BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 24 मार्च, 2008 को 10:16 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
रोलिंग को आते थे आत्महत्या के ख़याल
रोलिंग
रोलिंग की सलाह है कि अवसाद में रहने वाले लोग डॉक्टर के पास जाएं और मदद लें
हैरी पॉटर की लेखिका जेके रोलिंग ने स्वीकार किया है कि उनकी पहली शादी टूटने के बाद जब वे अवसाद से जूझ रही थीं तब उनके दिमाग़ में आत्महत्या के ख़याल आते थे.

उन्होंने कहा कि उनकी बेटी के प्रति उनके प्यार की वजह से ही उन्हें अपनी उम्र के दूसरे दशक में अवसाद से बाहर निकलने के लिए मदद लेनी पड़ी.

उन्होंने एडिनबर्ग विश्वविद्यालय के छात्रों की पत्रिका से कहा, "हम यहाँ आत्महत्या के ख़यालों की बात कर रहे हैं लेकिन इसका अर्थ यह नहीं है कि मैं बहुत दयनीय हालात में थी."

42 वर्षीय रोलिंग ने कहा कि उस वक़्त मिली सलाह उनके लिए बहुमूल्य थी.

पत्रिका के अदील आमिनी से साक्षात्कार में उन्होंने कहा, "मैं निश्चित तौर पर बहुत छोटी उम्र से अवसाद की ओर बढ़ रही थी."

सलाह ने बचाया

उन्होंने कहा, "तब उम्र के दूसरे दशक के मध्य में मेरी परिस्थितियाँ बहुत ख़राब थीं और मैं एक तरह से गर्त में थी."

रोलिंग
रोलिंग इस समय दुनिया की सफलतम लेखकों में से एक हैं

उनके अनुसार, "वह बात जिसने मुझे सच्चाई का सामना करने पर मजबूर किया कि मैं स्वस्थ नहीं हूँ, शायद मेरी बेटी थी."

उन्होंने कहा, "अपने डॉक्टर के छुट्टी पर जाने पर मैंने दूसरे डॉक्टर की सलाह ली. डॉक्टर ने कहा कि जब कभी तुम तनाव महसूस करो तो यहाँ आकर नर्स से बात करो."

उनके अनुसार, "लेकिन दो सप्ताह के बाद मेरी अपनी डॉक्टर का फ़ोन आया और उन्होंने मेरे पिछले दिनों के बारे में पता किया जब वह नहीं थी. तब मैं उनसे सलाह लेने लगी."

उन्होंने कहा, "उन्होंने मुझे वाकई बचा लिया."

कोई शर्म नहीं

उन्होंने कहा, "इसके बाद मुझे उन्हें जो सलाह मिली उसने उन्हें अवसाद से बाहर आने में बहुत मदद की."

उनके अनुसार, "मज़ेदार बात है कि अवसाद में रहने की वजह से मुझे कभी भी शर्म महसूस नहीं हुई."

उन्होंने कहा, "मैं समझती हूँ कि इस मुद्दे पर मैं बिलकुल बेशर्म हूँ, क्योंकि इसमें शर्म करने की क्या बात है."

उन्होंने अवसाद में रहने वाले लोगों से अपील की है कि वे डॉक्टर के पास जाएँ और मदद लें.

उन्होंने कहा, "मैं वाकई बहुत बुरे समय से गुज़री हूँ और मुझे इस बात का गर्व है कि अब मैं इससे बाहर आ चुकी हूँ."

इससे जुड़ी ख़बरें
हैरी पॉटर पर संदर्भ ग्रंथ का विरोध
29 फ़रवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
धूम मचाने फिर आएगा हैरी पॉटर?
30 दिसंबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
रोलिंग की परियों की कहानियाँ पूरी
02 नवंबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
हैरी पॉटर के उपन्यास ने सारे रिकॉर्ड तोड़े
23 जुलाई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
हैरी पॉटर की आख़िरी किताब बाज़ार में
21 जुलाई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'हैरी पॉटर' ने अमरीका में रिकॉर्ड तोड़ा
12 जुलाई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
हैरी पॉटर की नई फ़िल्म सिनेमाघरों में
11 जुलाई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>