|
रोलिंग को आते थे आत्महत्या के ख़याल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
हैरी पॉटर की लेखिका जेके रोलिंग ने स्वीकार किया है कि उनकी पहली शादी टूटने के बाद जब वे अवसाद से जूझ रही थीं तब उनके दिमाग़ में आत्महत्या के ख़याल आते थे. उन्होंने कहा कि उनकी बेटी के प्रति उनके प्यार की वजह से ही उन्हें अपनी उम्र के दूसरे दशक में अवसाद से बाहर निकलने के लिए मदद लेनी पड़ी. उन्होंने एडिनबर्ग विश्वविद्यालय के छात्रों की पत्रिका से कहा, "हम यहाँ आत्महत्या के ख़यालों की बात कर रहे हैं लेकिन इसका अर्थ यह नहीं है कि मैं बहुत दयनीय हालात में थी." 42 वर्षीय रोलिंग ने कहा कि उस वक़्त मिली सलाह उनके लिए बहुमूल्य थी. पत्रिका के अदील आमिनी से साक्षात्कार में उन्होंने कहा, "मैं निश्चित तौर पर बहुत छोटी उम्र से अवसाद की ओर बढ़ रही थी." सलाह ने बचाया उन्होंने कहा, "तब उम्र के दूसरे दशक के मध्य में मेरी परिस्थितियाँ बहुत ख़राब थीं और मैं एक तरह से गर्त में थी."
उनके अनुसार, "वह बात जिसने मुझे सच्चाई का सामना करने पर मजबूर किया कि मैं स्वस्थ नहीं हूँ, शायद मेरी बेटी थी." उन्होंने कहा, "अपने डॉक्टर के छुट्टी पर जाने पर मैंने दूसरे डॉक्टर की सलाह ली. डॉक्टर ने कहा कि जब कभी तुम तनाव महसूस करो तो यहाँ आकर नर्स से बात करो." उनके अनुसार, "लेकिन दो सप्ताह के बाद मेरी अपनी डॉक्टर का फ़ोन आया और उन्होंने मेरे पिछले दिनों के बारे में पता किया जब वह नहीं थी. तब मैं उनसे सलाह लेने लगी." उन्होंने कहा, "उन्होंने मुझे वाकई बचा लिया." कोई शर्म नहीं उन्होंने कहा, "इसके बाद मुझे उन्हें जो सलाह मिली उसने उन्हें अवसाद से बाहर आने में बहुत मदद की." उनके अनुसार, "मज़ेदार बात है कि अवसाद में रहने की वजह से मुझे कभी भी शर्म महसूस नहीं हुई." उन्होंने कहा, "मैं समझती हूँ कि इस मुद्दे पर मैं बिलकुल बेशर्म हूँ, क्योंकि इसमें शर्म करने की क्या बात है." उन्होंने अवसाद में रहने वाले लोगों से अपील की है कि वे डॉक्टर के पास जाएँ और मदद लें. उन्होंने कहा, "मैं वाकई बहुत बुरे समय से गुज़री हूँ और मुझे इस बात का गर्व है कि अब मैं इससे बाहर आ चुकी हूँ." | इससे जुड़ी ख़बरें हैरी पॉटर पर संदर्भ ग्रंथ का विरोध29 फ़रवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस धूम मचाने फिर आएगा हैरी पॉटर?30 दिसंबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस रोलिंग की परियों की कहानियाँ पूरी02 नवंबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस हैरी पॉटर के उपन्यास ने सारे रिकॉर्ड तोड़े23 जुलाई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस हैरी पॉटर की आख़िरी किताब बाज़ार में21 जुलाई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस हैरी पॉटर के प्रशंसकों में ज़बरदस्त दीवानगी20 जुलाई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'हैरी पॉटर' ने अमरीका में रिकॉर्ड तोड़ा12 जुलाई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस हैरी पॉटर की नई फ़िल्म सिनेमाघरों में11 जुलाई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||