BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 25 फ़रवरी, 2008 को 00:28 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
शाहरुख़ फिर करेंगे आइटम सॉंग

शाहरुख़
शाहरुख़ फ़िल्म काल में आइटम साँग कर चुके हैं
शाहरुख़ ख़ान आइटम नृत्य करने में भी पीछे नहीं है. वे पहले भी 'शक्ति- द पॉवर' में ऐश्वर्य के साथ 'इश्क़ कमीना' पर नृत्य कर चुके थे.

इसके बाद वे दिखाई दिए फ़िल्म 'काल' में.

अब एक बार फिर वे निर्माता राकेश रोशन की फ़िल्म 'क्रेजी 4' में आइटम सॉंग कर रहे हैं.

उन्होंने इस आइटम सॉंग में जान डालने के लिए कई प्रयोग भी किए हैं.

वैसे राकेश रोशन और शाहरुख़ का साथ काफ़ी पुराना है.

दोनों ने कोयला और करन अर्जुन जैसी बेहतरीन फिल्में दी हैं.

ये देखना ख़ासा मज़ेदार होगा कि राकेश रोशन को शाहरुख़ के इस शानदार डांस से कितना फ़ायदा पहुंच सकता है.

**********************************************

छोटे नवाब संग आएंगे रनबीर

रनवीर कपूर
संजय भंसाली की फ़िल्म सांवरिया में मुख्य भूमिका में थे रनवीर

सैफ़ अली ख़ान और रनबीर कपूर जल्द ही पर्दे पर साथ दिखाई दे सकते हैं.

अगर ऐसा हुआ तो 'छोटे नवाब' यानी सैफ़ अली ख़ान और कपूर ख़ानदान के नए सितारे रनबीर कपूर साजिद नाडियाडवाला की अगली फ़िल्म में अहम भूमिकाओं में दिख सकते हैं.

अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो इस फ़िल्म को निर्देशित करेंगे सिद्धार्थ राज आनंद.

इससे पहले यह अफ़वाह उड़ी थी कि इस फ़िल्म में सैफ़ और सलमान ख़ान होंगे लेकिन अब सैफ़ का नाम रनबीर कपूर के साथ जोड़ा जा रहा है.

अब सच्चाई क्या है इसके लिए तो इंतज़ार ही करना पड़ेगा.

**********************************************

हरफ़नमौला अक्षय

अक्षय इस साल कई एक्शन फ़िल्में कर रहे हैं

अक्षय कुमार ने भले ही पिछले कुछ सालों से कॉमेडी में झंडे गाड़े हों लेकिन उन्होंने अपनी पुरानी स्टंट मैन की छवि को भुलाया नहीं.

भले ही वे अभिनय की किसी भी शैली में जंचते हों पर जब बात स्टंट वाले दृश्यों की आती है तो वे कुछ ख़ास कर गुज़रते हैं.

हाल ही में अक्षय ने अपनी आने वाली फ़िल्म 'सिंह इज़ किंग' के एक स्टंट दृश्य की शूटिंग कर हलचल मचा दी.

फ़िल्म के एक दृश्य में उन्हें एक लिफ़्ट से दूसरे में कूदना था. कहने में तो यह आसन लगता है पर वास्तव में यह काफ़ी कठिन दृश्य था.

इसके लिए अक्षय को 100 फ़ीट की ऊंचाई पर चालू एक लिफ़्ट से दूसरे में कूदना था.

कलेजा मुंह को आने वाले इस दृश्य की शूटिंग अक्षय ने बिना किसी डुप्‍लीकेट के ही कर डाली. और तो और इस दौरान उन्होंने सुरक्षा के उपकरण भी नहीं लगाए.

दर्शक इस सीन को पर्दे पर देखकर ज़रूर रोमांचित हो जाएंगे.

मान गये खिलाड़ी कुमार, आप जो भी करते हैं पूरे दिल से करते हैं.

**********************************************

मिथुन बनेंगे वकील

मिथुन
मिथुन कई हिट फ़िल्में दे चुके हैं

सुभाष घई की निर्माणाधीन फ़िल्म ‘मैं युवराज’ में अब अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती का नाम भी जुड़ गया है.

उन्हें इस फ़िल्म में एक वकील के महत्वपूर्ण किरदार के लिए साइन किया गया है.

आजकल वह मुंबई के एक स्टूडियो में इसकी शूटिंग कर रहे हैं.

सूत्रों की माने तो मिथुन को यह फ़िल्म सलमान ख़ान की वजह से मिली है.

एक मुलाक़ात के दौरान सुभाष घई ने जब इस किरदार के बारे में सलमान से चर्चा की तो उन्होंने तुरंत मिथुन का नाम सुझाया.

घई को सलमान का सुझाव पसंद आया और उन्होंने मिथुन को अपनी फ़िल्म के लिए साइन कर लिया.

**********************************************

साकार हुआ सपना

राखी सावंत
राखी हमेशा विवादों में रहने के लिए जानी जाती हैं

बॉलीवुड की आइटम गर्ल राखी सावंत का सपना आखिरकार पूरा होने जा रहा है. जी हां वे अब 'यशराज फ़िल्म्स' के बैनर तले काम करने जा रही हैं.

इस फ़िल्म में राखी सावंत शाहिद कपूर और रानी मुखर्जी के साथ दिखाई पड़ेंगी. इस फ़िल्म के निर्देशक होंगे अनुराग सिंह.

दिलचस्प है कि इस फ़िल्म में राखी नौटंकी करने वाली एक डांसर की भूमिका में दिखेंगी.

अगर राखी की प्रतिभा से मोहित होकर राकेश रोशन ने राखी को 'क्रेज़ी 4' में लिया है तो अब 'यशराज फ़िल्म्स' भी राखी को अपनी अगली फ़िल्म में लेने को तैयार हैं.

कहना ग़लत नहीं होगा कि राखी के इन दिनों सितारे बुलंद हैं.

**********************************************

अभिषेक और ऐश साथ-साथ

अभिषेक और ऐश्वर्या
दोनों पहले भी साथ काम कर चुके हैं

कहा जा रहा है कि अभिषेक और ऐश्वर्या हिट फ़िल्म गुरू के बाद दोबारा मणिरत्नम की नई फ़िल्म में साथ-साथ पर्दे पर दिखेंगे.

यह फ़िल्म एक सच्ची प्रेम कहानी पर आधारित है.

इससे पहले अभिषेक ने मणिरत्नम के साथ युवा और गुरू फिल्मों में काम किया है.

गौरतलब है कि युवा फ़िल्म से अभिषेक को नई पहचान मिली थी और गुरू उनके जीवन की सबसे हिट फ़िल्मों में से एक है.

अगर सूत्रों की मानें तो मणिरत्‍‌नम की फ़िल्म की शूटिंग सितंबर में शुरू होगी.

इस फ़िल्म की कहानी जीवन की सच्ची घटनाओं से प्रेरित एक गहरे प्रेम संबंध पर आधारित है.

**********************************************

भेजा फ़्राई की अगली कड़ी

भेजा फ्राई
कम बजट की होने के बाद भी फ़िल्म ने ख़ूब कमाई की थी.

फ़िल्म 'भेजा फ़्राई' ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था. अब भेजा फ्राई के सीक्वेल की तैयारी चल रही है.

हाल ही में बीबीसी से बातचीत में इस फ़िल्म से चर्चा में आए अभिनेता विनय पाठक ने बताया, "हम इस फ़िल्म के सीक्वेल पर विचार कर रहे हैं. इसके लिए हम लगातार चर्चा कर रहे हैं.''

फ़िल्म के निर्देशक सागर बेलारी और अभिनेता रजत कपूर इस संबंध में विचार कर रहे हैं.

गौरतलब है कि इस फ़िल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. 'भेजा फ्राई' के सीक्वेल को लेकर भी लोगों की ऐसी ही उम्मीद है.

विनय पाठक इसके लिए काम में जुट गए हैं.

विनय तो फ़िल्म के लिए अपने वज़न को भी कम करने में जुट गए हैं. उन्होंने कहा कि इसके लिए वे इन दिनों प्राणायाम कर रहे हैं.

शाहरुख़ खानकेबीसी-2 में शाहरुख़
शाहरुख़ ख़ान जल्द ही 'केबीसी-द्वितीय' में नज़र आने वाले हैं.
अमिताभबड़े दिलवाले बिग बी
बिग बी ने दो बच्चियों की पढ़ाई-लिखाई का ख़र्चा उठाने का फ़ैसला किया.
ऐश्वर्या बच्चन एक नए रूप में ऐश्वर्या!
ऐश्वर्या फ़िल्म रोबोट में रजनीकांत के साथ मुख्य भूमिका निभाएँगी.
शिल्पाशिल्पा पर बनेगी फ़िल्म
बिग ब्रदर किस्से के बाद सनी देओल शिल्पा की ज़िंदगी पर फ़िल्म बनाएँगे.
सुष्मिता सेनआमिर के पदचिन्हों पर
इस तरह की ख़बरें हैं कि सुष्मिता सेन रानी लक्ष्मीबाई का निर्देशन करने जा रही हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
'जोधा-अकबर' पर मध्य प्रदेश में रोक
22 फ़रवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सल्लू मियां और किंग ख़ान साथ-साथ
11 फ़रवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
बर्लिन फ़िल्म फ़ेस्टिवल में छाए शाहरुख़
09 फ़रवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
नन्हा दर्शील देगा किंग खान को टक्कर
06 फ़रवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
शाहरुख का नया 'केबीसी'
03 फ़रवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
एक 'कम्पलीट' रोल में दिखेंगी मलाइका
29 जनवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
भारतीय फ़िल्मों से पाबंदी हटेगी!
24 जनवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>