BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 17 मार्च, 2008 को 16:39 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भूतनाथ बहुत ख़ुश हैं निर्देशक से

रवि चोपड़ा की फ़िल्म भूतनाथ में अमिताभ बच्चन का लुक लोगों के सामने पेश किया गया. बिग बी भूतनाथ के रूप में मीडिया के सामने ख़ुद पेश हुए.

इस मौके पर उन्होंने मीडिया के कई खट्टे-मीठे सवालों के जवाब दिए. बच्चन साब इस फिल्म में एक भूत का किरदार निभा रहे हैं.

एक बात जो इस मौके पर खास देखने को मिली वो ये कि उन्होंने इस फिल्म के निर्देशक विवेक शर्मा की जमकर तारीफ़ की.

विवेक इससे पहले शाहरुख की कंपनी से जुड़े रहे हैं और भूतनाथ उनकी एक डाइरेक्टर की हैसियत से पहली फिल्म है.

**********************************************

अपने बस का नहीं है...

शाहरुख़ ख़ान के सिक्स पैक ऐब्स ने आजकल बॉलीवुड के अभिनेताओं में 'सिक्स पैक एब्स' बनाने की होड़ लगा दी है. मगर फ़रदीन ख़ान के लिए यह एक मुसीबत बन गई.

सिक्स पैक का शौक़

दरअसल फिल्म 'एसिड फैक्ट्री' के लिए निर्माता संजय गुप्ता चाहते थे कि फरदीन 'सिक्स पैक एब्स' में अपना गठीले शरीर को पर्दे पर दिखाएं. लेकिन लाड़-प्यार और शानो-शौकत से पले फरदीन खान के लिए फिल्म 'एसिड फैक्ट्री ' मुसीबत का कारण बन गई है.

दरअसल हुआ यह कि बेचारे फरदीन को एक फिटनेस ट्रेनर के हवाले कर दिया गया. इसके बाद फरदीन की 'सिक्स पैक एब्स' बनाने की ट्रेनिंग शुरु तो हो गई, मगर बहुत जल्द ही उनकी हिम्मत ने जवाब दे दिया.

जब फरदीन के न आने का कारण पूछा गया तो पता चला कि 'सिक्स पैक एब्स' बनाने के चक्कर में वे बीमार पड़ गए हैं.

****************************************************

ये नज़दीकियाँ

दीपिका पादुकोण की नज़दीकियां अब धीरे-धीरे कपूर ख़ानदान से बढ़ रही हैं. हाल ही में जब अपने पसंदीदा अभिनेता ऋषि कपूर से मिलीं तो उनके लिए यह दोहरी खुशी का मौक़ा था.

रनबीर कपूर
रनबीर और दीपिका के इश्क़ की चर्चा ज़ोर पर है

वह ऋषि कपूर के बेटे रणबीर कपूर की गर्लफ्रेंड की हैसियत से उनसे मिल रहीं थीं. इन दिनों दीपिका की नज़दीकियाँ रणबीर कपूर से काफी बढ़ी हैं.

दीपिका के अनुसार बचपन से ही वह ऋषि कपूर की प्रशंसक रही हैं. उन्होंने कई बार कर्ज़ और कभी-कभी जैसी फिल्में देखी हैं.

**************************************************

हम साथ-साथ हैं

भले ही मीडिया में कटरीना और सलमान के रिश्ता टूटने की अटकलें ज़ोर पर हैं लेकिन आजकल वे एक के बाद एक फिल्म धड़ाधड़ साइन करने में व्यस्त हैं.

धड़ाधड़ फ़िल्में साइन कर रही हैं कैटरीना

दिलचस्प बात तो यह है कि इन फिल्मों में वह युवा अभिनेताओं के साथ अभिनय करती दिखेंगी.

पिछले साल उनकी दो फिल्में वेलकम और नमस्ते लंदन बॉक्स आफिस पर बड़ी हिट रही हैं इसीलिए उनके पास ढेर सारे नए प्रस्ताव आ रहे हैं.

एक तरफ कटरीना जहाँ रनबीर कपूर के साथ राजकुमार संतोषी की फिल्म में नजर आएंगी, वहीं नील मुकेश के साथ भी एक फिल्म करेंगी.

************************************************

एक लोकप्रिय जोड़ी की वापसी

फिल्म निर्देशक फरहान अख़्तर और बॉलीवुड में छोटे नवाब कहे जाने वाले अभिनेता सैफ़ अली खान की जोड़ी एक बार फिर लोगों का मनोरंजन करेगी.

सैफ़ अली ख़ान
फ़रहान के निर्देशन में फिर काम करेंगे सैफ़

फिल्म 'दिल चाहता है' की जबरदस्त सफलता के बाद कई सालों पहली बार फ़रहान की फिल्म में सैफ़ नज़र आएँगे. दरअसल, फ़रहान की फ़िल्म 'वॉयस फ्रॉम द स्काइ' में सैफ़ मुख्य भूमिका निभाएँगे.

'दिल चाहता है' में सैफ़ की भूमिका की तारीफ तो लोगों ने की थी लेकिन देखने वाली बात होगी कि क्या ये जोड़ी फिर से वो करिश्मा दोबारा दिखा पाएगी.

************************************************

माँ ख़ुश नहीं हैं

सुनने में आया है कि बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री करीना कपूर की मां बबीता कपूर को सैफ़ और करीना का रिश्ता पसंद नहीं है.

करीना की माँ रिश्ते से नाख़ुश बताई जा रही हैं

सैफ और करीना का प्यार फिल्म 'टशन' की शूटिंग के दौरान परवान चढ़ा. इसी दौरान करीना ने शाहिद को अपनी जिंदगी से बाहर कर दिया.

शायद बबीता नहीं चाहती कि उनकी बेबो उम्रदराज सैफ को अपना जीवनसाथी बनाए. इस बात को लेकर सैफ़ और करीना काफी परेशान हैं.

अब तो हालत ये हो गई है कि सैफ़ के बारे में पूछे जाने पर करीना टालने की कोशिश करने लगती हैं.

बॉलीवुडबॉलीवुड की पाठशाला
ब्रिटेन में पहला बॉलीवुड एक्टिंग स्कूल जल्द खुलने जा रहा है.
सोनियासोनिया पर फ़िल्म
जग मूंदड़ा ने कहा सोनिया पर फ़िल्म चुनाव बाद बनाने पर विचार हो सकता है.
संजय दत्त और मान्यताआवेदन वापस
संजू और मान्यता ने गोवा में विवाह के पंजीकरण का आवेदन वापस लिया.
शाहरूख़'सिक्स पैक' के बाद
शाहरुख़ अब एक फ़िल्म में स्पाइडर मैन की भूमिका अदा करेंगे.
मरियन कोटियारऑस्कर की घोषणा
अस्सीवें ऑस्कर पुरस्कार समारोह में 'नो कंट्री फ़ॉर ओल्ड मेन' का जलवा.
तारे ज़मीं पर'तारे ज़मीं पर' की धूम
फ़िल्मफेयर पुरस्कारों में 'तारे ज़मीं पर' को सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म ठहराया गया.
शाहरुख़ बेस्ट एक्टर
शाहरुख़ ख़ान को बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला.
इससे जुड़ी ख़बरें
नंबरों के खेल में आमिर और शाहरुख़
13 मार्च, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
बीबीसी का अरबी टीवी चैनल
11 मार्च, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
रणबीर कहेंगे बचना ऐ हसीनो...
10 मार्च, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
महिलाओं को सलाम करता फ़िल्म फ़ेस्टिवल
06 मार्च, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
महिला प्रधान फ़िल्में घाटे का सौदा:विद्या
07 मार्च, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
परिवार का समर्थन सबसे ज़रूरी
06 मार्च, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
ब्रिटनी की संपत्ति उनके पिता के ही ज़िम्मे
07 मार्च, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>