|
आईपीएल में बात नहीं बनी तो.... | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ खान इनदिनों क्रिकेट की दुनिया में भी अपनी किस्मत आज़मा रहे हैं. हाल ही में उन्होंने भारतीय क्रिकेट लीग की कोलकाता टीम ख़रीदी है. शाहरुख़ खान कहते हैं कि वे इस पूरे प्रयोग को एक साल का समय देंगे और अगर आईपीएल उनके लिए कारगर साबित नहीं होती है तो वे फिर से अपने पुराने काम पर लौट जाएँगे यानी फ़ुल टाइम फ़िल्मों में काम. दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान एक टीवी चैनल से बातचीत में शाहरुख़ खान ने कहा, "आईपीएल फ़िलहाल फ़ायदे वाला बिज़नेस नहीं है. बाक़ी कॉरपोरेट घरानों की तरह मैं ज़्यादा देर टिक नहीं पाउंगा..इसलिए अगर एक साल में बात जमी नहीं तो मैं बैक टू बेसिक चला जाऊँगा, मैं फिर से फ़िल्में करूँगा." आईपीएल शाहरुख़ खान ने कोलकाता टीम का नाम कोलकाता नाइट राइडर्स रखा है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि वो बच्चे जो उनकी टीम के फ़ैन्स हैं वो दस साल बाद भी टीम के प्रशंसक रहेंगे. किंग खान ने कहा, "आशा करता हूँ कि जो बच्चे अब 12 साल के हैं और कोलकाता नाइट राइडर्स के फ़ैन है, वो 22 साल की उम्र में भी प्रशंसक बने रहें." भारत में शुरु हो रही इंडियन प्रीमियर लीग में हिस्सा लेने वाली टीमों की फ्रेंचाइज़ी के लिए जनवरी में बोलियां लगाईं गईं थी. शाहरुख़ खान ने 300 करोड़ रुपए में कोलकाता की टीम को खरीदा है. उनकी टीम के कप्तान हैं सौरभ गांगुली. ईशांत शर्मा, मुरली कार्तिक और आकाश चोपड़ा भी टीम के सदस्य हैं. फ़िल्म अभिनेत्री प्रीति ज़िंटा ने 304 करोड़ में चंडीगढ़ की टीम ख़रीदी है जबकि मुंबई की टीम मुकेश अंबानी के पास है( 447 करोड़). आईपीएल अप्रैल,2008 से शुरू होगी. इस दौरान हर सीज़न में 59 मैच खेले जाएँगे जिसमें से चार टीमें चुनी जाएँगी. ये चारों टीम सेमीफ़ाइनल में भिड़ेंगी और फिर दो टीमें फ़ाइनल में एक-दूसरे से खेलेंगी. | इससे जुड़ी ख़बरें 'क्रिकेटरों की नीलामी नहीं होनी चाहिए'23 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया सचिन बने 'मुंबई इंडियन्स' के कप्तान09 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया पोंटिंग आईपीएल को लेकर चिंतित14 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया बीसीसीआई ने निकाला बोतल का जिन्न21 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया शाहरुख़-अंबानी के पास अब क्रिकेट टीमें 24 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||