BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 27 जनवरी, 2008 को 21:52 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ऐश्वर्या की रोबोट में मुख्य भूमिका

ऐश्वर्या राय बच्चन
ऐश्वर्या बच्चन रजनीकांत के साथ काम करती नज़र आएँगीं
पहली ख़बर ऐश्वर्या राय बच्चन की. ऐश्वर्या बच्चन ने हाल ही में खुलासा किया कि वो शंकर की महत्वाकांक्षी फिल्म रोबोट में रजनीकांत के साथ काम करेंगी.

ऐश्वर्या का मानना है कि वे (रजनीकांत और शंकर) पूरी तरह क्रिएटिव लोग हैं. इसलिए उन्हें उनके साथ काम करने में मज़ा आएगा.

जोधा अकबर में जोधा की भूमिका निभाने वाली ऐश्वर्या ने कहा कि रोबोट के निर्देशक शंकर ने उन्हें स्क्रिप्ट सुनाई. उन्होंने पूरे प्रस्ताव पर काम करने को कहा.

बच्चन बहू रोबोट में लीड भूमिका निभाएंगी. इसके नायक रजनीकांत होंगे.

रजनीकांत की पिछली फ़िल्म शिवाजी हिट हो चुकी है. ऐश्वर्या ने रजनीकांत के कौशल और क्रिएटिविटी से खासी प्रभावित हैं.

शंकर और रजनीकांत को उन्होंने सुपर इंटरटेनर बताया.

खास बात ये है कि शंकर ने ऐश्वर्या को 1998 में तमिल फिल्म जीन्स में निर्देशित किया था.

भई बच्चन बहू की अदा कुछ निराली ही है.

***********************************************

शाहरुख़ को सम्मान

फ्रांसीसी सरकार बॉलीवुड के बादशाह यानी शाहरुख़ ख़ान को भारतीय फिल्म उद्योग में उनके योगदान के लिए ऑफिसर ऑफ द आर्डर ऑफ आटर्स एंड लेटर्स ख़िताब से नवाज़ेगी.

शाहरुख़ ख़ान
शाहरुख़ ख़ान को एक और सम्मान मिलने वाला है

पिछले 15 वर्ष के करियर में शाहरुख़ के सफल काम को सराहते हुए और भारतीय सिनेमा में एक कलाकार की हैसियत से उनके योगदान को मान्यता देते हुए उन्हें यह ख़िताब दिया जा रहा है.

यह सम्मान उन व्यक्तियों को दिया जाता है जिन्होंने फ्रांस और पूरी दुनिया में कला-संस्कृति, साहित्य या कला को अपनी रचनात्मकता से प्रभावित किया हो और अपने दम पर अपनी पहचान बनाई हो.

भारत में फ्रांस के राजदूत किंग ख़ान को यह सम्मान देंगे.

उन्हें यह सम्मान मुंबई में 27 जनवरी से शुरू हो रहे चार दिनों के फ्रांसीसी फ़िल्म समारोह के उदघाटन पर दिया जाएगा.

अपने किंग ख़ान तो इन दिनों एक के बाद अवार्ड ही जीते चले जा रहे हैं,जीतें भी क्यों नहीं, साल 2007 उनके लिए बेहद खास जो रहा है.

***********************************************

आमिर का पाँचवा क़दम

अब बात अपने मिस्टर परफैक्शनिस्ट आमिर ख़ान की.जी हाँ, आमिर ख़ान ने सिगरेट पीनी छोड़ दी है.

उन्होंने अपने ब्लाग पर लिखा है कि अपनी दिनचर्या दुरुस्त करने के लिए वह पांच क़दम उठाने जा रहे हैं. इनमें पहले नंबर पर सिगरेट छोड़ना है.

आमिर ख़ान कई परियोजनाओं में व्यस्त हैं
आमिर ख़ान को

फ़िल्म तारे ज़मीन पर की रिलीज़ से पहले तनाव में आकर आमिर ने सिगरेट पीनी शुरू कर दी थी.

अपने प्रशंसकों से उन्होंने वादा किया था कि 31 दिसंबर, 2007 को वह सिगरेट छोड़ देंगे.

इस आदत को छोड़ने में हुई तीन हफ्ते की देरी के लिए आमिर ने प्रशंसकों से माफ़ी मांगी है.

उन्होंने दूसरे क़दम के तौर पर जल्दी सोने, तीसरे क़दम के रूप में कसरत करने और चौथे क़दम के रूप में पौष्टिक भोजन फिर से शुरू करने पर जोर दिया है.

सबसे रोचक पांचवाँ क़दम है. पहले के चारों क़दम पर अमल करना ही उनका पांचवां क़दम है.

काम के बोझ में पिस रहे आमिर अब थोड़ा आराम चाहते हैं. लेकिन 22 जनवरी से वो नई फ़िल्म ग़जनी की शूटिंग शुरु कर चुके हैं.

फिर तारे ज़मीन पर की डीवीडी लाने की भी तैयारी करनी है.

आमिर ख़ान प्रोडक्शन की अगली फ़िल्म जाने तू... पर नज़र रखने के अलावा वह अपनी नई फ़िल्म दिल्ली बेली और एक अन्य अनाम फिल्म के प्रोडक्शन का काम शुरू करेंगे.

इतना काम करने के बाद वह आराम कैसे कर पाएंगे, पता नहीं.

***********************************************

शत्रुघ्न की समझदारी

फ़िल्म अभिनेता से राजनेता बने शत्रुघ्न सिन्हा ने 25 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद विज्ञापन जगत में उतरने की तैयारी कर ली है.

शत्रुघ्न सिन्हा
बिहारी बाबू दिखेंगे विज्ञापनों में

शत्रुघ्न हाल ही में उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स और घरेलू उपकरण कंपनी मार्कसन का ब्रांड अम्बेसडर बने हैं.

अब जाकर उनकी समझ में आया है कि विज्ञापनों में काम करना कतई ग़लत नहीं है.

लेकिन अब सवाल ये है कि ये समझदारी तब कहां गई थी जब आप दूसरों की चुटकी लेते थे.

***********************************************

हीरोइनों का एक्शन

बॉलीवुड अभिनेत्रियों को फ़िल्मों में अब पेड़ों के इर्द-गिर्द चक्कर काटना पसंद नहीं है.

अब इन अभिनेत्रियों को भी एक्शन हीरो की तरह ही मारधाड़ वाली फ़िल्में करना पसंद आ रहा है.

दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण एक्शन करती नज़र आएँगीं

चाहे बात ऐश्वर्या राय, दीपिका पादुकोण, बिपाशा बसु, कैटरीना कैफ़ या कोएना मित्रा की हो सभी के बीच यह नया चलन ज़ोर पकड़ता जा रहा है.

दर्शकों को दीपिका की अगली फ़िल्म चांदनी चौक टू चायना में कुछ एक्शन दृश्य देखने को मिलेंगे.

इस फ़िल्म में दीपिका अक्षय कुमार के साथ काम कर रही हैं.

दूसरी ओर प्रियंका चोपड़ा फिल्म लव स्टोरी 2050 में, ऐश्वर्या राय जोधा अकबर में और कोएना मित्रा कर्ण में दर्शकों को अपनी ताकत का प्रदर्शन करेंगी.

इन फ़िल्मों में बॉलीवुड की अदाकाराओं ने एक्शन दृश्यों को फ़िल्माया है.

सच में इसे देखकर तो यही लगता है कि वो दिन दूर नहीं जब बॉलीवुड की हीरोइन हॉलीवुड की हीरोइनों को पछाड़ देंगी.

***********************************************

संजय और मान्यता दत्त

अब बात अपने डेडली दत्त की.

जी हाँ, हाल ही में शिव सेना प्रमुख बाल ठाकरे के जन्मदिन के अवसर पर पार्टी के मुखपत्र सामना में संजय दत्त और मान्यता द्वारा दिए गए आधे पृष्ठ के एक रंगीन इश्तेहार से तो इस बात के संकेत मिलते हैं कि लंबे समय से साथ रह रहे संजय और मान्यता परिणय सूत्र में बंध गए हैं.

संजय दत्त
संजय दत्त और मान्यता को लेकर अटकलों का बाज़ार गर्म है

शिव सेना प्रमुख के एक बड़े से चित्र के नीचे लिखे बधाई संदेश के बाद खासतौर पर लिखा था, संजय दत्त और मान्यता दत्त की ओर से.

बॉलीवुड की अटकलों के अनुसार इस जोडे़ ने नजदीकी मित्रों और परिजनों की उपस्थिति में शादी कर ली है.

हालांकि इस खबर की पुष्टि के लिए संजय की दोनों बहनों प्रिया और नम्रता से संपर्क नहीं हो पाया.

लेकिन संजय के एक करीबी मित्र की मानें तो, संजय इस वक्त ज़मानत पर जेल के बाहर हैं और ऐसे समय में शादी का जश्न ठीक नहीं रहता.

लंबे समय से मान्यता उर्फ शहनाज शेख से संजय की शादी की अटकलें लगाई जा रही थीं. लगता इस सस्पैंस पर से पर्दा इतनी जल्दी नहीं उठने वाला.

***********************************************

हीरो बने फरहान

दिल चाहता है लक्ष्य और डॉन जैसी फिल्मों के निर्देशक फरहान अख़्तर एक नहीं दो-दो फ़िल्मों में अभिनय कर रहे हैं. हाल ही में फरहान एक विदेशी वाच कंपनी के ब्रांड एंबेसडर भी बने हैं.

फ़रहान अख़्तर
फ़रहान निर्देशक के रूप में सफलता हासिल कर चुके हैं

फरहान अभिषेक कपूर की फिल्म रॉक ऑन और अपनी बहन जोया अख़्तर की फ़िल्म किस्मत कनेक्शन में अभिनय करते दिखेंगे.

लेकिन उन्होंने स्पष्ट किया है कि अभिनेता के रूप में सफल हों या नहीं निर्देशन किसी कीमत पर नहीं छोडे़गे.

फरहान के अनुसार निर्देशक के रूप में उनकी अगली फ़िल्म होगी वॉयस फ्रॉम द स्काय जिसकी शूटिंग अक्तूबर में शुरू होगी.

उनके अनुसार फ़िल्म के अंग्रेज़ी नाम पर मत जाइए, यह हिंदी फ़िल्म होगी.

इसके अलावा वह डॉन- 2 की पटकथा पर काम कर रहे हैं जो अगले वर्ष शुरू की जाएगी.

फरहान आपने फ़िल्मों का निर्देशन तो बखूबी कर लिया, अब अगर अभिनय में भी कामयाब हो गए तो इंडस्ट्री को आपके रुप में एक सफल हीरो भी मिल जाएगा,चलिए हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं.

***********************************************

सुभाष घई की वापसी

बॉलीवुड के शोमैन कहे जाने वाले निर्माता-निर्देशक सुभाष घई फिल्म 'ब्लैक एंड व्हाइट' से तीन साल के अंतराल के बाद बतौर निर्देशक वापसी करेंगे.

सुभाष घई
सुभाष घई निर्देशक के रूप में पारी खेलने को तैयार हैं

निर्देशक के रूप में 'यादें' (2001) और 'किसना' (2005) के बॉक्स ऑफिस पर पिटने के बाद घई ने निर्माता के तौर पर 'इकबाल', '36 चाईना टाऊन', 'अपना सपना मनी मनी', 'गुड ब्वॉय बैड ब्वॉय' और हाल में रिलीज़ 'बांबे टू बैंकॉक' जैसी फिल्मों का निर्माण किया.

इस बीच वह अपने फ़िल्म प्रशिक्षण संस्थान 'व्हिसलिंग वुड्स' की स्थापना में भी व्यस्त रहे.

लेकिन, इस वर्ष निर्देशक के रूप में उनकी एक के बाद एक तीन फ़िल्में आने वाली हैं.

'ब्लैक एंड व्हाइट' मार्च में प्रदर्शित होगी उसके बाद 'युवराज' और 'पेइंग गेस्ट' की बारी है.

'ब्लैक एंड व्हाइट' को घई ने अपने 30 वर्ष के करियर की सर्वाधिक चुनौतीपूर्ण फ़िल्म क़रार दिया है.

अब देखने वाली बात तो ये होगी कि सुभाष जी की ये वापसी कितना रंग लाती है.

अमिताभबड़े दिलवाले बिग बी
बिग बी ने दो बच्चियों की पढ़ाई-लिखाई का ख़र्चा उठाने का फ़ैसला किया.
बिपाशा बसुसेक्सी नहीं है बिपाशा
बिपाशा अगली फ़िल्म में अपनी सेक्सी इमेज बदलने की कोशिश में.
इससे जुड़ी ख़बरें
सलमान को मिली मोम की मूर्ति से टक्कर
15 जनवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
अब शिल्पा पर सनी बनाएँगे फ़िल्म
14 जनवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'मिशन इस्तांबुल' में नए लुक में होंगे विवेक
12 जनवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
थिएटर मेरा पहला प्यार है: पंकज कपूर
12 जनवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
जोधा-अकबर का इंतज़ार है दर्शकों को
10 जनवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
संडे से बहुत उम्मीदें है आयशा को
09 जनवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>