BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 06 मार्च, 2008 को 18:40 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
लंदन में बॉलीवुड स्कूल खोलने की तैयारी
जोधा अकबर
ब्रिटेन में बॉलीवुड फ़िल्में काफ़ी लोकप्रिय हैं
ब्रिटेन में पहला बॉलीवुड अभिनय स्कूल लंदन के ईलिंग इलाक़े में सितंबर से शुरू हो जाएगा.

ये स्कूल बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता अनुपम खेर के अभिनय स्कूल 'एक्टर प्रिपेयर्स' सहयोग से शुरू किया जा रहा है.

इसमें तीन महीने का अभिनय पाठ्यक्रम होगा जिसमें बॉलीवुड अभिनेता और फ़िल्म निर्माता अभिनय कला को सिखाएँगे.

अनुपम खेर का कहना था,'' मैं दुनियाभर में ऐसे स्कूल खोलना चाहता हूँ. डरबन और सिडनी में भी ऐसे एक्टिंग स्कूल खोले जाने की योजना तैयार की गई है.''

उनका कहना था कि ब्रितानी फ़िल्म ‘बेंड इट लाइक बेकम’ देखने के बाद उन्हें अनुभव हुआ कि ब्रिटिश एशियाई लड़कियाँ फ़ुटबॉल को बेहद पसंद करती हैं.

बॉलीवुड में दिलचस्पी

खेर का कहना था कि उन्हें लगा कि ब्रिटेन और भारतीय फ़िल्मों के बीच और गहरे संबंध स्थापित करने की संभावना है.

 मैं दुनियाभर में ऐसे स्कूल खोलना चाहता हूँ. डरबन और सिडनी में भी ऐसे एक्टिंग स्कूल के खोले जाने की योजना तैयार की गई है
अनुपम खेर

ये अभिनय स्कूल एक्टर प्रिपेयर्स, ईलिंग इंस्टीट्यूट ऑफ़ मीडिया और हीथ्रो सिटी पार्टनरशिप के सहयोग से खोला जा रहा है.

हीथ्रो सिटी पार्टनरशिप के प्रमुख एश वर्मा का कहना था,'' मैं स्थानीय ब्रितानी एशियाई लोगों के बॉलीवुड प्रेम को आगे बढ़ाना चाहता हूँ. इसकी मदद से नई दक्षता, नौकरियाँ और कारोबार के अवसर बढ़ाने में मदद मिलेगी.''

उनका कहना था,'' मौजूदा ग्लोबल दुनिया में देश आपस में अधिक जुड़े हैं. ब्रिटेन और भारत को सिनेमा के बारे में एक दूसरे की दिलचस्पी का इस्तेमाल करते हुए कुछ ऐसा करना चाहिए जिससे दोनों देशों का फायदा हो.''

'पढ़ा-लिखा कलाकार हूँ'
अनुपम खेर कहते हैं कि वे एक पढ़े-लिखे कलाकार हैं और अपना काम जानते हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
'मैं एक पढ़ा-लिखा कलाकार हूँ'
15 सितंबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस
वीडियो-टीवी भी सेंसर सर्टिफ़िकेट लें: खेर
28 जुलाई, 2004 | मनोरंजन एक्सप्रेस
अनुपम खेर से इस्तीफ़ा देने को कहा गया
13 अक्तूबर, 2004 | मनोरंजन एक्सप्रेस
अनुपम खेर का सुरजीत को क़ानूनी नोटिस
14 अक्तूबर, 2004 | मनोरंजन एक्सप्रेस
अनुपम खेर असंतुष्ट हैं?
23 जुलाई, 2002 | पहला पन्ना
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>