|
बीबीसी टेक वन: चटपटी फ़िल्मी गपशप | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मनोरंजन की दुनिया से सप्ताह भर की चटपटी ख़बरें समेटे बीबीसी हिंदी एफ़एम का विशेष कार्यक्रम 'बीबीसी टेक वन'. बीबीसी टेक वन की प्रस्तुतकर्ता पूजा तिवारी इस अंक में बताएँगी भारत में इस सप्ताह रिलीज़ हो रही फ़िल्मों के बारे में और उनके साथ होंगे बीबीसी हिंदी के फ़िल्म क्रिटिक तरण आदर्श. तरण आदर्श के साथ आप जान सकते हैं पिछले सप्ताह रिलीज़ हुई फ़िल्म 'वन टू थ्री' का बॉक्स ऑफ़िस का हाल. भारत में इस सप्ताह रिलीज़ हो रही फ़िल्में हैं- निर्देशक पवन कौल की फ़िल्म 'भ्रम', पाकिस्तानी फ़िल्म 'ख़ुदा के लिए' और राहुल बोस के अभिनय वाली फ़िल्म 'शौर्य'. आप इस कार्यक्रम में जान सकते हैं कि फ़िल्म आलोचक तरण आदर्श का क्या आकलन है इन फ़िल्मों पर. बीबीसी टेक वन में अमिताभ बच्चन बताएँगे इंटरनेशनल इंडियन फ़िल्म एकेडमी या आईफ़ा के इस साल बैंकॉक में होने वाले कार्यक्रम के बारे में और साथ ही अमिताभ ख़ुद बताएँगे कि आने वाली फ़िल्म 'भूतनाथ' को प्रमोट करने के लिए वो क्या कर रहे हैं. साथ ही शाहरुख़ बताएँगे कि आईपीएल में कोलकाता टीम से जुड़ने के अलावा वह फ़िल्मों में क्या कर रहे हैं. और आप सुन सकते हैं कि अजय देवगन की साली तनीशा अजय के जन्मदिवस के मौक़े पर क्या कह रही हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें अमिताभ बच्चन की छोटे पर्दे पर वापसी 31 मार्च, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस आईपीएल में बात नहीं बनी तो....30 मार्च, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस करीना की कमसिन काया का राज़27 मार्च, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस सुपर स्टार बनने की रेस25 मार्च, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस मधुबाला की याद में डाक टिकट19 मार्च, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'फ़िल्म का बनना अरेंज्ड मैरिज के जैसा'16 मार्च, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||