|
ब्रिटनी स्पीयर्स बच्चों से मिल सकेंगी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
विवादों से घिरी रहने वाली चर्चित गायिका ब्रिटनी स्पीयर्स का अपने पूर्व पति केविन फ़ेडरलाइन से एक समझौता हुआ है, अब वह अपने बच्चों से मिल सकेंगी. ब्रिटनी के वकील मार्क विंसेंट कपलान ने कहा, "पॉप स्टार ब्रिटनी जल्द ही अपने बच्चों से मिल सकेंगी." उन्होंने कहा कि ब्रिटनी और उनके पूर्व पति अदालती आदेश की समीक्षा पर राज़ी हुए थे. बच्चों की पिछले अक्तूबर में फ़ेडरलाइन के हवाले कर दिया गया था. वकील ने ब्रिटनी और उनकी पूर्व पत्नी के बीच हुए समझौते की विस्तृत जानकारी नहीं दी. अदालती आदेश ब्रिटनी स्पीयर्स और केविन फ़ेडरलिन की अक्तूबर 2004 में शादी हुई थी जबकि जुलाई 2007 में दोनो के बीच तलाक़ हो गया था. उल्लेखनीय है कि पिछले साल अक्तूबर में अदालत ने ब्रिटनी से कहा था कि वह अपने दो छोटे बच्चों को अपने पूर्व पति को सौंप दे. अदालत ने कहा था कि अगले आदेश तक दो साल के शॉन प्रेस्टन और एक वर्षीय जेडीन जेम्स को केविन फ़ेडरलाइन के हवाले कर दिया जाए. इसके अलावा अदालत ने ब्रिटनी और उनकी संपत्ति की देखभाल के लिए उनके पिता को संरक्षक नियुक्त किया था. पॉप स्टार ब्रिटनी को इस महीने की शुरुआत में शराब, नशीले पदार्थों का सेवन और निजी समस्याओं की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. | इससे जुड़ी ख़बरें ब्रिटनी की संपत्ति उनके पिता के हवाले02 फ़रवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस ब्रिटनी फिर अस्पताल में01 फ़रवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस ब्रिटनी के कुछ 'दिमाग़ी मुद्दे'29 जनवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस ब्रिटनी के बच्चों से मिलने पर रोक05 जनवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस ब्रिटनी के घर में पुलिस04 जनवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'हैरी का विनोदपूर्ण व्यवहार दिखाना अच्छा रहेगा'16 नवंबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस ब्रिटनी के बाल ग़ायब18 फ़रवरी, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||