|
मुरली ने वॉर्न का रिकॉर्ड तोड़ा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीलंकाई स्पिनर मुरलीधरन ने टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने के शेन वॉर्न के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. उन्होंने कॉलिंगवुड को 709वाँ शिकार बनाया. इंग्लैंड के ख़िलाफ़ अपने घरेलू मैदान कैंडी में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में रविवार को उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर शेन वॉर्न के 708 विकेटों के रिकॉर्ड की बराबरी की थी. सोमवार को मैच के तीसरे दिन की सुबह उन्होंने पॉल कॉलिंगवुड को क्लीन बोल्ड कर विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. मुरली का यह इंग्लैंड की पारी का पाँचवा विकेट था. मुरली ने 116 वें टेस्ट में ये उपलब्धि हासिल की है. उनके अब तक के 709 शिकारों में 154 बोल्ड, 310 कैच, 39 स्टंप और 135 एलबीडब्ल्यू शामिल हैं. इसके अलावा उन्होंने 40 बल्लेबाज़ों को विकेट के पीछे लपकवाया और तीस को ख़ुद अपनी ही गेंदों पर कैच किया है. एक बल्लेबाज़ को हिट विकेट कराना भी उनके नाम दर्ज है. मुरली ने इस टेस्ट मैच से अपने टेस्ट करियर का आगाज़ करने वाले रवि बोपारा को मुरलीधरन ने विकेटकीपर प्रसन्ना जयवर्धने के हाथों कैच करा कर 708 वां विकेट लिया था. इस मैच से पहले मुरली ने कहा था, “ अपने शहर में यह रिकार्ड तोड़ना मेरे लिए महत्वपूर्ण क्षण होगा, क्योंकि यहां मैं बड़ा हुआ हूं और अपने शुरूआती दिनों में क्रिकेट यहीं खेला है.” |
इससे जुड़ी ख़बरें वॉर्न के बाद मुरली के भी 600 विकेट10 मार्च, 2006 | खेल की दुनिया मुरलीधरन के आगे चारों खाने चित इंग्लैंड05 जून, 2006 | खेल की दुनिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वॉर्न के हज़ार विकेट03 जनवरी, 2007 | खेल की दुनिया मुरली को सबसे बड़ी उपलब्धि का इंतज़ार27 अप्रैल, 2007 | खेल की दुनिया 'सातवें आसमान' पर पहुँचे मुरलीधरन14 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया मुरलीधरन ट्वेन्टी 20 विश्व कप से बाहर30 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||