|
ऑस्ट्रेलिया जाने वाली टीम में सहवाग | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ टेस्ट शृंखला के लिए घोषित भारतीय टीम में आश्चर्यजनक रुप से सलामी बल्लेबाज़ वीरेंदर सहवाग को शामिल किया गया है. सहवाग को शामिल किए जाने पर आश्चर्य इसलिए जताया जा रहा है क्योंकि न तो वो फॉर्म में हैं और न ही 24 संभावित खिलाड़ियों की सूची में ही उनका नाम था. 16 सदस्यीय टीम के नए और युवा खिलाड़ियों में राजस्थान के तेज़ गेंदबाज़ पंकज सिंह और दिल्ली के इशांत शर्मा को भी टीम में स्थान मिला है. चयन समिति की बैठक के बाद टीम की घोषणा करते हुए बोर्ड के सचिव निरंजन शाह ने बताया कि घरेलू मैचों में पंकज के प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें टीम में जगह मिली है. पंकज ने पिछले 23 प्रथम श्रेणी मैचों में 73 विकेट लिए हैं. सहवाग को शामिल किए जाने के बारे में चयनकर्ताओं का कहना था कि गौतम गंभीर के चोटिल होने के कारण सहवाग को टीम में शामिल किया गया. पाकिस्तान के ख़िलाफ़ तीन मैचों की शृंखला में ख़राब प्रदर्शन के कारण आलोचनाओं का शिकार हो रहे विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक को भी टीम में जगह मिली है. टीम में पांच तेज़ गेंदबाज़ और दो स्पिन गेंदबाज़ हैं. तेज़ गेंदबाज़ मुनाफ़ पटेल, अजित अगरकर, स्पिन गेंदबाज़ मुरली कार्तिक, सलामी बल्लेबाज़ आकाश चोपड़ा और विकेटकीपर बल्लेबाज़ पार्थिव पटेल का नाम संभावितों की सूची में था लेकिन उन्हें टीम में स्थान नहीं मिल पाया. टीम इस प्रकार है- वसीम जाफर, वीरेंदर सहवाग, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, सौरभ गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण, युवराज सिंह, एमएस धोनी ( उपकप्तान), अनिल कुंबले ( कप्तान), हरभजन सिंह, ज़हीर खान, आरपी सिंह, पंकज सिंह, इशांत शर्मा और इरफ़ान पठान. | इससे जुड़ी ख़बरें पारी की शुरुआत के कई विकल्प हैं: द्रविड़20 अप्रैल, 2006 | खेल की दुनिया क्रिकेट कम खेली जानी चाहिए: सहवाग07 मई, 2006 | खेल की दुनिया सहवाग को मिली बीसीसीआई से चेतावनी09 मई, 2006 | खेल की दुनिया 'द्रविड़ चाहते थे, सहवाग टीम में रहें'03 मार्च, 2007 | खेल की दुनिया 'विश्व कप में खेलने का पूरा भरोसा था'10 मार्च, 2007 | खेल की दुनिया फिर सहवाग के बचाव में आए द्रविड़11 मार्च, 2007 | खेल की दुनिया आउट ऑफ़ कंट्रोल.....सहवाग14 मई, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||