004 | मनोरंजन एक्सप्रेस ब्रिटनी ने बेटे को जन्म दिया16 सितंबर, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस ब्रिटनी से एक महीने में ही तौबा की19 सितंबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस ब्रिटनी को अदालत से राहत नहीं मिली04 अक्तूबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||