BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 29 मार्च, 2008 को 11:30 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'निर्माता ने कहा गाओ, मैने गा दिया'
अमिताभ बच्चन
फ़िल्म भूतनाथ के दो गानों में अमिताभ की आवाज़ सुनाई देगी
सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने बतौर अभिनेता तो अलग-अलग किरदारों में लोगों का दिल जीता ही है, कई बार उन्होंने अपनी गायकी से भी लोगों का भरपूर मनोरंजन किया है.

मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है, रंग बरसे....जैसे गानों में उनकी आवाज़ गूंजती रही है. अमिताभ ने अपने नई फ़िल्म भूतनाथ में भी गाने गाए हैं.

सुपस्टार अमिताभ बच्चन का कहना है कि ‘भूतनाथ’ में उन्होंने गाने इसलिए गाए, क्योंकि फ़िल्म निर्माता की यही इच्छा थी.

जल्द ही रिलीज़ होने जा रही फ़िल्म ‘भूतनाथ’ में वो दर्शकों को भूत बनकर डराएँगे.

‘डॉन’ और ‘लावारिस’ जैसी फ़िल्मों में अपनी आवाज़ का जलवा दिखा चुके अमिताभ यानी बिग बी ने भूतनाथ में दो गाने गाए हैं.

इसके अलावा अपनी एक और फ़िल्म ‘अलादीन’ में भी वो एक गाने में अपनी आवाज़ देंगे.

निर्माता की इच्छा

गायकी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “फ़िल्म निर्माता ने मुझसे गाने के लिए कहा और मैने गाया.”

यह पूछे जाने पर कि गाना गाकर उन्हें कैसा लग रहा है तो अमिताभ ने चुटकी लेते हुए कहा, “गाते-गाते मेरा गला बैठ गया है.”

इंटरनेशनल इंडियन फ़िल्म एकेडमी (आइफ़ा) के एक कार्यक्रम के दौरान संवाददाताओं से बातचीत में अमिताभ ने कहा कि जुलाई-अगस्त में वह पश्चिमी देशों में कार्यक्रम पेश करने की योजना बना रहे हैं.

अमिताभ आइफ़ा के ब्रांड अंबेसडर भी हैं. उन्होंने आइफ़ा 2008 पुरस्कारों के नामांकन के लिए पहला वोट डालकर वोटिंग प्रक्रिया की शुरुआत की.

पुरस्कारों के बारे में पूछे जाने पर बच्चन ने कहा, “दुनियाभर में अपनी फ़िल्में, संस्कृति और संस्कारों को ले जाने का यह शानदार तरीका है.”

अमिताभ ने कहा कि उन्होंने अभी तय नहीं किया है कि पुरस्कार वितरण समारोह में कार्यक्रम पेश करेंगे कि नहीं.

अमिताभ बच्चन'अभी मैं थका नहीं हूँ'
अमिताभ बच्चन की अगले पाँच साल की योजना में भी काम ही काम है.
अमिताभ बच्चन 'गीली मिट्टी जैसा हूँ'
अमिताभ बच्चन कहते हैं कि वे निर्देशक के हाथों में गीली मिट्टी की तरह हैं.
अमिताभ बच्चनछा गए 'बिग बी'
अमिताभ ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. एक्टिंग से नहीं बल्कि..
इससे जुड़ी ख़बरें
रणबीर कहेंगे बचना ऐ हसीनो...
10 मार्च, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
महिलाओं को सलाम करता फ़िल्म फ़ेस्टिवल
06 मार्च, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
महिला प्रधान फ़िल्में घाटे का सौदा:विद्या
07 मार्च, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>