BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 03 दिसंबर, 2007 को 02:16 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मुरली ने वॉर्न का रिकॉर्ड तोड़ा
मुथैया मुरलीधरन
मुरलीधरन एक विकेट और लेते ही विश्व रिकॉर्ड कायम करेंगे
श्रीलंकाई स्पिनर मुरलीधरन ने टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने के शेन वॉर्न के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. उन्होंने कॉलिंगवुड को 709वाँ शिकार बनाया.

इंग्लैंड के ख़िलाफ़ अपने घरेलू मैदान कैंडी में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में रविवार को उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर शेन वॉर्न के 708 विकेटों के रिकॉर्ड की बराबरी की थी.

सोमवार को मैच के तीसरे दिन की सुबह उन्होंने पॉल कॉलिंगवुड को क्लीन बोल्ड कर विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

मुरली का यह इंग्लैंड की पारी का पाँचवा विकेट था.

मुरली ने 116 वें टेस्ट में ये उपलब्धि हासिल की है. उनके अब तक के 709 शिकारों में 154 बोल्ड, 310 कैच, 39 स्टंप और 135 एलबीडब्ल्यू शामिल हैं.

इसके अलावा उन्होंने 40 बल्लेबाज़ों को विकेट के पीछे लपकवाया और तीस को ख़ुद अपनी ही गेंदों पर कैच किया है. एक बल्लेबाज़ को हिट विकेट कराना भी उनके नाम दर्ज है.

मुरली ने इस टेस्ट मैच से अपने टेस्ट करियर का आगाज़ करने वाले रवि बोपारा को मुरलीधरन ने विकेटकीपर प्रसन्ना जयवर्धने के हाथों कैच करा कर 708 वां विकेट लिया था.

इस मैच से पहले मुरली ने कहा था, “ अपने शहर में यह रिकार्ड तोड़ना मेरे लिए महत्वपूर्ण क्षण होगा, क्योंकि यहां मैं बड़ा हुआ हूं और अपने शुरूआती दिनों में क्रिकेट यहीं खेला है.”

मुरलीधरनमुरली के 700 विकेट
श्रीलंका के स्टार स्पिनर मुरलीधरन ने टेस्ट क्रिकेट में 700 विकेट पूरे किए.
मुरलीधरनसपने मुरलीधरन के
मुरलीधरन का मानना है कि फ़ाइनल में जीत मिली तो सबसे बड़ी उपलब्धि होगी.
इससे जुड़ी ख़बरें
वॉर्न के बाद मुरली के भी 600 विकेट
10 मार्च, 2006 | खेल की दुनिया
'सातवें आसमान' पर पहुँचे मुरलीधरन
14 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>