BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 29 जनवरी, 2008 को 12:31 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
एक 'कम्पलीट' रोल में दिखेंगी मलाइका

मलाइका अरोड़ा
मलाइका अरोड़ा को आमतौर पर आइटम गीतों के लिए जाना जाता है
आइटम नंबर चल छैंया छैंया.. और इस काल-काल में.. में लटके-झटके दिखाने के बाद अब मलाइका अरोड़ा एक्टिंग को लेकर सीरियस हो गई हैं और इसीलिए उन्होंने सुनील शेट्टी की आने वाली फिल्म ईएमआई हाल ही में साइन की है, जिसमें वे बतौर अभिनेत्री नजर आएंगी.

बीबीसी से बातचीत में मलाइका ने बताया इस फिल्म में उनकी भूमिका 'फ़ुल लेंथ' होगी और दर्शक उन्हें इस रूप में भी पसंद करेंगे.

मलाइका जब से हिंदी फिल्मों से जुड़ी हैं, तभी से उनके पास फिल्मों के ऑफ़र आने शुरू हो गए थे, लेकिन पारिवारिक जिम्मेदारियों में उलझी रहने के कारण उन्होंने उन प्रस्तावों को स्वीकार नहीं किया.

यही वजह थी कि वे अब तक बतौर अभिनेत्री नहीं, बल्कि बड़े पर्दे पर आइटम नंबरों के जरिए और अपने नृत्य कौशल से दर्शकों को लुभाती रहीं.

दरअसल, जब उन्हें लगा कि अब वक़्त आ गया कि कोई फिल्म बतौर हीरोइन की जाए, तो उन्होंने सुनील शेट्टी की नई फिल्म साइन कर ली.

एक संपूर्ण किरदार

मलाइका कहती भी है कि ईएमआई के रोल का ऑफर मुझे अच्छा लगा इसीलिए मैने इसमें एक कम्प्लीट भूमिका करना स्वीकारा.

जब मैने उनसे ये पूछा कि कितना अलग अनुभव है एक 'कम्प्लीट' रोल करने का तो उन्होंने हंसते हुए जवाब दिया, "अच्छा अनुभव है,मुझे मज़ा आ रहा है".

मलाइका इन दिनों एक म्यूजिकल शो की एंकरिंग भी कर रही हैं जिसका नाम है धूम मचा दे. ये शो फरवरी के पहले हफ्ते से दिखना शुरु हो जाएगा.

इस शो के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि देखिए हम इस शो में कोई नई प्रतिभा की खोज नहीं कर रहे हैं,इसमें भाग लेने वाले सभी सिंगर्स प्रोफेश्नल्स हैं जैसे जस्पिंदर नरुला,बाबा सहगल,रिचा शर्मा,देवांग पटेल.

उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि लगता है कि इस शो के आखिर तक मैं भी सिंगर बन जाऊँगी.

वैसे, आने वाली फिल्म शादी के ऑफ्टर इफेक्ट्स में मलाइका अपने पति अरबाज के साथ थिरकती हुई नजर आएंगी.

ग्लैमरस मलाइका सुभाष घई की निर्माणाधीन फिल्म युवराज में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं, जिसमें हीरो सलमान खान हैं.

देखना यह है कि अब तक आइटम नंबरों में थिरकती मलाइका को खूब पसंद करने वाले दर्शक अभिनेत्री के रूप में उन्हें कितना सराहते हैं!

इससे जुड़ी ख़बरें
सलमान को मिली मोम की मूर्ति से टक्कर
15 जनवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
बिग बी का निराला अंदाज़
21 जनवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सेक्सी इमेज बदलना चाहती हैं बिपाशा
23 जनवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
ऐश्वर्या की रोबोट में मुख्य भूमिका
27 जनवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
बॉलीवुड की असली माँएं
09 जनवरी, 2004 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>