|
शाहरुख़-अंबानी के पास अब क्रिकेट टीमें | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बीसीसीआई की क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग के लिए शाहरूख़ ख़ान को कोलकाता, प्रीति ज़िंटा को चंडीगढ़ और मुकेश अंबानी को मुंबई की टीम आबंटित की गई हैं. इसके अलावा दिल्ली की टीम जीएमआर समूह, बंगलौर की टीम विजय माल्या, हैदराबाद की टीम डेक्कन क्रॉनिकल, जयपुर टीम बैंकर कंसोर्टियम और चेन्नई की टीम इंडिया सीमेंट को मिली है. आईपीएल के लिए आठ बड़े शहरों की टीमे बनाई गईं थीं जिनके लिए बोली लगाने की प्रक्रिया गुरूवार को मुंबई में हुई.
शाहरूख़ ख़ान की रेड चिलीज़ कंपनी ने आईपीएल की टीम के लिए साथ बोली लगाई थी. दरअसल भारत में शुरु हो रही इंडियन प्रीमियर लीग में हिस्सा लेने वाली टीमों की फ्रेंचाइज़ी के लिए बोलियां लगाईं गईं थी जिसमें भारत के कई बड़े औद्योगिक घरानों और शाहरूख़ ख़ान और प्रीति ज़िंटा समेत कईं चर्चित हस्तियों ने रूचि दिखाई थी. कुछ महीने पहले ज़ी टीवी समूह ने इंडियन क्रिकेट लीग (आईसीएल) नाम से नई क्रिकेट श्रृंखला शुरू करने का ऐलान किया था और कई हाई-प्रोफ़ाइल खिलाड़ियों को साइन किया था. फिर इंडियन क्रिकेट लीग की ही तर्ज पर बीसीसीआई ने भी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की घोषणा कर दी थी. बीसीसीआई ने आईपीएल में 30 लाख डॉलर की रकम इनाम के तौर पर रखी है. आईपीएल फ़ार्मेट आईपीएल अप्रैल, 2008 से शुरू होगी. इस दौरान हर सीज़न में 59 मैच खेले जाएँगे जिसमें से चार टीमें चुनी जाएँगी.
ये चारों टीम सेमीफ़ाइनल में भिड़ेंगी और फिर दो टीमें फ़ाइनल में एक-दूसरे से खेलेंगी. आईपीएल के सभी मैच बीसीसीआई के स्टेडियमों में खेले जाएँगे और हर टीम में 16 खिलाड़ी होंगे. आईपीएल के शुरूआती मैचों में आठ टीमें शामिल होंगी जिन्हें फ्रेंचाइज़ी का दर्जा हासिल होगा और वर्ष 2010 तक टीमों की संख्या बढ़ाकर दोगुनी करने की योजना है. हर फ्रेंचाइज़ी में 16 खिलाड़ियों की टीम होगी जिनमें स्थानीय युवा खिलाड़ी, भारतीय राष्ट्रीय टीम के सदस्य खिलाड़ी और नामी विदेशी पेशेवर खिलाड़ी शामिल होंगे. आईपीएल से जुड़ने वाले बड़े नामों में शॉन पोलक, शोएब अख़्तर, ग्राह्म स्मिथ, महेला जयवर्धने और डेनियल वेटोरी शामिल हैं. इसके साथ-साथ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) ने जयवर्धने और मुरलीधरन समेत श्रीलंका के आठ वर्तमान क्रिकेट खिलाड़ियों को साइन किया है. |
इससे जुड़ी ख़बरें 'किसी और से जुड़े तो नहीं मिलेंगे फ़ायदे'08 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया आईसीएल से नहीं जुड़ेंगे शोएब-अफ़रीदी 04 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया मुरली-जयवर्धने आईपीएल से जुड़े01 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया पोलक और शोएब आईपीएल में शामिल16 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया 'आईसीएल-आईपीएल में हो मुक़ाबला'15 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||