BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 20 मार्च, 2008 को 17:13 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
शाहरुख़ और सोनम साथ-साथ?

दीपिका पादुकोण
दीपिका इस समय कई फ़िल्मों में काम कर रही हैं
अगर कुछ ख़बरों पर भरोसा किया जाए तो कहा जा सकता है कि शाहरुख़ लगातार अपने से कम उम्र की अभिनेत्रियों के साथ काम कर रहे हैं.

इस तरह की ख़बरें हैं कि आदित्य चोपड़ा की आने वाली फ़िल्म रब ने बना दी जोड़ी में शाहरुख़ ख़ान की हीरोईन होंगी- सोनम कपूर. हालाँकि सोनम इन ख़बरों को ग़लत बता रही हैं.

सोनम कहती हैं- मैं अन्य अभिनेत्रियों की तरह आदित्य चोपड़ा से मिली हूँ और यशराज फ़िल्म्स के साथ काम करना चाहती हूँ.

लेकिन जहाँ तक मेरी जानकारी है सोनम को इस फ़िल्म के बारे में फ़िलहाल चुप रहने को कहा गया है. अन्यथा पता नहीं ये भूमिका किसे मिल जाए....शायद दीपिका को.

***************************************************************

ऐश्वर्या का भाव आसमान पर

जोधा अकबर के हिट होने के बाद पूर्व विश्व सुंदरी और बच्चन परिवार की बहु ऐश्वर्या राय सफलता की नई सीढ़ियाँ चढ़ रही हैं.

ऐश्वर्या फ़िल्म रोबोट में काम करेंगी

ऐश्वर्या राय का भाव कितना बढ़ गया है, इसका अंदाज़ा आप इसी से लगा सकते हैं कि मणिरत्नम की फ़िल्म रोबोट के लिए उन्हें चार करोड़ से ज़्यादा की राशि मिली है.

भारत में किसी भी अभिनेत्री को पहले इतनी बड़ी फ़ीस नहीं मिली थी. अगर इसकी तुलना पहले की सुपर स्टार अभिनेत्रियों हेमा मालिनी या श्रीदेवी से करें, तो ये दोनों अभिनेत्रियाँ ऐश्वर्या के मुक़ाबले कहीं नहीं टिकती.

ऐश्वर्या रोबोट के लिए मिली रिकॉर्ड फ़ीस पर चर्चा करना नहीं चाहती. ख़ासकर ऐसे समय जब उनके पति अभिषेक बच्चन तरुण मनसुखानी की फ़िल्म दोस्ताना की शूटिंग के लिए मियामी रवाना हो रहे हैं.

जी हाँ, पहले दोस्ताना के लिए निर्माता करण जौहर ने ऐश्वर्या से ही संपर्क किया था लेकिन ऐश्वर्या ने वो फ़िल्म ठुकरा दी थी और ये भूमिका प्रियंका चोपड़ा को मिल गई. इसे कहते हैं म्यूज़िकल चेयर्स.

***************************************************************

करीना की कलरफूल कहानी

करीना ने इस सप्ताह अपने पसंदीदा हीरो सलमान ख़ान के साथ शूटिंग शुरू कर दी है. फ़िल्म का नाम है मैं और मिसेज खन्ना. मैंने मज़ाक में करीना से पूछा कि वो कौन सी भूमिका कर रही हैं- मैं या मिसेज खन्ना की.

करीना सलमान के साथ काम करके ख़ुश हैं

करीनी इस फ़िल्म में काम करके काफ़ी उत्साहित हैं. वे सलमान ख़ान के साथ क्योंकि की थी. करीना ने कहा- फ़िल्म क्योंकि में सलमान के साथ काम का अच्छा रिश्ता बन गया.

उन्होंने कहा कि क्योंकि एक अलग क़िस्म की फ़िल्म थी और रोमांस भी अजीब था. करीना का कहना है कि मैं और मिसेज खन्ना में उनकी काफ़ी रोमांटिक भूमिका है.

लग रहा है कि इस समय करीना के दिमाग़ में सिर्फ़ रोमांस ही चल रहा है.

***************************************************************

टकराव रफ़ा-दफ़ा

सैफ़ के साथ फ़िल्म कर रही हैं प्रियंका

सैफ़ अली ख़ान इस समय बैंकॉक में करीना की तगड़ी प्रतिद्वंद्वी प्रियंका चोपड़ा के साथ एक विज्ञापन की शूटिंग कर रहे हैं. लेकिन अब करीना प्रियंका के ख़िलाफ़ नहीं हैं.

दोनों के बीच प्रतिद्वंद्विता फ़िल्म ऐतराज़ की शूटिंग के दौरान बढ़ी थी. जब प्रियंका की भूमिका को लोगों ने ज़्यादा पसंद किया.

बाद में एक स्टेज़ शो के दौरान प्रियंका और करीना के बीच तू-तू मैं-मैं भी हुई.

करीना ने तो यहाँ कह दिया कि प्रियंका अभिनेत्री हैं ही नहीं. लेकिन योग से अपना मन शांत कर रही और प्यार से ख़ुश करीना ने पिछला सब कुछ भुला दिया है.

करीना ने सैफ़ को फ़रहान अख़्तर की अगली फ़िल्म वॉयस फ़्रॉम द स्काई में प्रियंका के साथ काम करने की इजाज़त भी दे दी है.

आजकल किसकी आवाज़ सुन रही हैं करीना....

***************************************************************

नील के साथ बिपाशा

अब नील नितिन मुकेश के साथ काम करेंगी बिपाशा

ये क्या हो रहा है....30 साल की अभिनेत्रियाँ कम उम्र के हीरो के साथ जोड़ी बनाकर आ रही हैं. रणबीर कपूर के साथ एक फ़िल्म कर रहीं बिपाशा बसु ने अब नील नितिन मुकेश के साथ नई फ़िल्म साइन की है.

जहाँगीर सुरती की फ़िल्म फ़्रीज़ के हीरो नील नितिन मुकेश सिर्फ़ 25 साल के हैं. सबसे रोचक बात ये है कि पहले इस फ़िल्म का प्रस्ताव रणबीर कपूर को मिला था.

नील अपने और बिपाशा के उम्र के अंतर पर बात करने में शर्मा जाते हैं. लेकिन वे बताते हैं- जॉन अब्राहम मेरे अच्छे मित्र बन गए हैं और उन्होंने बिपाशा से अनुरोध किया था कि वे यह फ़िल्म कर लें.

भाई प्यार हो तो ऐसा....

***************************************************************

अब दीपिका के लिए दरियादिली

आजकल अक्षय कुमार की फ़िल्म चाँदनी चौक टू चाइना की शूटिंग बैंकॉक में चल रही है. और वहाँ मौजूद हैं अपने अक्षय कुमार.

दीपिका के लिए सिफ़ारिश कर रहे हैं अक्षय

इस फ़िल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण काम कर रही हैं. प्रियंका और कटरीना की सिफ़ारिश फ़िल्मकारों के करने के लिए चर्चित अक्षय कुमार अब दीपिका की सिफ़ारिश कर रहे हैं.

प्रियंका की सिफ़ारिश करने के मामले में तो अक्षय कुमार को अपनी बीवी ट्विंकल से फटकार मिली. लेकिन अब अक्षय कुमार निर्माताओं के सामने दीपिका का नाम रख रहे हैं.

वैसे आजकल रणबीर कपूर और दीपिका का प्रेम संबंधों की ख़ूब चर्चा है और दबे ज़ुबान में दोनों इस बात को स्वीकार भी कर रहे हैं.

भूतनाथ ख़ुश हुए
भूतनाथ बने अमिताभ अपने निर्देशक के कौशल से बहुत प्रभावित हैं.
तनुजा चंद्रापूरब-पश्चिम का मेल
तनुजा चंद्रा की फ़िल्म होप एंड ए लिटिल शुगर के बनने के पीछे दिलचस्प कहानी है.
दीपिका पादुकोणबेवफ़ा नहीं हैं दीपिका
दीपिका का एक क्रिकेटर से प्रेम प्रसंग इतिहास की बात हो गई है.....लेकिन क्यों.
किरण कुमारबातचीत: किरण कुमार
मशहूर फ़िल्म और टीवी अभिनेता किरण कुमार से ख़ास बातचीत.
आमिर और शाहरुख़ ख़ाननंबर गेम में आमिर
आमिर ख़ान के ताज़ा बयान से ये बहस तेज़ हुई कि कौन है नंबर वन.
ख़ुदा के लिए फ़िल्म का पोस्टरभारत में प्रदर्शन होगा
पाकिस्तान की फ़िल्म 'ख़ुदा के लिए' अब भारतीय दर्शक भी देख पाएँगे.
रणबीर कपूरबचना ऐ हसीनो...
गीत से आपको ऋषि कपूर की याद आती होगी पर तैयार रहिए रणबीर के लिए.
इससे जुड़ी ख़बरें
'सेंसर बोर्ड का निर्णय अंतिम होना चाहिए'
19 मार्च, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
मधुबाला की याद में डाक टिकट
19 मार्च, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
नहीं रुकेगी हुसैन के चित्रों की नीलामी
19 मार्च, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
पाकिस्तानी ज़मीन पर तारे.. नहीं
18 मार्च, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
बुढ़ापे में भी बांके का बांकपन कायम
18 मार्च, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
भूतनाथ बहुत ख़ुश हैं निर्देशक से
17 मार्च, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>