|
टेस्ट रैंकिंग के टॉप-20 में गांगुली | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के ख़िलाफ़ टेस्ट सिरीज़ में शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत के सौरभ गांगुली आईसीसी टेस्ट रैंकिंग के पहले 20 खिलाड़ियों में शामिल हो गए हैं. पिछले सात सालों में गांगुली पहली बार टॉप 20 में जगह बना पाए हैं. अब उनका 20वां स्थान है. इसके अलावा भारत के अनिल कुंबले गेंदबाज़ों की सूची में पाँचवें स्थान (657अंक) पर पहुँच गए हैं. उन्होंने सिरीज़ में 18 विकेट लिए थे. सौरभ गांगुली के लिए पाकिस्तान सिरीज़ बेहद सफल साबित हुई है. उन्होंने 89 की औसत से इस दौरान दो शतक और एक अर्धशतक लगाया. गांगुली टेस्ट सिरीज़ में मैन ऑफ़ द सिरीज़ चुने गए थे. मिस्बाह की छलांग बल्लेबाज़ों की सूची में भारत के सचिन तेंदुलकर(663 अंक) एक पायदान गिरकर 19वें नंबर पर आ गए हैं. ऑलराउंडर की सूची में भी भारत के इरफ़ान पठान ने भी छलांग लगाई है और वे छठे नंबर पर पहुँच गए हैं. पाकिस्तान के ख़िलाफ़ टेस्ट मैच में उन्होंने अपना पहला शतक लगाया था. भारत-पाक सिरीज़ में अच्छे प्रदर्शन का फ़ायदा पाकिस्तान के मिस्बाह उल हक़ को भी मिला है. जब सिरीज़ शुरू हुई तो वे 88वें स्थान पर थे लेकिन छह पारियों में 464 रन का विशाल स्कोर बनाने के बाद अब वे 25वीं पायदान पर हैं. टेस्ट रैंकिंग में बल्लेबाज़ों की सूची में संयुक्त रूप से टॉप पर हैं श्रीलंका के संगकारा और ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग. दोनों के 936 अंक हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें गेंदबाज़ी के लिए तैयार हूँ: पंकज सिंह13 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया ऑस्ट्रेलिया जाने वाली टीम में सहवाग 12 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया तीसरा मैच ड्रॉ, सिरीज़ पर भारत का क़ब्ज़ा12 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया मुरली ने वॉर्न का रिकॉर्ड तोड़ा03 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||