|
वनडे टीम से सौरभ गांगुली की छुट्टी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ऑस्ट्रेलिया में होने वाली आगामी त्रिकोणीय वनडे सिरीज़ और एक टवेन्टी-20 मैच के लिए 16 सदस्यीय टीम घोषित कर दी है. आश्चर्यजनक रूप से इसमें सौरभ गांगुली को जगह नहीं दी गई है. साथ ही राहुल द्रविड़ का नाम भी सूची से ग़ायब है. कप्तानी की ज़िम्मा महेंद्र सिंह धोनी ही संभालेंगे. फ़ॉर्म में चल रहे वीवीएस लक्ष्मण एक बार फिर वनडे टीम से बाहर हैं. जबकि वीरेंदर सहवाग और इरफ़ान पठान टीम में शामिल है. वरिष्ठ खिलाड़ियों की जगह उत्तर प्रदेश के युवा खिलाड़ी सुरेश रैना को टीम में शामिल किया गया है. इस बार रणजी ट्रॉफ़ी में उत्तर प्रदेश का प्रदर्शन काफ़ी अच्छा रहा है और उत्तर प्रदेश से दो और खिलाड़ी टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं-गेंदबाज़ प्रवीण कुमार और स्पिनर पीयूष चावला. पिछले साल अच्छे प्रदर्शन के बावजूद स्पिनर मुरली कार्तिक को नहीं लिया गया है. त्रिकोणीय सिरीज़ वहीं घायल होने के कारण टीम से बाहर हुए श्रीसंत ने फ़िटनस टेस्ट पास कर लिया है और उन्हें टीम में लिया गया है. जबकि ज़हीर खान अब भी चोटिल हैं. उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरा बीच में ही छोड़ भारत वापस आना पड़ा था. टेस्ट सिरीज़ में अच्छा प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज़ इशांत शर्मा वनडे टीम में भी लिए गए हैं. बल्लेबाज़ों में रॉबिन उथप्पा, गौतम गंभीर और रोहित शर्मा 16 सदस्यीय सूची में शामिल हैं. गौतम गंभीर का घरेलू मैचों में प्रदर्शन काफ़ी अचछा रहा है. रणजी ट्रॉफ़ी के फ़ाइनल और सेमीफ़ाइनल में उन्होंने लगातार दो शतक लगाए थे. एक दिवसीय सिरीज़ तीन फ़रवरी से शुरु हो रही है. इसमें भारत, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका की टीमें हिस्सा लेंगी. घोषित टीम- महेंद्र सिंह धोनी(कप्तान), युवराज सिंह( उप कप्तान), सचिन तेंदुलकर, वीरेंदर सहवाग, हरभजन सिंह, रॉबिन उथप्पा, गौतम गंभीर, इरफ़ान पठान, श्रीसंत, आरपी सिंह, इशांत शर्मा, रोहित शर्मा, सुरेश रैना, दिनेश कार्तिक, पीयूष चावला, प्रवीण कुमार | इससे जुड़ी ख़बरें ऑस्ट्रेलियाई सपना तोड़ भारत जीता19 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया 'सर्वोत्तम उपलब्धियों में से है जीत'19 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया टेस्ट रैंकिंग के टॉप-20 में गांगुली15 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया तीसरा मैच ड्रॉ, सिरीज़ पर भारत का क़ब्ज़ा12 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||