|
ब्रिटनी को अदालत से राहत नहीं मिली | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया राज्य के एक कोर्ट ने मशहूर गायिका ब्रिटनी स्पीयर्स के बच्चों को दोबारा उन्हें सौंपें जाने की माँग ठुकरा दी है. लेकिन उन्हें बच्चों से मिलने का अधिकार होगा. इसी सप्ताह कोर्ट ने बच्चों को रखने का अधिकार केवल ब्रिटनी के पूर्व पति केविन फ़ेडरलाइन को ही दिया था. ब्रिटनी के दो बच्चे हैं - दो साल के शॉन प्रेस्टन और एक वर्षीय जेडीन जेम्स. ग़ौरतलब है कि इस साल तीस जुलाई को ब्रिटनी स्पीयर्स और केविन फ़ेडरलाइन की तलाक़ की कार्रवाई पूरी होने के बाद पति-पत्नी दोनों को समान रूप से बच्चों के साथ समय बिताने का हक़ था. इस मामले में 26 अक्तूबर को फिर सुनवाई होनी है. ब्रिटनी स्पीयर्स के वक़ील सोररेल ट्रोप ने एक अमरीकी पत्रिका को बताया कि जब गायिका ये साबित नहीं कर पाईँ कि उन्होंने कोर्ट के कई निर्देशों का पालन किया है, तब न्यायाधीश ने यह फ़ैसला सुनाया. पिछले महीने लॉस एंज़िल्स के सुपीरियर कोर्ट कमीश्नर स्कॉट गॉर्डन ने 25 साल की ब्रिटनी के बारे में कहा था - "उन्हें शराब और नशीले पदार्थों के सेवन की आदत है." ब्रिटनी का व्यवहार ब्रिटनी का 'करियर ग़्राफ़' पिछले एक साल से उनके व्यवहार के कारण काफ़ी प्रभावित रहा है. बुधवार को कोर्ट में जहाँ केविन फ़ेडरलाइन मौजूद थे, वहीं ब्रिटनी अनुपस्थित थीं. पिछले महीने ब्रिटनी पर बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाने और टक्कर होने के बाद घटनास्थल से भाग जाने के आरोप लगे थे. न्यायालय के आदेशानुसार ब्रिटनी स्पीयर्स और केविन फ़ेडरलाइन दोनों को एक 'पेयरैंटिंग क्लास' यानि माता-पिता को उनकी ज़िम्मेदारियाँ समझाने के लिए 'कोर्स' भी करना होगा. | इससे जुड़ी ख़बरें ब्रिटनी के बाल ग़ायब18 फ़रवरी, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस बच्चे अब नहीं रहेंगे ब्रिटनी के साथ02 अक्तूबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस ब्रिटनी ने 'दूसरे बच्चे' को जन्म दिया13 सितंबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस ब्रिटनी ने तलाक़ की अर्ज़ी दी08 नवंबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||