BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 09 अप्रैल, 2008 को 08:13 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सत्तर के दशक की फ़िल्म अब दिखेगी

दोस्ताना फ़िल्म का पोस्टर
फ़िल्म की शूटिंग 1976 में ही हुई थी लेकिन कई कारणों से इस बीच रिलीज़ नहीं को सकी

सिनेमा हॉलों में इस हफ़्ते सत्तर के दशक की ख़ुशबू बिखरेगी.

अमिताभ बच्चन और शत्रुघ्न सिन्हा की तीस वर्षों से लटकी 'यार मेरी ज़िंदगी' रिलीज़ हो रही है.

वैसे भी बिग-बी और शॉटगन को किसी फ़िल्म में साथ काम किए अर्सा बीत चुका है.

यह फ़िल्म 1976 में ही शूट की गई थी लेकिन किसी कारण उसे तब रिलीज़ नहीं किया जा सका था.

अब निर्देशक अशोक गुप्ता ने इस फ़िल्म को दर्शकों तक पहुंचाने का काम किया है.

तीन दशक पहले जब इस फ़िल्म की शूटिंग शुरू हुई थी तब अमिताभ बॉलीवुड में एकदम नए थे.

उस समय अमिताभ बच्चन की पहली फ़िल्म 'सात हिंदुस्तानी' और शत्रुघ्न सिन्हा की 'खिलौना' रिलीज़ ही हुई थी.

दूसरी कोशिश में पंद्रह साल

फ़िल्म के शुरुआती निर्देशक मुकुल दत्त इस इसे पूरा नहीं कर सके. बाद में इसे पूरा करने का बीड़ा उठाया निर्माता एके शर्मा और निर्देशक अशोक गुप्ता ने.

ख़त्म हुआ इंतज़ार...
 बीच में कई मुश्किलें हुईं जिसकी वजह से हम फ़िल्म को दर्शकों तक पहले नहीं पहुंचा सके लेकिन अब ये पूरी तरह से तैयार है और इस हफ्ते रिलीज़ की जा रही है
अशोक गुप्ता, फ़िल्म के निर्देशक

अशोक गुप्ता ने बीबीसी से बातचीत में बताया कि उन्होंने इस अधूरी फ़िल्म को पर्दे तक पहुँचाने का काम 1993 में हाथों में लिया.

वे कहते हैं, "बीच में कई मुश्किलें हुईं जिसकी वजह से हम फ़िल्म को दर्शकों तक पहले नहीं पहुँचा सके लेकिन अब ये पूरी तरह से तैयार है और इस हफ्ते रिलीज़ की जा रही है."

अशोक कहते हैं कि शत्रुघ्न सिन्हा ने बहुत सहयोग किया. फ़िल्म में उनका कुछ हिस्सा शूट नहीं हो सका था और जब हमने उनसे इसे पूरा करने का आग्रह किया तो वे तुरंत तैयार हो गए और इसके बदले पैसे भी नहीं लिए.

लेकिन गुप्ता अफ़सोस जताते हैं कि जब उन्होंने अमिताभ से संपर्क करने की कोशिश की तो उन्हें कोई जवाब नहीं मिला.

दोस्ताना के बाद...

शत्रुघ्न सिन्हा
अभिषेक की शादी में न्योता न मिलने से नाराज़ शत्रुघ्न ने अमिताभ की मिठाई लौटा दी थी

'यार मेरी ज़िंदगी' कहानी है दो दोस्तों की. इसमें अमिताभ बच्चन एक वकील और शत्रुघ्न सिन्हा एक अय्याश ज़मींदार की भूमिका में दिखाई देंगे.

अशोक गुप्ता को पूरी उम्मीद है कि ये फ़िल्म दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेगी.

इससे पहले 'दोस्ताना' में अमिताभ और शत्रुघ्न की जोड़ी सराही गई थी. लेकिन बाद में ये जोड़ी एक साथ नज़र नहीं आ सकी.

पिछले कुछ समय से इन दोनों के आपसी रिश्ते भी कुछ ख़ास नहीं रहे हैं.

यहाँ तक कि अभिषेक बच्चन की शादी में न्योता न मिलने ने नाराज़ शत्रुघ्न सिन्हा ने अमिताभ की भेजी मिठाई भी लौटा दी थी.

लंबे अंतराल के बाद अमिताभ बच्चन और शत्रुघ्न सिन्हा की जवानी के दिनों की इस फ़िल्म को पर्दे पर देखना दर्शकों के लिए भी दिलचस्प होगा.

अमिताभ बच्चनसियासत में हैं या नहीं?
अमिताभ बच्चन सियासत में न होने की एक्टिंग बखूबी कर लेते हैं.
अमिताभ बच्चन'अभी मैं थका नहीं हूँ'
अमिताभ बच्चन की अगले पाँच साल की योजना में भी काम ही काम है.
शत्रुघ्न सिन्हाएक मुलाक़ात
भाजपा नेता और फ़िल्म अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के साथ एक मुलाक़ात.
अभिषेक और ऐश्वर्यासोनिया को भी न्यौता..
कुछ समाचार चैनलों की मानें तो अभिषेक की शादी में सोनिया गांधी आमंत्रित हैं
इससे जुड़ी ख़बरें
बीबीसी टेक वन: चटपटी फ़िल्मी गपशप
02 अप्रैल, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
अमिताभ बच्चन की छोटे पर्दे पर वापसी
31 मार्च, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'निर्माता ने कहा गाओ, मैने गा दिया'
29 मार्च, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
होली, 'आरके' से 'प्रतीक्षा' तक
21 मार्च, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
टूटे से फिर ना जुड़े, जुड़े गाँठ पड़ जाए
06 मार्च, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
पर्दे का अमिताभ बनाम सचमुच का अमिताभ
10 अक्तूबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
एक सपने का सच हो जाना...
10 अक्तूबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
मैं 'ऐंग्री यंग मैन' नहीं: अमिताभ
12 सितंबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>