BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 13 मार्च, 2008 को 16:15 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बेवफ़ा नहीं हैं दीपिका

दीपिका पादुकोण
दीपिका इस समय कई फ़िल्मों में काम कर रही हैं
फ़िल्म इंडस्ट्री के एक वर्ग का मानना है कि दीपिका पादुकोण को बिना बात ही ऐसी लड़की का दर्जा दिया जा रहा है जो अपने ब्वॉय फ़्रेंड्स को धोखा दे रही है.

दीपिका के क़रीबी सूत्रों का कहना है- वास्तव में दीपिका एक संस्कारी लड़की हैं और संस्कारी परिवार में पली बढ़ी हैं.

दीपिका के नज़दीकी लोगों का कहना है कि एक क्रिकेटर के साथ उनके रिश्ते ऑस्ट्रेलिया में बिगड़ गए क्योंकि वो क्रिकेटर दीपिका को धोखा दे रहा था.

इसके बाद दीपिका को रणबीर कपूर का सहारा मिला और इस समय दोनों अपने रिश्ते से काफ़ी ख़ुश हैं.

पिछले सप्ताह ही दीपिका चांदनी चौक टू चाइना की शूटिंग के बाद बैंकॉक से लौटी हैं और इस सप्ताह वे इसी फ़िल्म की शूटिंग के लिए अब चीन जा रही हैं. इस व्यस्तता के बीच उनके प्यार को थोड़ा इंतज़ार करना पड़ेगा.

*****************************************************************

रणबीर कपूर की अजब कहानी

साँवरिया के बाद रणबीर कपूर गजब कर रहे हैं. राज कुमार संतोषी के साथ उनकी नई फ़िल्म है अजब प्रेम की ग़ज़ब कहानी. रणबीर कपूर के पास निर्माताओं का ताँता लगा हुआ है.

फ़िलहाल बॉलीवुड के हॉट केक हैं रणबीर

इस समय ना कहने वाले सितारों में वे सबसे आगे हैं. उन्होंने राकेश मेहरा की दिल्ली 6 और ईरोज़ की बहुचर्चित फ़िल्म फ़्रीज़ से भी पल्ला झाड़ लिया था. अब ये फ़िल्म नील नीतिन मुकेश कर रहे हैं.

रणबीर का कहना है कि वे फ़िल्म साइन करने में कोई जल्दबाज़ी नहीं करना चाहते. रणबीर कहते हैं- मैं स्क्रिप्ट पढ़ रहा हूँ. लेकिन मैं सिर्फ़ पैसे के लिए हर प्रस्ताव को हाँ नहीं कर सकता. जब तक स्क्रिप्ट अपील नहीं करे, मैं कुछ नहीं कर सकता.

इस समय रणबीर सिर्फ़ दो फ़िल्में कर रहे हैं. इनमें पहली है यशराज फ़िल्म्स की बचना ऐ हसीनों और दूसरी है राज कुमार संतोषी की अजब प्रेम की ग़ज़ब कहानी.

बचना ऐ हसीनों में रणबीर के साथ हैं- बिपाशा बसु, मिनीषा लांबा और दीपिका पादुकोण जबकि राज कुमार संतोषी की फ़िल्म में उनका साथ दे रही हैं कटरीना कैफ़.

*****************************************************************

अजय-काजोल की हताशा

अजय देवगन इस फ़िल्म का निर्देशन भी कर रहे हैं

अभिषेक और ऐश्वर्या की फ़िल्म गुरु को देखने के लिए सिनेमाघरों में लोगों की भारी भीड़ जुटी थी.

अब इसी को आधार मानकर बॉलीवुड की एक और जोड़ी अजय देवगन और काजोल- ये मान रहे हैं कि उनकी फ़िल्म यू मी और हम में इसी तरह भीड़ जुटेगी.

बतौर निर्देशक अजय देवगन की ये पहली फ़िल्म है. इस फ़िल्म के प्रति लोगों की जिज्ञासा बढ़ाने के लिए अजय देवगन और काजोल ख़ूब हाथ-पाँव मार रहे हैं. मीडिया को भी पटाया जा रहा है.

अजय देवगन वही कलाकार हैं जो हम जैसे लोगों से हमेशा कहते रहे हैं कि वे इसकी कोई फ़िक्र नहीं करते कि मीडिया में उनके बारे में क्या लिखा जा रहा है.

*****************************************************************

ऐश्वर्या-अभिषेक की अमर कहानी

मणिरत्नम की फ़िल्म में साथ-साथ आ रहे हैं ऐश और अभिषेक

आशुतोष गोवारीकर हमेशा कहेंगे कि ऐश्वर्या उन्हें अमर चित्रकथा की राजकुमारियों की याद दिलाती हैं. राजकुमारी की भूमिका ऐश्वर्या में इतनी सहज लगती हैं कि पूछिए मत.

उन्होंने द लास्ट लिजन और जोधा अकबर में ऐसी ही भूमिका की थी और अब वे ताजमहल पर बनी फ़िल्म में मुमताज़ महल की भूमिका करने वाली हैं और उनके राजकुमार होंगे बेन किंग्सले.

फ़िलहाल ऐश्वर्या अपने रियल लाइफ़ राजकुमार की राजकुमारी की भूमिका पर अपना ध्यान केंद्रित किए हुए हैं.

मणिरत्नम पहली बार एक विशुद्ध प्रेम कहानी पर काम कर रहे हैं. राज कुमार संतोषी की रणबीर-कटरीना वाली फ़िल्म भी एक प्रेम कहानी ही हैं.

यही लग रहा है कि वर्ष 2008 हिंदी सिनेमा में रोमांस का साल होगा.

*****************************************************************

मुग़ल सल्तनत से उरुग्वे तक

ऋतिक की नई फ़िल्म है काइट्स

जोधा अकबर में अपनी भूमिका के लिए ऋतिक रोशन की जम कर पीठ ठोंकी जा रही है. लेकिन अब ऐतिहासिक पृष्ठभूमि से आधुनिक युग में क़दम रख रहे हैं.

उनकी नई फ़िल्म है काइट्स, जिसमें उनकी हीरोईन होंगी उरुग्वे की मॉडल बारबारा मोरी.

अपनी नई फ़िल्म के बारे में ऋतिक कहते हैं- मुग़ल युग से उरुग्वे तक की यात्रा अच्छी होगी...लेकिन एक एक्टर के लिए यही तो चुनौती होती है. आप जब चाहें कहीं भी जा सकते हैं...कभी मुग़लिया युग में तो कभी उरुग्वे में.

काइट्स के निर्माता होंगे राकेश रोशन और इसका निर्देशन करेंगे अनुराग बसु.

*****************************************************************

अनुराग का ग्राफ़

सुभाष घई की फ़िल्म ब्लैक एंड व्हाइट में शानदार अभिनय करने के बाद अनुराग सिन्हा को फ़िल्म इंडस्ट्री से काफ़ी समर्थन मिल रहा है.

अनुराग के अभिनय की तारीफ़ हो रही है

हालाँकि पिछला रिकॉर्ड देखें तो सुभाष घई की फ़िल्म से अपना करियर शुरू करने वालों की किस्मत अच्छी नहीं रही है. सौदागर के विवेक मुश्रान और परेदस के अपूर्व अग्निहोत्री इसका अच्छा उदाहरण हैं.

लेकिन इस साल के नवोदित सितारों में अनुराग सिन्हा को काफ़ी अहमियत दी जा रही है.

अनुराग के अलावा इस साल अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत कर रहे हैं- हैरी बवेजा के बेटे हरमन बवेजा और स्मिता पाटिल और राज बब्बर के बेटे प्रतीक.

(वरिष्ठ फ़िल्म पत्रकार सुभाष के झा का फ़िल्म कॉलम आपको कैसा लगा. आप हमें hindi.letters@bbc.co.uk पर अपनी राय भेज सकते हैं)

बॉलीवुडबॉलीवुड की पाठशाला
ब्रिटेन में पहला बॉलीवुड एक्टिंग स्कूल जल्द खुलने जा रहा है.
सोनियासोनिया पर फ़िल्म
जग मूंदड़ा ने कहा सोनिया पर फ़िल्म चुनाव बाद बनाने पर विचार हो सकता है.
संजय दत्त और मान्यताआवेदन वापस
संजू और मान्यता ने गोवा में विवाह के पंजीकरण का आवेदन वापस लिया.
शाहरूख़'सिक्स पैक' के बाद
शाहरुख़ अब एक फ़िल्म में स्पाइडर मैन की भूमिका अदा करेंगे.
मरियन कोटियारऑस्कर की घोषणा
अस्सीवें ऑस्कर पुरस्कार समारोह में 'नो कंट्री फ़ॉर ओल्ड मेन' का जलवा.
तारे ज़मीं पर'तारे ज़मीं पर' की धूम
फ़िल्मफेयर पुरस्कारों में 'तारे ज़मीं पर' को सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म ठहराया गया.
शाहरुख़ बेस्ट एक्टर
शाहरुख़ ख़ान को बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला.
इससे जुड़ी ख़बरें
नंबरों के खेल में आमिर और शाहरुख़
13 मार्च, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
बीबीसी का अरबी टीवी चैनल
11 मार्च, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
रणबीर कहेंगे बचना ऐ हसीनो...
10 मार्च, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
महिलाओं को सलाम करता फ़िल्म फ़ेस्टिवल
06 मार्च, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
महिला प्रधान फ़िल्में घाटे का सौदा:विद्या
07 मार्च, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
परिवार का समर्थन सबसे ज़रूरी
06 मार्च, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
ब्रिटनी की संपत्ति उनके पिता के ही ज़िम्मे
07 मार्च, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>