|
गिली पर अटकी किंग ख़ान की नज़र | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की इंडियन प्रीमियर लीग की टीमें हासिल करने वाले बॉलीवुड और उद्योग जगत के सितारों में अब स्टार खिलाड़ियों को अपनी-अपनी टीम में शामिल करने की होड़ शुरू हो गई है. बॉलीवुड स्टार शाहरुख़ ख़ान अपनी कोलकाता टीम में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एडम गिलक्रिस्ट को शामिल करने की कोशिशों में जुट गए हैं. गिलक्रिस्ट कुछ दिनों के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले हैं और शाहरुख़ उन्हें अपनी टीम की ओर से खेलते देखना चाहते हैं. ऑस्ट्रेलियाई अख़बार "हेराल्ड सन" ने ख़बर छापी है कि गिलक्रिस्ट को अपनी टीम में शामिल करने की ज़िम्मेदारी शाहरुख़ ने सौरभ गांगुली के कंधों पर डाली है. आईपीएल की कोलकाता टीम को शाहरुख़ ने 8.5 करोड़ अमरीकी डॉलर की बोली लगाकर ख़रीदा है और सौरभ इस टीम के कप्तान बनाए गए हैं. फटाफट क्रिकेट के रूप में जगह बना रही ट्वेन्टी-20 की सिरीज़ के साथ 18 अप्रैल को इंडियन प्रीमियर लीग मैदान में उतरेगी. टूर्नामेंट का पहला मैच बंगलौर में होगा जबकि फ़ाइनल मैच मुंबई में खेला जाएगा. शाहरुख़ की कोलकाता टीम को सिरीज़ के पहले मैच में उद्योपगति विजय माल्या की बंगलौर टीम से भिड़ना है. ढील मिले तो डील...! धमाकेदार बल्लेबाज़ गिलक्रिस्ट उन 11 ऑस्टेलियाई खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्होंने आईपीएल में खेलने की इच्छा जताई है.
लेकिन प्रायोजकों को लेकर आईपीएल और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के बीच विवाद खिंचने और मार्च-अप्रैल में ऑस्ट्रेलियाई टीम के पाकिस्तान दौरे के कारण हो सकता है कि सिर्फ़ गिलक्रिस्ट ही इस सिरीज़ में नज़र आएँ. वैसे तकनीकी रूप से गिलक्रिस्ट को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बाद दो साल तक किसी टीम के लिए खेलने की इजाज़त नहीं है लेकिन माना जा रहा है कि उन्हें इस नियम से राहत दे दी जाएगी. आईपीएल के अध्यक्ष ललित मोदी ने शुक्रवार को मुंबई में पत्रकारों से कहा, "गिलक्रिस्ट खेलेंगे. ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड से उन्हें इसके लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र मिल चुका है." "हेराल्ड सन" की ख़बर में यह भी कहा गया है कि गिलक्रिस्ट को कम से कम तीन लाख़ अमरीकी डॉलर मिल सकते हैं. अख़बार का कहना है कि अगर आईपीएल की टीमों के बीच स्टार खिलाड़ियों के लिए बोली लगी तो गिलक्रिस्ट दो से तीन गुना ज़्यादा रक़म पा सकते हैं जो साल भर के उनके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की कमाई से भी ज़्यादा होगी. | इससे जुड़ी ख़बरें युवा ब्रिगेड का मूलमंत्र: 'फ़ायर या रिटायर'04 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया ऑस्ट्रेलिया का मुक़ाबला विश्व चैंम्पियन से31 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया गिलक्रिस्ट ने की संन्यास की घोषणा26 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया शाहरुख़-अंबानी के पास अब क्रिकेट टीमें 24 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया वनडे टीम से सौरभ गांगुली की छुट्टी20 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया 'आईसीएल-आईपीएल में हो मुक़ाबला'15 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया पोलक और शोएब आईपीएल में शामिल16 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया मुरली-जयवर्धने आईपीएल से जुड़े01 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||