|
सुपर स्टार बनने की रेस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
हाल ही में रिलीज़ हुई फ़िल्म रेस में सैफ़ अली ख़ान को लोगों ने काफ़ी सराहा है. सैफ़ अली ख़ान ने ओंकारा के बाद एक बार फिर साबित कर दिया है कि वे इस समय हिंदी फ़िल्मों के सर्वश्रेष्ठ अभिनेताओं में से एक हैं. रेस में अपने कम डॉयलॉग लेकिन सिर्फ़ आँखों और चेहरे के बदलते भावों से सैफ़ फ़िल्म पर छा जाते हैं. ओंकारा में गाली बकता बाहुबली और अब 'रेस' में दक्षिण अफ़्रीका का आधुनिक व्यावसायी. दो पूरी तरह अलग पात्र उतनी ही बख़ूबी निभाए हैं सैफ़ ने. अब ये कहा जा सकता है कि वो सुपरस्टार बनने की रेस में शामिल हो चुके हैं. भई सैफ़ बधाई हो. हमें आपकी ये परफ़ॉर्मेंस अच्छी लगी. *************************************************************** गालियों की सीख
बॉलीवुड अभिनेता अभय देओल को आजकल गालियाँ सीखनी पड़ रही है. दरअसल फ़िल्म 'ओए लकी ओए' में अभय देओल के किरदार को खूब गालियाँ बकनी पड़ती हैं. भले ही अभय पंजाब से हैं पर उन्हें निजी ज़िंदगी में गाली-गलौज से वास्ता नहीं पड़ा है. इसलिए फ़िल्म की शूटिंग में वे ठीक से गालियाँ नही दे पा रहे हैं. उधर निर्देशक उनके किरदार को वास्तविक दिखाने के लिए चाहते हैं कि अभय अपनी ज़ुबान से बेहिचक गालियाँ निकाले. इसलिए अभय को गालियाँ देने का एक हफ़्ते का प्रशिक्षण भी दिया गया. यही नहीं उन्हें इस काम में अपने बड़े पापा धर्मेंद्र से भी मदद लेनी पड़ रही है. *************************************************************** ऋतिक की नई फ़ैन
इधर सुनने में आया है कि कटरीना कैफ़ इन दिनों ऋतिक रोशन की ज़बरदस्त फ़ैन हो गई हैं. ऋतिक की हाल ही में आई जोधा-अकबर में उनकी भूमिका कटरीना को काफ़ी अच्छी लगी है. अब वे उनके साथ करने के लिए बेहद उत्सुक हैं. वैसे पिछला साल कटरीना के लिए भी काफ़ी शानदार रहा है. ऐसे में ऋतिक को भी उनके साथ कोई फ़िल्म करने में कोई ऐतराज़ नहीं होगा. *************************************************************** राखी की निकल पड़ी...
राकेश रोशन की फ़िल्म क्रेज़ी 4 में अपने हॉट आइटम गाने के बाद अब राखी को एक और आइटम नंबर में काम करने का मौक़ा मिला है. अब वे विक्रम भट्ट की फ़िल्म 1920 में भी एक शानदार गाने पर थिरकेंगी. इससे पहले क्रेज़ी 4 में किए अपने आइटम नंबर के लिए वे ऋतिक रोशन से तारीफ़ पा चुकी हैं. कमाल है राखी. आपकी तो निकल पड़ी. *************************************************************** कंगना के ख़िलाफ़ मामला अब बात करते हैं हॉट कंगना रानावत की. जी हाँ, कंगना को अपनी एक ग़लती की वजह से चर्चा में रहना पड़ा. कंगना रानावत के ख़िलाफ़ उनके ड्राइवर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
कंगना के ड्राइवर ने पिटाई करने और जान से मारने की धमकी का मामला वर्सोवा पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया है. ड्राइवर का कहना है कि फिल्म 'फ़ैशन' की शूटिंग पर जाते समय कंगना ने उनकी पिटाई की. उसके बाद कंगना की बहन ने भी ड्राइवर को फ़ोन पर जान से मारने की धमकी दी. पुलिस ने कंगना के ख़िलाफ़ मारपीट और जान से मारने की धमकी का मामला दर्ज किया है. लगता है कंगना के दिमाग़ से उनकी फ़िल्मों का बुख़ार अभी तक नहीं उतरा है. तभी तो असल ज़िंदगी में भी वो ऐसा तरीक़ा अपनाने से बाज नहीं आ रही हैं. *************************************************************** लेने के देने.... बेचारे शाइनी आहूजा को ईशा दओल के अभिनय की क्लास लेना महंगा साबित हुआ.
दरअसल हुआ यूं कि फ़िल्म 'हाईजैक' की शूटिंग के दौरान ईशा का ध्यान शूटिंग पर नहीं लग रहा था जिससे सीन ओके नहीं हो पा रहा था. यह देखकर शाइनी ईशा के पास पहुँचे और उन्हें अभिनय का पाठ पढ़ाने लगे. भला पंजाबी कुड़ी भी कहाँ चुप रहने वाली थी. एक तो उनका अभिनय सही नहीं हो पा रहा था और उस पर से शाइनी का ज्ञान. बस ईशा भड़क ही उठीं. उन्होंने शाइनी को अपने काम से मतलब रखने को कह दिया. शाइनी जी, ज्ञान उसी को देना चाहिए जो लेना चाहे नहीं तो लेने के देने भी पड़ सकते हैं. *************************************************************** गृह प्रवेश में देरी
प्रियंका चोपड़ा का नया घर बनकर तैयार है, लेकिन उनके पास गृह प्रवेश का समय नहीं. फ़ुरसत मिलते ही प्रियंका अपने नए घर में जाने के लिए बेकरार हैं. हाल ही में उनकी फ़िल्म लव-2050 का फ़र्स्ट लुक मीडिया के सामने पेश किया गया. इस मौक़े पर बेहद ख़ुश होते हुए प्रियंका ने कहा कि वो जुलाई में मियामी से लौट कर ही अपने नए घर में रहेंगी. भई वाह प्रियंका जी, आपको नया घर मुबारक हो. |
इससे जुड़ी ख़बरें रोलिंग को आते थे आत्महत्या के ख़याल24 मार्च, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस अब फ़ैशन जगत के भीतर की कहानी24 मार्च, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस आशुतोष गोवारीकर के साथ एक मुलाक़ात23 मार्च, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस सुर कहीं, लय कहीं और ताल का पता नहीं 22 मार्च, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस अफ़ग़ानिस्तान ने चुना पहला 'आइडल'21 मार्च, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस साढ़े छह करोड़ में बिकी हुसैन की पेंटिंग21 मार्च, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'सेंसर बोर्ड का निर्णय अंतिम होना चाहिए'19 मार्च, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस भंसाली के फ़्रांसीसी ऑपेरा ने लुभाया20 मार्च, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||