|
ब्रिटनी के बच्चों से मिलने पर रोक | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मशहूर पॉप गायिका ब्रिटनी स्पीयर्स के अपने बच्चों से मिलने पर रोक लग गई है. अदालत ने दोनों बच्चों की ज़िम्मेदारी उनके पति को सौंप दी है. अदालत के फ़ैसले से पहले ब्रिटनी ने बच्चों को पति के सुपुर्द करने से इनकार कर दिया था और विवाद बढ़ने के बाद पुलिस को बुलान पड़ा. अदालत ने मामले की अगली सुनवाई की तिथि 14 जनवरी मुकर्रर की है. कुछ समय पहले लॉस एंजलिस की एक अदालत ने ब्रिटनी स्पीयर्स से कहा था कि अगले आदेश तक दो साल के शॉन प्रेस्टन और एक वर्षीय जेडीन जेम्स को पूर्व पति केविन फ़ेडरलाइन के हवाले कर दिया जाए. फ़ेडरलाइन के वकील मार्क कपलान ने पूरे घटनाक्रम पर दुख जताते हुए कहा, "मैं इन सबसे खुश नहीं हूँ. इसमें कोई जीतने नहीं जा रहा." पुलिस का हस्तक्षेप पुलिस ने ब्रिटनी के घर पहुँच कर मामला सुलझाने की कोशिश की.
ऐसी ख़बरें हैं कि लगभग तीन घंटे के बाद स्पीयर्स ने दोनों बच्चों को अपने पति के हवाले कर दिया. अमरीकी टेलीविज़न ख़बरों में दिखाया गया कि ब्रिटनी स्पीयर्स को उनके घर के बाहर एक स्ट्रेचर पर लिटा कर एम्बुलेंस में ले जाना पडा. पुलिस अधिकारियो को ब्रिटनी के घर स्थानीय समयानुसार रात 8 बजे बुलाया गया. ब्रिटनी स्पीयर्स और केविन फ़ेडरलिन की अक्तूबर 2004 में शादी हुई थी जबकि जुलाई 2007 में दोनो के बीच तलाक़ हो गया था. | इससे जुड़ी ख़बरें ब्रिटनी मिल सकेंगी अपने बच्चों से31 अक्तूबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस बच्चे अब नहीं रहेंगे ब्रिटनी के साथ02 अक्तूबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस फिर शादी रचाई ब्रिटनी स्पीयर्स ने20 सितंबर, 2004 | मनोरंजन एक्सप्रेस ब्रिटनी ने बेटे को जन्म दिया16 सितंबर, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस ब्रिटनी से एक महीने में ही तौबा की19 सितंबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस ब्रिटनी को अदालत से राहत नहीं मिली04 अक्तूबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||