|
पोंटिंग आईपीएल को लेकर चिंतित | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग भारतीय प्रीमियर लीग (आईपीएल) को लेकर चिंतित हैं. उनकी चिंता इस बात को लेकर है कि आईपीएल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के शीर्ष खिलाड़ियों को लुभा रहा है. पोंटिंग को आशंका है कि इससे विश्व क्रिकेट को नुक़सान हो सकता है. उन्होंने यह भी सलाह दी है कि ट्वेन्टी-20 प्रतियोगिताओं को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के कार्यक्रम में भी शामिल करना चाहिए. पोंटिंग ने कहा, "अगर कोई खिलाड़ी अपने करियर के आख़िरी दौर में है और उसे 44 दिन खेलने का मौक़ा मिले, तो उसके लिए यह प्रस्ताव काफ़ी आकर्षक है." वैसे आईपीएल में खेलने वाले संभावित ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों में कप्तान रिकी पोंटिंग का भी नाम उछल रहा है. आईपीएल की ट्वेन्टी-20 प्रतियोगिता अप्रैल से शुरू हो रही है. लेकिन इसी समय ऑस्ट्रेलिया को पाकिस्तान का दौरा करना है. चिंता मौजूदा त्रिकोणीय सिरीज़ के बाद एडम गिलक्रिस्ट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं और माना जा रहा है कि आईपीएल में उनका खेलना तय है. हाल में आईपीएल ने 10 पाकिस्तानी खिलाड़ियों को भी साइन किया है. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग का मानना है कि आईपीएल से बहुत गंभीर ख़तरा नहीं है लेकिन ख़तरा कम भी नहीं. पोंटिंग ने कहा, "पाकिस्तान और अन्य देश जो कर रहे हैं, हम उस पर नियंत्रण नहीं कर सकते. लेकिन ऑस्ट्रेलिया में युवा और वरिष्ठ खिलाड़ियों के लिए अभी भी क्रिकेट की बुनियाद ठीक है. आप जब तक चाहें खेल सकते हैं." उन्होंने कहा कि कार्यक्रमों में कुछ ऐसा अंतर होना चाहिए जिससे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी आईपीएल में खेल सकें अन्यथा 33, 34 साल के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अलग होते जाएँगे. | इससे जुड़ी ख़बरें मुझे मेरी पेंशन लौटाओ:कपिल14 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया श्रीलंका ने आठ विकेट से जीत दर्ज की12 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया 'संशोधित लक्ष्य की वजह से हारे'12 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया विश्व क्रिकेट में वर्चस्व की ज़ुबानी जंग11 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया मेलबोर्न में ऑस्ट्रेलिया की मिट्टी पलीद10 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया 'प्रतिद्वंद्वी की नहीं अपनी क्षमता पर ध्यान'10 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया गिली पर अटकी किंग ख़ान की नज़र09 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया सिडनी में श्रीलंका की शर्मनाक शिकस्त08 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||