|
अब फ़ैशन जगत के भीतर की कहानी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ़िल्म निर्देशक मधुर भंडारकर की हर फ़िल्म प्रशंसकों और आलोचकों के बीच चर्चा का विषय रहती है. यथार्थवादी और समाज पर चोट करने वाली फ़िल्मों की इस कड़ी में उनकी आने वाली फ़िल्म 'फ़ैशन' को लेकर लोगों में काफ़ी उत्सुकता है. इस फ़िल्म में प्रियंका चोपड़ा की केंद्रीय भूमिका हैं. बीबीसी से हुई बातचीत में उन्होंने कहा, "मुझे ख़ुशी है कि फ़िल्म के रिलीज़ होने के पहले ही इस फ़िल्म को लेकर लोग उत्सुक हैं." हालांकि प्रियंका इस फ़िल्म के बारे में ज़्यादा कुछ बताने से इनकार करती हैं लेकिन वे कहती हैं, "यह फ़िल्म एक छोटे शहर से आने वाली एक लड़की की कहानी है जो मॉडल बनती है. चूँकि यह फ़िल्म फ़ैशन से जुड़ी हुई है इसलिए इस फ़िल्म के लिए मैंने फ़िज़िकल ट्रेंनिंग ली है." प्रियंका कहती हैं कि इस फ़िल्म में अपनी भूमिका के लिए उन्होंने अपना वज़न काफ़ी कम किया है. फ़ैशन जगत की सच्चाई इससे पहले मधुर भंडारकर ने 'चाँदनी बार', 'पेज थ्री', और 'कॉर्पोरेट' फ़िल्में बनाई हैं.
'चाँदनी बार' बार बालाओं की ज़िंदगी की त्रासदी की कहानी थी तो 'पेज थ्री' में उस संभ्रांत वर्ग की सच्चाई की पड़ताल की गई थी जो पेज थ्री में बने रहते हैं. इसी तरह 'कॉर्पोरेट' में कॉर्पोरेट जगत की जोड़तोड़ और असली दुनिया का ज़िक्र था. माना जा रहा है उनकी पहली फ़िल्मों की तरह इस फ़िल्म में दर्शकों को फ़ैशन जगत से जुड़ी हुई अंदरूनी सच्चाइयों से रू-ब-रू होने का मौका मिलेगा. इस फ़िल्म के साथ ही मधुर भंडारकार फ़िल्म निर्माण के क्षेत्र में भी अपना क़दम रख रहे हैं. यू टीवी के साथ मिल कर वे इस फ़िल्म का निर्माण कर रहे हैं. अपनी फ़िल्मों के ज़रिए एक बहस छेड़ने में सफल रहे मधुर भंडारकर की इस नई फ़िल्म का फिर इंतज़ार हो रहा है. | इससे जुड़ी ख़बरें प्रियंका चोपड़ा के साथ एक मुलाक़ात25 जनवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस ऐश्वर्या की रोबोट में मुख्य भूमिका27 जनवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस शाहरुख़ और सोनम साथ-साथ?20 मार्च, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस पेज-3 की संस्कृति और मधुर भंडारकर30 जुलाई, 2004 | मनोरंजन एक्सप्रेस पेज-थ्री: पर्दे के पीछे क्या है?07 फ़रवरी, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'पाँच साल बाद ऐक्टिंग छोड़ दूँगी'21 अक्तूबर, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'कॉर्पोरेट' को लेकर उत्साहित हैं भंडारकर22 जून, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||