|
'मिशन इस्तांबुल' में नए लुक में होंगे विवेक | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पिछले साल 'शूटआउट एट लोखंडवाला' में भूमिका के लिए सुर्खियां बटोरने वाले विवेक ओबरॉय नए साल में कुछ बदले-बदले लुक में नज़र आएँगे. उन्होंने ये लुक अपनी नई फ़िल्म 'मिशन इस्तांबुल' के लिए बदला है और विवेक भी अपने इस नए लुक से काफ़ी खुश और उत्साहित हैं. इस फ़िल्म में वे तुर्की के कमांडो की भूमिका में हैं. विज्ञापन से प्रेरणा इसके अलावा विवेक एक सॉफ्ट ड्रिंक के विज्ञापन में भी नज़र आने वाले हैं. इस विज्ञापन को म्यूज़िक एलबम के रूप में पेश किया जा रहा है और ख़ास बात ये है कि विज्ञापन को विवेक के चचेरे भाई आनंद ओबरॉय ने बनाया हैं. हाल ही में मुंबई के जुहू में फ़िल्माये गई इस विज्ञापन फ़िल्म में विवेक युवाओं को एल्कोहल के चंगुल से बाहर निकलने के लिए प्रेरित करते नज़र आएंगे. विवेक कहते हैं, "मुझे ये आइडिया बहुत पसंद आया. ये ब्रांड उन युवाओं का प्रतिनिधित्व करता है जो बिना किसी बंदिश के अपनी हद में रहना चाहते हैं. मैं खुद को भी ऐसे युवाओं में शामिल करना चाहूँगा, जो जिंदगी की डोर पर खुद नियंत्रण रखता हो." विज्ञापन के लिए विवेक को चुनने के सवाल पर आनंद कहते हैं, "इस विज्ञापन के लिए विवेक मेरी पसंद सिर्फ़ इसलिए नहीं थे कि वह मेरे भाई हैं." उन्होंने कहा, "विवेक को जब काम करना होता है तो वह बहुत मेहनत से काम करते हैं, जब मौज मस्ती करते हैं बिंदास अंदाज़ में. ऐसे में सॉफ्ट ड्रिंक के विज्ञापन के लिए वही नंबर वन पसंद थे." |
इससे जुड़ी ख़बरें 'विवेक ओबेरॉय ने कुछ नहीं किया'04 अप्रैल, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस कैंसर अस्पताल बनवाने का सपना11 अगस्त, 2004 | मनोरंजन एक्सप्रेस ज्ञान प्रकाश विवेक की गज़लें...16 फ़रवरी, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस कैथरीन चमकेंगी 'किसना' में20 जून, 2004 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||