|
नंबरों के खेल में आमिर और शाहरुख़ | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री में ये बहस हमेशा से विवाद का विषय रहती है कि कौन सा फ़िल्म कलाकार नंबर वन है. कई कलाकार तो ये स्पष्ट भी कर चुके हैं कि वे इस नंबरों के खेल में यक़ीन ही नहीं करते. लेकिन आमिर ख़ान ने शाहरुख़ ख़ान के बारे में नया बयान देकर एक बार फिर इस बहस को हवा दे दी है कि क्या वाक़ई नंबरों की होड़ में बॉलीवुड के शीर्ष सितारे भी शामिल हैं? सैमसंग मोबाइल के ब्रांड एम्बैसडर बने आमिर ख़ान ने शाहरुख़ के बारे में सीधे टिप्पणी करते हुए कहा- मैं क्या कह सकता हूँ शाहरुख़ हमेशा नंबर दो रहना पसंद करते हैं. आमिर से जब ये पूछा गया कि उन्हें अगर शाहरुख़ का इंटरव्यू करना हो तो वे कौन सा सवाल पूछेंगे, इस पर आमिर ने कहा, "मैं शाहरुख़ से यह सवाल पूछूँगा कि आमिर के बाद दूसरे नंबर पर रहना कैसा लगता है." दरअसल शाहरुख़ सैमसंग की प्रतिद्वंद्वी कंपनी नोकिया का विज्ञापन करते हैं. अब आमिर ने ये बातें हल्के-फुल्के अंदाज़ में कहीं या फिर वे एक तीर से कई निशाने साधना चाहते थे, ये तो नहीं कहा जा सकता. लेकिन शाहरुख़ भी कहाँ पीछे रहने वाले थे. इंडियन प्रीमियर लीग में अपनी टीम कोलकाता नाइटराइडर्स को प्रोमोट करने में जी-जान से जुटे शाहरुख़ ने अपने ही अंदाज़ में इसका जवाब दिया. शाहरुख़ ने कहा, "आमिर मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं और अगर वे समझते हैं कि मैं उनके बाद नंबर दो हूँ तो ये भी मेरे लिए आदर की बात है." 'हम दोनों हैं अलग-अलग' उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी गौरी ने आमिर के बारे में हल्की-फुल्की टिप्पणी करने से मना किया है क्योंकि वे आमिर की बड़ी फ़ैन हैं, लेकिन वे इतना तो ज़रूर कहना चाहते हैं कि वे और आमिर एक दूसरे के विपरीत हैं. शाहरुख़ ने कहा, "आमिर प्रतिभावान और बुद्धिमान हैं लेकिन मैं एक सहज प्रकृति का व्यक्ति हूँ. जब मैं कुछ करता हूँ तो मैं शारीरिक रूप से ज़्यादा सोचता हूँ, जबकि आमिर अपना दिमाग़ लगाते हैं." आमिर के बारे में ये धारणा है कि वे काफ़ी सोच-विचार करके फ़िल्म करते हैं. जबकि शाहरुख़ की स्टार वैल्यू ज़्यादा मानी जाती है. पिछले साल शाहरुख़ ख़ान ने जहाँ चक दे इंडिया और ओम शांति ओम से इतिहास रचा. तो आमिर ख़ान ने अपनी पहली निर्देशित फ़िल्म तारे ज़मीं से सबकी वाह-वाही लूटी. साथ ही बॉक्स ऑफ़िस पर भी फ़िल्म ने सफलता के झंडे गाड़े. आमिर की आने वाली फ़िल्म ग़ज़नी के बारे में तो ये ख़बर आ रही है कि रिलीज़ होने से ही पहले ही इस फ़िल्म ने वितरण अधिकार, होम वीडियो राइट्स, सैटेलाइट राइट्स और ओवरसीज़ राइट्स में 90 करोड़ से ज़्यादा कमा चुकी है. जो एक रिकॉर्ड है. |
इससे जुड़ी ख़बरें फ़िल्मफेयर में 'तारे ज़मीं पर' की धूम23 फ़रवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस .....और पिघल गए 'लौह पुरुष'12 जनवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस शाहरुख़ ख़ान और करीना कपूर सर्वश्रेष्ठ11 जनवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस बॉलीवुड और नए साल का जश्न31 दिसंबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'सिक्स पैक' के बाद स्पाइडरमैन की तैयारी02 मार्च, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस शाहरुख़ फिर करेंगे आइटम सॉंग25 फ़रवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस शाहरूख़ की सेक्स अपील तो..10 फ़रवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस बर्लिन फ़िल्म फ़ेस्टिवल में छाए शाहरुख़09 फ़रवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||