|
ब्रिटनी की संपत्ति उनके पिता के ही ज़िम्मे | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका की लॉस एंजेल्स अदालत ने आदेश दिया है कि गायिका ब्रिटनी स्पीयर्स और उनकी संपत्ति की देखभाल अगले पांच महीनों तक उनके पिता जेम्स स्पीयर्स ही करेंगे. पहले अदालत ने ब्रिटनी के पिता जेम्स को 10 मार्च तक संपत्ति की देखभाल की ज़िम्मेदारी दी थी जिसे अब बढ़ा कर 31 जुलाई कर दिया गया है. पिछले माह फ़रवरी में जब ब्रिटनी को मनोचिकित्सा के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था तब अदालत ने जेम्स को उनकी पुत्री का ‘अस्थाई संरक्षक’ बनाया था. अमरीकी अदालत संरक्षक तब नियुक्त करती है जब कोई व्यक्ति अपनी देखभाल करने में समर्थ नहीं होता है. गायिका की पूरी संपत्ति क़रीब 10 करोड़ डॉलर की है. दिक्कतें स्पीयर्स की परेशानियां तब से बढ़ गईं हैं जब वर्ष 2006 में उनका अपने पति केविन फ़ेडरलाइन से तलाक़ हो गया था. और इसी साल फ़रवरी महीने की शुरुआत में उन्हें नशीले पदार्थ के सेवन और निजी समस्याओं की शिकायत के बाद मनेचिकित्सा के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. ब्रिटनी को हाल ही में क़रीब दो महीने में पहली बार अपने बच्चों से मिलने का आदेश दिया गया था जो अब तक अदालती आदेश के बाद उनके पूर्व पति केविन के पास ही रहते थे. केविन फ़ेडरलाइन के प्रवक्ता, इलियट मिंत्ज़ ने कहा है कि बच्चों से मिलवाने में ब्रिटनी के पिता का अहम योगदान रहा है. |
इससे जुड़ी ख़बरें ब्रिटनी स्पीयर्स बच्चों से मिल सकेंगी23 फ़रवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस ब्रिटनी फिर अस्पताल में01 फ़रवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस ब्रिटनी के बच्चों से मिलने पर रोक05 जनवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस ब्रिटनी के घर में पुलिस04 जनवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस काइली मिनोग की ड्रेस सबसे अच्छी10 जनवरी, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||