|
नहीं रुकेगी हुसैन के चित्रों की नीलामी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कलाकृतियों की नीलामी करने वाली संस्था क्रिस्टी के न्यूयॉर्क कार्यालय ने मशहूर भारतीय चित्रकार मकबूल फ़िदा हुसैन की पेंटिंग्स की नीलामी रोकने से इंकार कर दिया है. क्रिस्टी को एक पत्र भेजकर भारतीय-अमरीकी बुद्धिजीवी फ़ोरम ने चेतावनी दी थी कि अगर एमएफ़ हुसैन के चित्रों की नीलामी वापस नहीं ली गई तो वह प्रदर्शन करेगा. 2006 में एमएफ़ हुसैन ने एक हिंदू देवी का नग्न चित्र बनाया था और कुछ संगठनों के विरोध के बाद माफ़ी मांगी थी. हिंदूवादी संगठनों का कहना था कि हुसैन ने हिंदू देवी-देवताओं के अपमानजनक और अश्लील चित्र बनाए हैं. क्रिस्टी को लिखे पत्र में भारतीय-अमरीकी बुद्धिजीवी फ़ोरम के अध्यक्ष नारायण कटारिया ने कहा है कि 20 मार्च होने वाली हुसैन के चित्रों की नीलामी रोकी नहीं गई तो उनका संगठन प्रदर्शन करेगा. पत्र में कटारिया ने कहा है कि मक़बूल फ़िदा हुसैन ने भारत में हिंदू देवी-देवताओं के 'अपमानजनक' चित्र बनाकर काफ़ी बदनामी कमाई है. क्रिस्टी के एक प्रवक्ता ने पत्र मिलने की पुष्टी की है. प्रवक्ता के अनुसार उनका नीलामी रोकने का कोई कार्यक्रम नहीं है. क्रिस्टी को उम्मीद है कि हुसैन की कुछ पेंटिंग्स 48 लाख रुपए से भी अधिक में बिकेंगी. पिछले साल मुंबई पुलिस ने हुसैन की संपत्ति को ज़ब्त करने की कार्रवाई शुरू की थी. यह कार्रवाई उनके ख़िलाफ़ दायर अश्लीलता के एक मामले की सुनवाई में हाज़िर न होने पर शुरू की गई थी. मक़बूल फ़िदा हुसैन अब मध्य एशिया के किसी देश में बसने के बारे में सोच रहे हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें हुसैन के कैनवास से एक और फ़िल्म 02 अप्रैल, 2004 | मनोरंजन एक्सप्रेस हुसैन की 100 तस्वीरों के 100 करोड़10 सितंबर, 2004 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'न मैने भारत छोड़ा है, न भारत ने मुझे'12 जुलाई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'मुग़ले आज़म' को रंगों में ढालेंगे हुसैन22 अगस्त, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'लता नहीं सुब्बालक्ष्मी महानतम गायिका' 28 अक्तूबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||