|
करीना की कमसिन काया का राज़ | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अगर करीना इस समय ज़्यादा ही दुबली-पतली नज़र आ रही हैं तो इसकी वजह टशन में उनका रोल है न कि यह वजह कि वह विक्टोरिया बेकम के नक़्शे क़दम पर चल रही हैं. करीना का कहना है, "मुझे लगता है लोग मेरी तुलना विक्टोरिया बेकम से इस लिए करते हैं क्योंकि उनके पति डेविड बेकम और सैफ़ दोनों ने हम दोनों के नाम अपने हाथों पर गुदवा रखे हैं". "लेकिन मैं विक्टोरिया बेकम नहीं हूँ. मैं करीना कपूर हो कर ही ख़ुश हूँ". करीना अपने सारे दोस्तों से सैफ़ की रेस देखने की सिफ़ारिश कर रही हैं. हालाँकि वह न तो फ़िल्म के दिल्ली प्रीमियर में दिखाई दीं और न ही मुंबई के. *************************************************************** क्या यह जोड़ी बन पाएगी?
हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता विल स्मिथ ऐश्वर्या राय के साथ काम करने को बेताब हैं. उन्होंने कई बार इसकी कोशिश की लेकिन नाकाम रहे. पहले विल स्मिथ ने ऐश्वर्या से हिच में काम करने का प्रस्ताव किया लेकिन उस समय ऐश्वर्या के पास डेट्स नहीं थीं. फिर टुनाइट ही कम्स की बात चली लेकिन ऐश्वर्या अपने विवाह और फिर जोधा-अकबर की शूटिंग में व्यस्त थीं. हाल ही में उन्होंने विल स्मिथ की सेवेन पाउंड्स से भी इंकार किया क्योंकि उनकी दादी-सास तेजी बच्चन की हालत गंभीर थी. ऐसा नहीं है कि ऐश्वर्या राय बच्चन विल स्मिथ के साथ काम करने की इच्छुक नहीं हैं. लेकिन क्या करें, परिवार के प्रति जो फ़र्ज़ हैं वे भी तो निभाने हैं. अब उन्हें एक और स्क्रिप्ट दी गई है जिसमें वह विल स्मिथ के साथ काम कर सकती हैं. शायद इस बार क़िस्मत विल का साथ दे दे. *************************************************************** तीन-तीन फ़िल्में एक साथ
ट्रूली मैडली डीपली, दी टेलेंटेड मिस्टर रिप्ली और इंगलिश पेशेंट के निदेशक ऐंथनी मिंघेला की अधूरी फ़िल्म न्यूयॉर्क माई लव को पूरा करने का बीड़ा उठा चुके शेखर कपूर सिर्फ़ यही नहीं कर रहे हैं. वह वार्नर ब्रदर्स के लिए फ़िलिप रीव्स के फंतासी उपन्यास लार्कलाइट का निर्देशन भी करने जा रहे हैं. बीस करोड़ डॉलर की लागत से बनने वाली इस फ़िल्म से पहले शेखर अपनी हिंदी फ़िल्म पानी की शूटिंग भी पूरी करेंगे. पिछले चौदह साल में यह पहली हिंदी फ़िल्म है जिसके निर्देशन की ज़िम्मेदारी शेखर कपूर ने संभाली है. *************************************************************** हमशक्ल
महेश भट्ट जो सिनेमा बनाते हैं वह कहीं न कहीं वास्तविकता पर आधारित होता है. अपनी नई फ़िल्म जन्नत के लिए उन्होंने मैच फ़िक्सिंग जैसे जटिल विषय को चुना है. अपनी इस फ़िल्म में उन्होंने एक चरित्र बॉब वूल्मर पर आधारित रखा है और उसके लिए एसेक्स के एक कोच रिचर्ड बर्टन को चुना है जो वूल्मर के दोस्त भी रह चुके हैं. इसी फ़िल्म में एक भूमिका निभा रहे इमरान हाशमी का कहना है, "मैंने जब रिचर्ड को देखा तो कुर्सी से गिरते-गिरते बचा. रिचर्ड हूबहू वूल्मर की तरह नज़र आते हैं". *************************************************************** क़िस्मत पर भी छोड़ना पड़ता है
इमरान हाशमी अपनी हाल की फ़िल्मों का बॉक्स ऑफ़िस पर जो हाल हुआ है उससे विचलित नहीं हैं. उनका कहना है, "आप अपनी तरफ़ से पूरी मेहनत करते हैं तो फिर बाक़ी तक़दीर पर छोड़ देना चाहिए. मैंने आवारपन और गैंगस्टर दोनों के लिए बहुत मेहनत की. एक नहीं चली तो दूसरी ने अच्छा बिज़नेस किया". इमरान जन्नत में एक बुकी का रोल निभा रहे हैं. वैसे आपको यह बता दें कि उनको क्रिकेट में कोई दिलचस्पी नहीं है और वह यह बात स्वीकार भी करते हैं. ऐसे समय में जब आधा बॉलीवुड इंडियन प्रीमियर लीग से जुड़ा हुआ है, यह स्वीकार करना कोई बहुत अच्छी नज़र से नहीं देखा जाएगा. *************************************************************** हँसने-हँसाने के दिन
बॉलीवुड में एक बार फिर कॉमेडी फ़िल्मों का ज़ोर है. नए निर्देशक अश्विनी धीर की फ़िल्म '123' रिलीज़ होने ही वाली है और उसके बाद गणेश आचार्य की 'मनी है तो हनी है' की बारी है. इसी महीने शशि रंजन की 'धूमधड़ाका' भी सिनेमाघरों तक पहुँच रही है. इन्हीं गर्मियों में यशराज फ़िल्म्स की लंबे समय से प्रतीक्षित टशन भी अपेक्षित है जिसमें सैफ़ और करीना अपने रिश्तों का खुल्लमखुल्ला ऐलान करने के बाद पहली बार एक साथ आ रहे हैं. हालाँकि ख़बरें यह हैं कि टशन में करीना स्क्रीन पर अक्षय कुमार के साथ ज़्यादा समय तक नज़र आएँगी. कोई बात नहीं. सैफ़ और करीना की जोड़ी तो मीडिया की बदौलत लगातार नज़र आ ही जाता है. *************************************************************** घर की याद सताए
अक्षय खन्ना पिछले एक महीने से बैंकॉक में शूटिंग कर रहे हैं और इसलिए अपनी नई फ़िल्म रेस के प्रीमियर में शामिल नहीं हो सके. उन्होंने कहा, "मैं अपने क़रीबी दोस्त अनिल कपूर के प्रोडक्शन में बन रही शॉर्टकट के लिए अरशद वारसी और अमृता राव के साथ लगातार शूटिंग कर रहा हूँ. प्रीमियर पर कब जाता"? "लेकिन अब मैं घर आना चाहता हूँ. मुझे घर की याद सताने लगी है". |
इससे जुड़ी ख़बरें भंसाली के फ़्रांसीसी ऑपेरा ने लुभाया20 मार्च, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'सेंसर बोर्ड का निर्णय अंतिम होना चाहिए'19 मार्च, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस अफ़ग़ानिस्तान ने चुना पहला 'आइडल'21 मार्च, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस सुर कहीं, लय कहीं और ताल का पता नहीं 22 मार्च, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस सुपर स्टार बनने की रेस25 मार्च, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||