|
संडे से बहुत उम्मीदें है आयशा को | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
आयशा टाकिया की हाल ही में रीलिज होने वाली फ़िल्म संडे के बारे में कहा जा रहा है कि वह पूरी तरह से एक मनोरंजक फ़िल्म होगी. अपनी इस फ़िल्म से आयशा को खासी उम्मीदें हैं. वैसे तो आयशा ने कई फ़िल्मों में काम किया है लेकिन नागेश कुकुनूर की फ़िल्म डोर में उनके अभिनय की काफी सराहा गया. हाल ही में आयशा ने बीबीसी से ख़ास बातचीत में अपनी नई फ़िल्म के बारे में विस्तार से बातचीत की. आयशा बीबीसी से बात करने के लिए शुक्रिया,सबसे पहले तो हमें अपनी फ़िल्म संडे की कहानी और अपने रोल के बारे में बताइए. संडे मेरे लिए काफी दिलचस्प फ़िल्म है,क्यों कि डोर के बाद मुझे एक परफारर्मेंस वाली रोल चाहिए थी वो भी ऐसी कि बिल्कुल आर्ट फ़िल्म भी ना हो थोड़ी सी कमर्शियल हो. जब रोहित ने मुझे संडे की कहानी सुनाई तो मुझे बहुत अच्छी लगी. काफी सस्पैंस है इस फ़िल्म में. मैं एक डबिंग आर्टिस्ट का रोल कर रही हूं जो एनिमेशन फ़िल्मों के लिए अपनी आवाज देती है. इसके लिए मुझे काफ़ी तैयारी करनी पड़ी, ढेर सारे कार्टून चैनल्स देखने पड़े, काफी चुनौतीपूर्ण था ये मेरे लिए लेकिन बहुत मज़ा आया. फ़िल्म में आप अजय देवगन के साथ हैं. अजय अपनी चुनौतीपूर्ण भूमिकाओं के लिए जाने जाते हैं. आपका उनके साथ काम करने का कैसा अनुभव रहा? अजय काफी टैलेंटेड कलाकार हैं. इतना अनुभव है उनके पास काम करने का कि जब आप उनके साथ काम करते हैं तो काफी कुछ सीखने को मिलता है. लेकिन दिलचस्प बात ये है कि वो बहुत गै़रफ़िल्मी टाइप के इंसान हैं. चाहे आप किसी से पूछ लीजिए हर कोई यही कहेगा कि अजय बेहतरीन इंसान हैं. अजय के अलावा फ़िल्म में अरशद वारसी और इरफान खान भी हैं. उनके साथ काम करना कैसा लगा? बहुत ही शानदार अनुभव रहा. मैने इन दोनों लोगों के साथ पहली बार काम किया है. दोनों ही टैलेंटेड कलाकार हैं. अरशद पर्दे पर तो कमाल की कॉमेडी करते ही हैं पर्दे के पीछे भी ज़बरदस्त कॉमेडी करते हैं. इरफ़ान के बारे में जितना भी कहा जाए उतना कम है क्यों कि उन्होंने ढेर सारी महत्वपूर्ण और चुनौतीपूर्ण भूमिकाएं की हैं. संडे में इरफ़ान ने ज़बरदस्त कॉमेडी की है. फ़िल्म का संगीत कैसा है, क्यों कि प्रोमोज़ में आप सब लोग काफी नाचते गाते दिखाई पड़ रहे हैं. म्यूज़िक बहुत अच्छा है. वैसे तो सारे गाने काफी अच्छे हैं लेकिन एक गाना लूट ले मुझे काफी पसंद और इसे शूट करने के दौरान हमें काफी मज़ा आया.
फ़िल्म का कोई ऐसा सीन जो यादगार रहा हो? कई सीन ऐसे हैं जो यादगार रहे लेकिन सबसे खास रहा मेरा एंट्री सीन. जैसा कि मैने पहले ही आपको बताया कि फ़िल्म में मैं एक डबिंग आर्टिस्ट की भूमिका कर रही हूँ. इस सीन में मुझे कई एनिमेटेड आवाजें निकालनी पड़ीं. इस साल और अन्य कौन कौन सी फ़िल्में हैं? संडे के बाद मैं अभी वॉंन्टेड की शूटिंग कर रही हूं. इसमें मेरे साथ सलमान खान भी हैं और फ़िल्म का निर्देशन कर रहे हैं प्रभु देवा. ज़ाहिर सी बात है कि अगर फ़िल्म में सलमान होंगे तो ऐक्शन, रोमांस तो होगा ही. इसके अलावा नागेश कुकुनूर की तस्वीर है जिसमें अक्षय कुमार मेरे साथ हैं. तस्वीर एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर है. साथ ही मैं एक एनिमेटेड फ़िल्म के लिए आजकल डब कर रही हूँ जिसमें मेरे साथ गोविंदा, उर्मिला समेत ढेर सारे कलाकार हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें मल्लिका राजनीति में..?24 दिसंबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस शाहरुख़-अक्षय ने पार लगाई नैया25 दिसंबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस परदे पर बिकिनी नहीं पहन सकतीः रीमा ख़ान27 दिसंबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस बॉलीवुड और नए साल का जश्न31 दिसंबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस आमिर के नक़्शे क़दम पर सुष्मिता07 जनवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||